Baba Vanga Predictions: एशिया कप से पहले बाबा वेंगा और नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी से खौफ, वो हो सकता है जो अब तक ना हुआ

3 hours ago

Baba Venga Living Nostradamus Predictions 2025 News: बाबा वेंगा और नॉस्त्रेदमस दुनिया के 2 चर्चित भविष्यवक्ता माने जाते हैं. दोनों अब इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन उनकी कई भविष्यवाणियां जब-तब सुर्खियां बटोरती रहती हैं. बाबा वेंगा बुल्गारिया की नेत्रहीन महिला थीं. कहा जाता है कि वे अपनी अंतर्रदृष्टि की वजह से भविष्य में होने वाली घटनाओं के बारे में पहले ही भांप लेती थी. वहीं जीवित नास्त्रेदमस कहे जाने वाले एथोस सलोमे ने भी कई आश्चर्यजनक भविष्यवाणियां की हैं, जिनमें से कई सच साबित हो चुकी हैं. 

एशिया क्रिकेट कप के दौरान दिखेगा खौफ भरा नजारा!

अब दोनों भविष्यवक्ताओं ने एशिया क्रिकेट कप समेत आने वाले बड़े आयोजनों को लेकर ऐसी डराने वाली भविष्यवाणी की है, जिसने लोगों में सिहरन पैदा कर दी है. उन्होंने कहा कि बड़ी खेल प्रतियोगिता के दौरान कुछ ऐसा डरावना होने जा रहा है, जो आज तक कभी नहीं हुआ. इस घटना से लोग पूरी तरह ठिठक रह जाएंगे. उन्हें समझ नहीं आएगा कि वे जो कुछ सामने देख रहे हैं, वह पूरी तरह सच है या केवल उनका वहम है. इस वाकये के बाद करोड़ों लोग भ्रम की स्थिति में चले जाएंगे और दुनिया भर के बाजार धड़ाम हो जाएंगे. 

Add Zee News as a Preferred Source

पहली बार अपने टीवी पर एलियंस को लाइव देखेंगे करोड़ों लोग

बाबा वंगा और जीवित नास्त्रेदमस के मुताबिक, 2025 में मनुष्यों का सामना एलियन जीवन से होने जा रहा है. मानवों और एलियंस की यह मुलाकात एशिया क्रिकेट कप, ओलंपिक या फीफा कप के दौरान हो सकती है. जब पूरी दुनिया इन खेल आयोजनों को लाइव देख रही होगी, तभी वे अपने टीवी पर एलियंस को भी लाइव देखेंगे. यह इस बात का प्रमाण होगा कि इस ब्रह्मांड में हम अकेले जीव नहीं है और कई अन्य जीव भी यहां पर अपना अस्तित्व बनाए हुए हैं. 

धुंधला नहीं, एकदम साफ दिखेगा यूएफओ

बाबा वेंगा के मुताबिक, अबकी बार केवल धुंधला यूएफओ नहीं दिखेगा बल्कि एलियंस स्पष्ट रूप से नजर आएंगे. वहीं सलोमी की भविष्यवाणी के अनुसार, इस साल दुनिया की कई सरकारें और वैज्ञानिक एजेंसियां अपनी एलियंस पर हुई खोजों की सार्वजनिक घोषणा कर सकती हैं, जिससे दुनिया भर में कौतुहल बन जाएगा. 

यूएस कई फाइलों को कर सकता है सार्वजनिक

सलोमी ने भविष्यवाणी की है यूएस की सरकार इस साल अपनी यूएफओ से जुड़ी फाइलों को सार्वजनिक कर सकती है. साथ ही एलियंस के अस्तित्व से जुड़ी उन जानकारियों की डिटेल भी लोगों को दे सकती है, जो अब तक गोपनीय रखी गई थीं. दोनों का यह अनुमान है कि यह खोज विज्ञान, धर्म और दर्शन को हमेशा के लिए बदल देगी. जिससे मानव ब्रह्मांड में अपने स्थान पर पुनर्विचार करने को मजबूर हो जाएगा. 

हैरान कर देने वाली है बाबा की भविष्यवाणी

बाबा वंगा की यह भविष्यवाणी कि यह रहस्योद्घाटन किसी प्रमुख अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजन के साथ होगा, विशेष रूप से चौंकाने वाली है. असल में क्रिकेट टूर्नामेंट, ओलंपिक या फीफा विश्व कप जैसे आयोजन दुनिया भर में अरबों दर्शकों को आकर्षित करते हैं. इस दौरान अगर मानव को पहली बार एलियंस स्पष्ट रूप से दिखते हैं तो इसका असर विश्वव्यापी होगा और लोगों की चेतना को बदलकर रख देगा.

Read Full Article at Source