रेड्डी का बड़ा वार! VP चुनाव से पहले राधाकृष्णन को दी डिबेट की खुली चुनौती

3 hours ago

Last Updated:September 01, 2025, 17:09 IST

Uprashtrapati Chunav: उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले विपक्षी उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी ने एनडीए प्रत्याशी सी.पी. राधाकृष्णन को डिबेट का खुला चैलेंज दिया. रेड्डी ने कहा, संविधान की रक्षा के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं.

रेड्डी का बड़ा वार! VP चुनाव से पहले राधाकृष्णन को दी डिबेट की खुली चुनौतीविपक्षी उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी ने सी.पी. राधाकृष्णन को डिबेट का चैलेंज दिया. (फाइल फोटो)

Uprashtrapati Chunav: उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले सियासी पारा चढ़ने लगा है. विपक्षी INDIA गठबंधन के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी ने सोमवार को अपने प्रतिद्वंद्वी और एनडीए कैंडिडेट सी.पी. राधाकृष्णन पर तीखा वार करते हुए उन्हें खुला डिबेट चैलेंज दिया. रेड्डी ने कहा कि “मेरे प्रतिद्वंद्वी बोलते ही नहीं हैं, अगर दोनों उम्मीदवार बोलें तो डिबेट हो सकती है.” इस बयान ने चुनावी मुकाबले को और दिलचस्प बना दिया है.

हैदराबाद में मीडिया से बातचीत के दौरान रेड्डी ने दावा किया कि वे सिर्फ विपक्ष का ही नहीं, बल्कि INDIA ब्लॉक से बाहर की पार्टियों जैसे आम आदमी पार्टी का भी समर्थन पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह लड़ाई किसी दल की नहीं बल्कि संविधान को बचाने की है.

रेड्डी का कहना है कि यह भारत के हालिया इतिहास में सबसे साफ-सुथरा और शानदार चुनावी मुकाबला होगा.

सभी सांसदों को लिखी चिट्ठी
रेड्डी ने घोषणा की कि वे संसद के दोनों सदनों के हर सदस्य को व्यक्तिगत रूप से चिट्ठी लिखकर अपनी अपील करेंगे. उन्होंने कहा कि वे सांसदों की “अंतरात्मा” को संबोधित करते हुए वोट मांगेंगे. इतना ही नहीं, उन्होंने यहां तक कह दिया कि यदि मौका मिला तो वे भाजपा नेतृत्व से मिलने के लिए भी तैयार हैं.

मैं किसी पार्टी का सदस्य नहीं- रेड्डी
रेड्डी ने स्पष्ट किया कि वे किसी राजनीतिक पार्टी से जुड़े नहीं हैं और भविष्य में भी ऐसा करने का कोई इरादा नहीं रखते. उन्होंने कहा, “यही वजह है कि मैं सभी सांसदों से सिर्फ अपनी योग्यता के आधार पर समर्थन की अपील कर रहा हूं.”

उन्होंने अपने लंबे सफर का जिक्र करते हुए कहा कि उनका संविधान के साथ रिश्ता 1971 से शुरू हुआ था, जब वे आंध्र प्रदेश बार काउंसिल के सदस्य बने और वकालत शुरू की. इसके बाद वे हाई कोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीश रहे.

NDA का पलड़ा भारी
गौरतलब है कि यह उपराष्ट्रपति चुनाव जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद हो रहा है. विपक्ष इसे वैचारिक लड़ाई बता रहा है, जबकि आंकड़े सत्ता पक्ष के पक्ष में हैं. भाजपा और एनडीए ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन को 9 सितंबर को होने वाले चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है. हालांकि सुदर्शन रेड्डी का यह डिबेट चैलेंज मुकाबले को रोमांचक बना रहा है.

Sumit Kumar

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...और पढ़ें

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

September 01, 2025, 17:09 IST

homenation

रेड्डी का बड़ा वार! VP चुनाव से पहले राधाकृष्णन को दी डिबेट की खुली चुनौती

Read Full Article at Source