जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (LoC) पर आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश ने सेना को हाई अलर्ट पर रखा है, जहां सतर्क जवानों ने तुरंत कार्रवाई कर स्थिति को संभाला. दूसरी तरफ, यमुनानगर के हथिनी कुंड बैराज से लगातार छोड़े जा रहे लाखों क्यूसेक पानी ने दिल्ली और आसपास के इलाकों में बाढ़ का खतरा गहरा दिया है, जो यमुना नदी के जल स्तर को तेजी से बढ़ा रहा है.
उधर पंजाब इस समय दशकों की सबसे बड़ी आपदाओं में से एक से जूझ रहा है, जिसका असर लगभग 1000 गांवों और लाखों लोगों पर पड़ा है. भारी बारिश और बांधों से पानी छोड़े जाने के कारण 7 जिलों गुरदासपुर, कपूरथला, अमृतसर, पठानकोट, फिरोजपुर, फाजिल्का और होशियारपुर में भीषण बाढ़ आ गई है. स्थिति बिगड़ती जा रही है और आने वाले दिनों में और बिगड़ने की आशंका है. गृह मंत्री अमित शाह ने आज पंजाब से सीएम और राज्यपाल से बातकर वहां का हाल जाना है.
September 1, 2025 14:38 IST
जम्मू में बाढ़ से भारी तबाही, अमित शाह ने सीएम उमर और एलजी मनोज सिन्हा के साथ की बैठक
जम्मू-कश्मीर में बारिश और बाढ़ से हुई तबाही को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू में उच्चस्तरीय बैठक की. इस बैठक में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला सहित केंद्र और केंद्रशासित प्रदेश प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.
बैठक में बाढ़ प्रभावित इलाकों की ताज़ा स्थिति, राहत व बचाव कार्यों की प्रगति और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उपायों पर विस्तार से चर्चा की गई. अमित शाह ने केंद्र और जम्मू-कश्मीर प्रशासन के बीच और बेहतर तालमेल बनाए रखने पर जोर दिया ताकि प्रभावित क्षेत्रों में तुरंत मदद पहुंच सके. गृहमंत्री ने संबंधित एजेंसियों को निर्देश दिया कि राहत सामग्री और आवश्यक वस्तुएं समय पर प्रभावित परिवारों तक पहुंचाई जाएं.
September 1, 2025 13:21 IST
खतरे का निशान छोड़िये, 206 मीटर के ऊपर जा सकता है यमुना का पानी
दिल्ली में यमुना का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. अनुमान लगाया जा रहा है कि यह कल शाम 5 बजे से रात 8 बजे के बीच 206 मीटर का आंकड़ा पार कर सकता है. हथिनीकुंड बैराज से छोड़े गए पानी और ऊपरी यमुना क्षेत्र में हो रही भारी बारिश के कारण राजधानी में बाढ़ जैसी स्थिति बनने की आशंका गहराने लगी है.
जल संसाधन विभाग के मुताबिक, यमुना का खतरे का स्तर 205.33 मीटर और चेतावनी स्तर 204.50 मीटर तय है. फिलहाल नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर जा चुका है. विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि वजीराबाद और ओखला बैराज से छोड़े गए अतिरिक्त पानी के कारण स्थिति और बिगड़ सकती है.
गौरतलब है कि दिल्ली में यमुना का अब तक का उच्चतम बाढ़ स्तर 208.66 मीटर दर्ज किया गया था, जो 13 जुलाई 2023 को रिकॉर्ड हुआ था. उस समय राजधानी के कई निचले इलाके डूब गए थे और हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करना पड़ा था.
September 1, 2025 12:49 IST
स्कूलों में दी जाए यौन शिक्षा... 12वीं का स्टूडेंट पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, CJI ने सरकार से मांगा जवाब
देशभर के स्कूली सेलेबस में ट्रांसजेंडर-समावेशी व्यापक यौन शिक्षा को शामिल करने की मांग को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और सभी राज्य सरकारों को नोटिस जारी किया है. सीजेआई बीआर गवई और जस्टिस के. विनोद चंद्रन की बेंच ने चार हफ्तों में इस पर जवाब मांगा है.
