गया ANMMCH में परिजनों से घुलमिल गई महिला और 6 महीने की बच्ची को लेकर ले भागी

6 hours ago

Last Updated:October 23, 2025, 13:14 IST

Gaya News : अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में एक बार फिर बच्ची चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है. 6 महीने की मासूम को एक अज्ञात महिला गोद में लेकर भाग गई जिससे अस्पताल में हड़कंप मच गया. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालकर जांच शुरू कर दी है और पुलिस जांच में जुटी है.

गया ANMMCH में परिजनों से घुलमिल गई महिला और 6 महीने की बच्ची को लेकर ले भागीगया मेडिकल कॉलेज से 6 महीने की बच्ची चोरी, पुलिस जांच जारी

गया. मगध के सबसे बड़े अस्पताल अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में बच्ची चोरी का एक और मामला सामने आया है. बच्ची की चोरी होने के बाद अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया. तुरंत पुलिस को बुलाया गया और अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया. सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि एक महिला 6 महीने की बच्ची को अपनी गोद में लिए हुए बाहर जा रही है. इस मामले में पीड़ित महिला के पति ने मगध मेडिकल थाना में अज्ञात महिला के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस महिला की पहचान करने में जुटी हुई है.

कैसे घटी घटना?

जानकारी के मुताबिक, परैया थाना क्षेत्र के पुनाकला गांव के रहने वाले सुदर्शन दास अपनी पत्नी खुशबू कुमारी और बच्ची के साथ मगध मेडिकल अस्पताल इलाज कराने पहुंचे थे. खुशबू कुमारी सिर में दर्द की शिकायत के कारण डॉक्टर से मिलने पहुंची थीं. जब डॉक्टर के चेंबर में खुशबू जाने लगीं तो उन्होंने अपनी 6 महीने की बच्ची को अपने पति सुदर्शन को सौंप दिया.

बच्ची से घुलमिल गई

सुदर्शन ने बच्ची को बगल में बैठी एक महिला को सौंप दिया जो बच्ची के साथ घुलमिल गई थी. थोड़ी देर तक वह बच्ची को खेलाने लगी. इस बीच, सुदर्शन भी मोबाइल पर बात करते हुए कुछ दूर तक चला गया. इसी दौरान वह महिला बच्ची को लेकर भाग गई. जब खुशबू ने अपने पति से बच्ची के बारे में पूछा, तो उसने बताया कि उसने एक महिला को बच्ची सौंप दी थी.

पुलिस की कार्रवाई

सीसीटीवी फुटेज में भी साफ दिख रहा है कि एक महिला बच्ची को गोद में लिए हुए अस्पताल से बाहर निकल रही है. फिलहाल पुलिस इस महिला का पता लगाने की कोशिश कर रही है.  पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी महिला की पहचान कर ली जाएगी और बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा.

Vijay jha

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...

और पढ़ें

First Published :

October 23, 2025, 13:14 IST

homebihar

गया ANMMCH में परिजनों से घुलमिल गई महिला और 6 महीने की बच्ची को लेकर ले भागी

Read Full Article at Source