राहुल गांधी ने पटना में गिराया ‘हाइड्रोजन बम’... अब कहां होगा सियासी विस्फोट?

2 hours ago

Last Updated:September 01, 2025, 17:50 IST

Rahul Gandhi Hydrogen Bomb News: पटना के गांधी मैदान में राहुल गांधी ने बोला है कि 'बीजेपी वाले बहुत जल्द हाइड्रोजन बम' आ रहा है. बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी के इस बयान पर कड़ी प्रतिक्रया दी है.

राहुल गांधी ने पटना में गिराया ‘हाइड्रोजन बम’... अब कहां होगा सियासी विस्फोट?राहुल गांधी के हाइड्रोजन बम वाले बयान पर बवाल?

पटना. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पटना के गांधी मैदान में ऐसा बयान दिया है, जिसको लेकर बीजेपी ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है. पटना में सोमवार को वोटर अधिकार यात्रा के समापन भाषण में राहुल गांधी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. गांधी मैदान पहुंचने तक उन्होंने पत्रकारों को से कहा कि बिहार में क्या नारा चल रहा है आपको पता नहीं? यह बात तो चीन तक पहुंच गई है. लेकिन जब राहुल गांधी पटना के गांधी मैदान में मंच थामा तो भीड़ का का उत्साह देखकर दो कदम आगे बढ़कर ऐसी बात बोल दी, जिससे बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कड़ा एतराज दर्ज कराया. राहुल गांधी ने बीजेपी को आगामी विधानसभा चुनाव में ललकारते हुए भीड़े से पूछा, ‘आपने एटम बम का नाम सुना है? एटम बम से बड़ा हाइड्रोजन बम होता है. बीजेपी के लोगों तैयार हो जाओ, हाइड्रोजन बम आ रहा है. पूरे देश को आपकी सच्चाई पता लगने वाली है.’. राहुल गांधी के इस बयान पर बहस शुरू हो गई है.

राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ 17 अगस्त को सासाराम से शुरू हुई थी, जिसका मकसद चुनाव आयोग द्वारा बिहार में चल रही विशेष गहन संशोधन प्रक्रिया में कथित ‘वोट चोरी’ को उजागर करना था. 16 दिनों में यह यात्रा 25 जिलों के 110 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरी और महागठबंधन के नेताओं जैसे तेजस्वी यादव, मल्लिकार्जुन खड़गे, रवंत रेड्डी, स्टालिन जैसे दिग्गजों ने भाग लिया. राहुल ने दावा किया कि बीजेपी और चुनाव आयोग मिलकर 65 लाख से अधिक मतदाताओं को वोटर लिस्ट से हटाने की साजिश रच रहे हैं, जिसे वे ‘लोकतंत्र की चोरी’ करार दे रहे हैं. उन्होंने महाराष्ट्र और कर्नाटक के महादेवपुरा में कथित वोटर फ्रॉड का हवाला देते हुए कहा कि उनका ‘एटम बम’ पहले ही फट चुका है, और अब ‘हाइड्रोजन बम’ देश को बीजेपी की सच्चाई दिखाएगा.

राहुल गांधी का हाइड्रोजन बम गिरेगा या फुस्स होगा?

राहुल के इस बयान पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और सांसद रविशंकर प्रसाद ने तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी की बातें समझने में वक्त लगता है. उनका ‘एटम बम’ तो पटाखा भी नहीं था, अब हाइड्रोजन बम की बात कर रहे हैं’ प्रसाद ने राहुल के आरोपों को ‘गैर-जिम्मेदाराना’ बताते हुए दावा किया कि उनकी पटना रैली में भीड़ उत्तर प्रदेश के देवरिया से लाई गई थी. उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी और चुनाव आयोग निष्पक्षता से काम कर रहे हैं और राहुल का मकसद केवल बूथ कैप्चरिंग को फिर से जायज ठहराना है.

बीजेपी ने जवाबी हमला बोला

राहुल गांधी का यह बयान बिहार चुनाव 2025 को और रोमांचक बना रहा है. महागठबंधन, जिसमें कांग्रेस और आरजेडी शामिल हैं, वोटर लिस्ट में अनियमितताओं को बड़ा मुद्दा बनाने की कोशिश कर रहा है. सुप्रीम कोर्ट में इस मुद्दे पर सुनवाई चल रही है और राहुल का दावा है कि उनके पास ठोस सबूत हैं. दूसरी ओर, बीजेपी इसे विपक्ष की हताशा करार दे रही है. ऐसे में राहुल का ‘हाइड्रोजन बम’ अगर वाकई कोई बड़ा खुलासा साबित हुआ तो क्या यह बीजेपी के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है?

बिहार में राहुल गांधी के ‘वोटर अधिकर यात्रा’ में राहुल गांधी का यह बयान न केवल बीजेपी को निशाने पर ले रहा है, बल्कि कांग्रेस के जनाधार को भी बढ़ा सकता है. ऐसे में अभी तक आरजेडी जो बड़े भाई की भूमिका में हुआ करती थी, क्या इस बार के चुनाव में कांग्रेस बराबर की हिस्सेदारी हासिल कर लेगी?

रविशंकर सिंहचीफ रिपोर्टर

भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता की पढ़ाई करने वाले रविशंकर सिंह सहारा समय न्यूज चैनल, तहलका, पी-7 और लाइव इंडिया न्यूज चैनल के अलावा फर्स्टपोस्ट हिंदी डिजिटल साइट में भी काम कर चुके हैं. राजनीतिक खबरों के अलावा...और पढ़ें

भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता की पढ़ाई करने वाले रविशंकर सिंह सहारा समय न्यूज चैनल, तहलका, पी-7 और लाइव इंडिया न्यूज चैनल के अलावा फर्स्टपोस्ट हिंदी डिजिटल साइट में भी काम कर चुके हैं. राजनीतिक खबरों के अलावा...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

September 01, 2025, 17:50 IST

homenation

राहुल गांधी ने पटना में गिराया ‘हाइड्रोजन बम’... अब कहां होगा सियासी विस्फोट?

Read Full Article at Source