यह याचिका बारहवीं कक्षा के एक छात्र ने दायर की है. याचिका में कहा गया है कि वर्तमान शिक्षा प्रणाली में व्यापक यौन शिक्षा की कमी है और इसमें ट्रांसजेंडर व अन्य लैंगिक पहचान से जुड़े मुद्दों को पर्याप्त स्थान नहीं दिया गया है. याचिकाकर्ता का कहना है कि अगर पाठ्यक्रम में ट्रांसजेंडर-समावेशी यौन शिक्षा को शामिल किया जाए, तो इससे न केवल जागरूकता बढ़ेगी बल्कि स्कूली स्तर पर ही भेदभाव और पूर्वाग्रह कम करने में मदद मिलेगी.
September 1, 2025 11:41 IST
बारिश-बाढ़ से बेहाल पंजाब, अमित शाह ने की सीएम भगवंत मान से बात
पंजाब के कई जिले लगातार बारिश के कारण बाढ़ की चपेट में हैं. इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया और मुख्यमंत्री भगवंत मान से बात की तथा राज्य में बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया. टेलीफोन पर बातचीत के दौरान राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने गृह मंत्री को मौजूदा स्थिति तथा प्रभावित लोगों के बचाव और राहत के लिए उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि शाह ने बाढ़ से निपटने के लिए दोनों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया.
September 1, 2025 11:33 IST
हिमाचल-उत्तराखंड-कश्मीर में पर्यावरण संकट पर सुप्रीम कोर्ट सतर्क, CJI ने जल्द सुनवाई का दिया आश्वासन
हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में बिगड़ती पर्यावरणीय स्थिति को लेकर दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने जल्द सुनवाई का आश्वासन दिया है. मुख्य न्यायाधीश (CJI) बीआर गवई ने सोमवार को इस संबंध में कहा कि अदालत इस मामले को शीघ्र सूचीबद्ध करेगी.
इस याचिका में पहाड़ी राज्यों में लगातार हो रहे भूस्खलन, बाढ़ और अन्य प्राकृतिक आपदाओं का जिक्र करते हुए तर्क दिया गया है कि अनियंत्रित निर्माण और पर्यावरण असंतुलन के कारण आपदाओं का खतरा तेजी से बढ़ रहा है. याचिकाकर्ता ने मांग की है कि अदालत केंद्र और राज्य सरकारों को इस दिशा में ठोस कदम उठाने और आपदा प्रभावित क्षेत्रों के लिए दीर्घकालिक नीति बनाने के निर्देश दे.
सुप्रीम कोर्ट से की गई इस जल्द सुनवाई की मांग ऐसे समय में आई है, जब हाल ही में इन राज्यों में भारी बारिश और भूस्खलन से दर्जनों लोगों की मौत हुई और बुनियादी ढांचा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.
September 1, 2025 10:10 IST
दिल्ली पर फिर मंडराया बाढ़ का खतरा, हथिनी कुंड बैराज से छोड़ा गया 3.29 लाख क्यूसेक पानी
यमुनानगर स्थित हथिनी कुंड बैराज से लगातार भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने से दिल्ली और आसपास के इलाकों में बाढ़ का खतरा गहराता जा रहा है. रविवार सुबह 9 बजे तक बैराज से 3,29,313 क्यूसेक पानी छोड़ा गया, जो अगले 24 घंटों में दिल्ली पहुंचने की संभावना है.
अधिकारियों के मुताबिक सुबह 7 बजे तक 2,72,000 क्यूसेक, उसके बाद 8 बजे तक 3,11,032 क्यूसेक पानी छोड़ा गया था. लगातार हर घंटे लाखों क्यूसेक पानी छोड़े जाने से यमुना का जल स्तर बढ़कर 204.99 मीटर तक पहुंच चुका है.
गौरतलब है कि पिछले साल 11 जुलाई 2023 को हथिनी कुंड बैराज से 3.6 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया था, जिसके बाद दिल्ली में यमुना उफान पर आ गई थी और कई निचले इलाके जलमग्न हो गए थे. मौजूदा स्थिति भी 2023 जैसे हालात बनने का संकेत दे रही है.
