रेप केस में आरोपी TDP नेता तातिका नारायण राव ने की खुदकुशी

6 hours ago

Last Updated:October 23, 2025, 13:06 IST

Andhra Pradesh Suicide: आंध्र प्रदेश के काकीनाडा जिले में एक नाबालिग के साथ रेप की कोशिश के आरोपी ने कोमाटी चेरुवु में कूदकर सुसाइड कर लिया.

रेप केस में आरोपी TDP नेता तातिका नारायण राव ने की खुदकुशीTDP नेता ने झील में कूदकर किया सुसाइड

Andhra Pradesh News: आंध्र प्रदेश से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के वरिष्ठ दलित नेता तातिका नारायण राव (60) ने कथित तौर पर सुसाइड कर लिया है. वे 13 साल की नाबालिग लड़की के साथ रेप की कोशिश के आरोपी थे. यह घटना बुधवार रात करीब 10:30 बजे तुनी शहर के बाहरी इलाके में कोमाटी चेरुवु के पास हुई जब पुलिस आरोपी नारायण राव को मजिस्ट्रेट के सामने पेश करने ले जा रही थी.

कहा जा रहा है कि आरोपी ने पुलिस से शौचालय ब्रेक के लिए रुकने को कहा और जब जीप रुकी, तो वह अचानक झील में कूद गया. पुलिस इसे सुसाइड का मामला मान रही है. इस बीच, पुलिस अधिकारियों ने रेप के आरोपी नारायण राव का शव झील से निकाल लिया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी नारायण राव को 13 साल की नाबालिग के साथ रेप की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया था.

शव झील से निकाल लिया गया है

सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद, बुधवार रात करीब 10 बजे उसे अदालत में पेश करने की प्रक्रिया के दौरान, उसने प्राकृतिक कॉल के लिए वाहन रोकने का अनुरोध किया, जिसके बाद एस्कॉर्ट वाहनों ने जीप को रोक दिया और भारी बारिश के कारण कांस्टेबल पेड़ के नीचे खड़े हो गए. इस बीच, अचानक वह झील में कूद गया, तुरंत कांस्टेबल भी उसे बचाने के लिए झील में कूद गए लेकिन झील बहुत बड़ी होने के कारण कांस्टेबल उसे ढूंढ नहीं पाए.

आज सुबह तलाशी अभियान फिर से शुरू किया गया ताकि यह पता लगाया जा सके कि आरोपी तालाब में डूब गया या भागने में सफल रहा. अब नारायण राव का शव झील से निकाल लिया गया है. 

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

October 23, 2025, 13:04 IST

homenation

रेप केस में आरोपी TDP नेता तातिका नारायण राव ने की खुदकुशी

Read Full Article at Source