शादीशुदा लेडी टीचर BPSC शिक्षक से करना चाहती थी शादी, फिर करवा दिया मर्डर

4 hours ago

Last Updated:September 01, 2025, 16:31 IST

Darbhanga Teacher Murder: दरभंगा के सकतपुर थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मधुपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक और बीएलओ राजेश कुमार ठाकुर की गोली मारकर हत्या मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस ने ...और पढ़ें

शादीशुदा लेडी टीचर BPSC शिक्षक से करना चाहती थी शादी, फिर करवा दिया मर्डरबेनीपुर SDPO आशुतोष कुमार ने घटना की जानकारी साझा की.

दरभंगा. सकतपुर थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मधुपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेश कुमार ठाकुर की हत्या के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. शिक्षिका रुक्मणी कुमारी और उसके पति अभिलाष कुमार ने 50 हजार रुपये की सुपारी देकर राजेश की हत्या करवाई थी. दोनों को बौरवा, बहेड़ी से गिरफ्तार किया गया और उनको जेल भेज दिया गया है. बताया जाता है कि राजेश और रुक्मणी एक ही स्कूल में कार्यरत थे जहां दो साल पहले उनका प्रेम प्रसंग शुरू हुआ था. हत्या की वजह भी प्रेम प्रसंग ही थी. दरभंगा पुलिस ने इस मामले में हैरान करने वाली जानकारी साझा की है.

पति की मिलीभगत और सुपारी किलिंग

दरभंगा पुलिस ने बताया कि गुरुवार शाम (28 अगस्त) को राजेश कुमार ठाकुर जब अपनी बाइक से प्राथमिक विद्यालय कनकपुर उत्तरी जा रहे थे कि तभी संस्कृत विद्यालय के पास अचानक उन पर हमला किया गया. बाइक से पहुंचे बदमाश ने देशी कट्टा निकालकर गोली चला दी जो सीधे राजेश के पेट में लग गई. घायल अवस्था में उन्हें स्थानीय लोगों की मदद से पंडौल स्थित एक निजी क्लीनिक ले जाया गया जहां से बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. बाद में परिजनों ने उन्हें दरभंगा के पारस ग्लोबल हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

प्रेम प्रसंग बना हत्या का कारण

दरभंगा पुलिस ने बताया कि रुक्मणी और अभिलाष हत्या से ठीक पहले स्कूल आए थे, और पांच मिनट बाद ही राजेश ठाकुर पर हमला हुआ. बताया जाता है कि मृतक 24 साल के राजेश ठाकुर और 25 साल की शिक्षिका रुक्मणी कुमारी ने एक ही विद्यालय में करीब दो साल पहले योगदान दिया था. इसी दौरान दोनों के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हुआ. रुक्मणी कुमारी पहले से शादीशुदा थी और दो बच्चों की मां है, लेकिन वह राजेश ठाकुर से शादी करना चाहती थी. बताया जाता है कि राजेश इसके लिए तैयार नहीं थे. उन्होंने रुक्मणी से दूरी बनाने के लिए अपना ट्रांसफर मधुबनी के नजदीक विद्यालय में करवा लिया था.

प्रेम त्रिकोण और हत्या की साजिश

परिजनों का आरोप है कि रुक्मणी और उसके पति अभिलाष के बीच इसी मुद्दे पर अक्सर झगड़ा होता था, क्योंकि पति अभिलाष को पत्नी के राजेश से संबंधों की जानकारी थी. जानकारी यह भी सामने आई है कि हत्या से ठीक पहले रुक्मणी कुमारी और उसका पति विद्यालय आए थे. जैसे ही वे विद्यालय से निकले, लगभग पांच मिनट बाद राजेश पर हमला हुआ. SDPO बेनीपुर ने कहा कि एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि अन्य शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है और जल्द ही पूरे गिरोह का पर्दाफाश कर दिया जाएगा.

Vijay jha

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Darbhanga,Bihar

First Published :

September 01, 2025, 16:31 IST

homebihar

शादीशुदा लेडी टीचर BPSC शिक्षक से करना चाहती थी शादी, फिर करवा दिया मर्डर

Read Full Article at Source