दिल्ली प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग अलर्ट पर हैं. निचले इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजने की तैयारी तेज कर दी गई है. बाढ़ नियंत्रण कक्ष को हाई अलर्ट पर रखा गया है और यमुना किनारे तैनात टीमों को चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं.
September 1, 2025 09:20 IST
कश्मीर के मेंढर में पांच आतंकियों ने की घुसपैठ की कोशिश, भारतीय सेना ने खदेड़ा
जम्मू-कश्मीर में पुंछ जिले के मेंढर में शनिवार देर रात संदिग्ध गतिविधि देखी गई. सूत्रों के मुताबिक, नियंत्रण रेखा (LoC) पर पांच आतंकियों के एक समूह ने भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश की. हालांकि सतर्क जवानों ने तुरंत जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग शुरू कर दी. सेना ने आतंकियों की गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब भारी मशीनगन और रॉकेट लॉन्चर से दिया. अभी भी ऑपरेशन जारी है और इलाके में सर्च अभियान तेज कर दिया गया है.
September 1, 2025 08:30 IST
हरियाणा का मोस्ट वॉन्टेड मैनपाल कंबोडिया में गिरफ्तार, 7 लाख का था इनाम
हरियाणा के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर मैनपाल बादली को कम्बोडिया में पकड़ लिया गया है. हरियाणा पुलिस ने उस पर 7 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. बताया जा रहा है कि भारत की केंद्रीय एजेंसियां और हरियाणा पुलिस की टीमें इस समय कम्बोडिया में मौजूद हैं और किसी भी वक्त इस गैंगस्टर को भारत लाया जा सकता है.
29 अगस्त 2018 को मैनपाल बादली परोल पर जेल से बाहर आया था. इसके बाद वह विदेश भाग गया और वहीं से अपने गैंग को ऑपरेट करने लगा. हरियाणा और आसपास के राज्यों में कई संगीन वारदातों में उसका नाम सामने आया है.
September 1, 2025 07:22 IST
मराठा आरक्षण आंदोलन का चौथा दिन, मुंबई पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवायजरी
मनोज जरांगे के नेतृत्व में मराठा प्रदर्शनकारी आजाद मैदान और साउथ मुंबई के विभिन्न क्षेत्रों पर कब्जा जमाए हुए हैं. सोमवार होने के कारण सभी दफ्तर खुल रहे हैं, ऐसे में साउथ मुंबई की सड़कों पर प्रदर्शनकारियों के कारण लंबा जाम लग सकता है. मुंबई पुलिस ने सोमवार सुबह साउथ मुंबई की ओर जाने वाले वाहन चालकों को ट्रैफिक में रुकावट की चेतावनी दी है.
मुंबई पुलिस ने एक्स पर पोस्ट में कहा, ‘हमें मुंबईवासियों को हुई असुविधा के लिए गहरा खेद है, क्योंकि आंदोलन के कारण बड़ी संख्या में लोगों और वाहनों के शहर में प्रवेश के कारण दक्षिण मुंबई की ओर उनका आवागमन प्रभावित हुआ. हमने कड़ी मेहनत की और असुविधा को कम करने की पूरी कोशिश की.’
We sincerely regret the inconvenience caused to Mumbaikars as their commute towards South Mumbai was affected due to entry of large number of people and vehicles into the city for the ongoing agitation. We worked hard and tried our best to minimise the inconvenience.
— मुंबई पोलीस – Mumbai Police (@MumbaiPolice) August 29, 2025
September 1, 2025 07:15 IST
बिना आरक्षण मैं वापस नहीं जाऊंगा... मराठा नेता मनोज जरांगे का ऐलान
महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण मुंबई में मराठा नेता मनोज जरांगे पाटिल के अनशन का आज चौथा दिन है. उन्होंने ऐलान किया है कि वह सोमवार से पानी पीना भी बंद कर देंगे. जरांगे ने कहा, ‘बिना आरक्षण मैं वापस नहीं जाऊंगा. सोमवार से मैं पानी पीना बंद कर दूंगा, क्योंकि सरकार मेरी मांगें नहीं मान रही है. हमारी मांग संवैधानिक रूप से वैध है.’