Last Updated:September 01, 2025, 16:57 IST

कोलकाता. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सुप्रीमो ममता बनर्जी ने सोमवार को केंद्र सरकार पर भाजपा शासित राज्यों में बंगाली भाषी प्रवासी मज़दूरों पर कथित अत्याचारों के विरोध में बनाए गए स्टेज को हटाने के लिए भारतीय सेना का “दुरुपयोग” करने का आरोप लगाया. भारतीय सेना ने मध्य कोलकाता के मैदान इलाके में गांधी प्रतिमा के पास बनाए गए टीएमसी के मंच को हटाने का काम अपने हाथ में ले लिया.
मौके पर पहुंचीं बनर्जी ने पत्रकारों से कहा, “मैं सेना को दोष नहीं देती, लेकिन इसके पीछे भाजपा की बदले की राजनीति है. भाजपा की डबल इंजन वाली सरकार इसके लिए ज़िम्मेदार है. वे सेना का दुरुपयोग कर रहे हैं. यह अनैतिक और अलोकतांत्रिक है.” उन्होंने कहा कि सेना को स्टेज हटाने से पहले कोलकाता पुलिस से सलाह लेनी चाहिए थी. उन्होंने कहा, “वे मुझे बुला सकते थे और मैं कुछ ही मिनटों में मंच हटा देती.”
बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा, “मैं सेना को दोष नहीं देती, बस उनसे तटस्थ रहने और भाजपा के हाथों में न खेलने की अपील करती हूं.” एक रक्षा अधिकारी ने बताया कि भारतीय सेना (स्थानीय सैन्य प्राधिकरण, कोलकाता) सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार मैदान क्षेत्र में दो दिनों की अवधि के लिए कार्यक्रमों की अनुमति देती है.
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
Kolkata,West Bengal
First Published :
September 01, 2025, 16:57 IST