'क्या राहुल गांधी ने परिवार के अंदर का विरोध और बढ़ा दिया...' BJP का बड़ा दावा

4 hours ago

Last Updated:September 01, 2025, 19:27 IST

Bihar Chunav 2025: बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी के 'हाइड्रोजन बम' वाले बयान के बहाने लालू परिवार में अंतर्कलह और तेजस्वी यादव की भूमिका पर बड़ा सवाल उठाए हैं. क्या मीसा भारती की तुलना में तेजस्वी य...और पढ़ें

'क्या राहुल गांधी ने परिवार के अंदर का विरोध और बढ़ा दिया...' BJP का बड़ा दावाबीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने लालू परिवार को लेकर क्या कहा?

पटना. राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ समाप्त होते ही बिहार में सियासी पारा उफान पर पहुंच गया है. राहुल गांधी के ‘हाइड्रोजन बम’ वाले बयान पर बीजेपी के हल्ला बोल के बाद अब लालू यादव और तेजस्वी यादव निशाने पर आ गए हैं. बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने लालू परिवार को लेकर एक ऐसा बयान दिया है, जिससे सियासी पारा और बढ़ सकता है. रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि क्या राहुल गांधी ने परिवार के अंदर का विरोध और बढ़ा दिया है? तेजस्वी बिहार में नंबर-2 खिलाड़ी कैसे हो गए…? राहुल गांधी के बहाने बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने तेजस्वी यादव से बहन मीसा भारती को लेकर भी ऐसा सवाल पूछ दिया है कि अब उस पर आर-पार होना तय माना जा रहा है.

दरअसल, सोमवार को रविशंकर प्रसाद पटना के गांधी मैदान में राहुल गांधी के ‘हाइड्रोजन बम’ वाले बयान के बाद प्रतिक्रिया दे रहे थे. उन्होंने राहुल गांधी को लेकर तो जवाब दिया है, लेकिन उन्होंने तेजस्वी यादव से ऐसा सवाल पूछ लिया कि सब हतप्रभ रह गए. रविशंकर प्रसाद ने राहुल, तेजस्वी और कांग्रेस के साथ-साथ लालू परिवार में ‘अंतरकलह’ को लेकर भी सवाल पूछ लिया.

बीजेपी का बड़ा हमला

रविशंकर प्रसाद ने इश प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘ राहुल गांधी जहां कुर्सी पर बैठे हैं, वहां वह अपनी प्रतिभा या क्षमता से आए हैं या परिवार के कारण आए हैं यह पूरा देश जनता है. कुर्सी पर बैठने के बाद आपका आचरण कुछ तो मर्यादित होगा. मुहब्बत की दुकान लेकर अपनी वोटर अधिकार यात्रा में चले थे. मुहब्बत की दुकान में कितना नफरत परोसा यह भी आप लोग जानते हैं. अब आप एटम बम और हाइड्रोजन की बम की बात कर रहे हैं. यह देश को समझना चाहिए. राहुल गांदी गैरजिम्मेवार हैं. मुझे आज एक रोचक मामला लगा. राहुल गांधी आगे, अखिलेश यादव पीछे, तेजस्वी यादव पीछे, तेजस्वी यादव की एक बहन रोहिणी नजर आ रही थीं. मैं आज खोज रहा था कि पटना की सांसद मीसा भारती को, लेकिन मुझे वह कहीं नजर नहीं आई. क्या राहुल गांधी ने परिवार के अंदर विरोध बढ़ा दिया है? कमऑन तेजस्वी यादव आप बिहार में दो नंबर के खिलाड़ी क्यों हो गए? जिस कांग्रेस को वोट नहीं है, वह आपके भरोसे चलती है. आप हो गए नंबर- 2 प्लेयर.’

कुलमलिाकर बिहार में राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के बाद राजनीति शुरू हो गई है. रविशंकर प्रसाद ही नहीं बीजेपी के कई नेता, जिसमें केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने भी राहुल-तेजस्वी की रैली को फ्ल़ॉप करार दिया है. रविशंकर प्रसाद के यह बयान कि राहुल गांधी यात्रा के दौरान हमेशा फ्रंट सीट पर थे, जबकि तेजस्वी यादव पीछे खड़े थे. मीसा भारती भी नजर नहीं आई, बताता है कि आने वाले दिनों में इस पर राजनीति औऱ गर्म होगी. साथ में ऐसे बयान यह संकेत देते हैं कि बीजेपी इन बयानों को रणनीतिक रूप से इस्तेमाल कर आने वाले दिनों में आरजेडी पर हमला तेज कर सकती है.

रविशंकर सिंहचीफ रिपोर्टर

भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता की पढ़ाई करने वाले रविशंकर सिंह सहारा समय न्यूज चैनल, तहलका, पी-7 और लाइव इंडिया न्यूज चैनल के अलावा फर्स्टपोस्ट हिंदी डिजिटल साइट में भी काम कर चुके हैं. राजनीतिक खबरों के अलावा...और पढ़ें

भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता की पढ़ाई करने वाले रविशंकर सिंह सहारा समय न्यूज चैनल, तहलका, पी-7 और लाइव इंडिया न्यूज चैनल के अलावा फर्स्टपोस्ट हिंदी डिजिटल साइट में भी काम कर चुके हैं. राजनीतिक खबरों के अलावा...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

September 01, 2025, 19:27 IST

homebihar

'क्या राहुल गांधी ने परिवार के अंदर का विरोध और बढ़ा दिया...' BJP का बड़ा दावा

Read Full Article at Source