September 1, 2025 15:18 IST
PM Modi-Putin Meeting LIVE: पीएम मोदी ने एससीओ समिट के लिए चीनी राष्ट्रपति का जताया आभार
PM Modi-Putin Meeting LIVE: पीएम मोदी ने एससीओ शिखर सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और वहां की जनता का आभार व्यक्त किया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”चीन की एक सफल यात्रा का समापन, जहां मैंने एससीओ शिखर सम्मेलन में भाग लिया और विभिन्न विश्व नेताओं से बातचीत की. साथ ही प्रमुख वैश्विक मुद्दों पर भारत के रुख पर भी जोर दिया. इस शिखर सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए राष्ट्रपति शी जिनपिंग, चीनी सरकार और जनता का आभार.”
September 1, 2025 13:56 IST
PM Modi-Putin Meeting LIVE: आखिर क्यों पुतिन प्रधानमंत्री मोदी का 10 मिनट तक इंतजार करते रहे
PM Modi-Putin Meeting LIVE: एससीओ सम्मेलन में भाग लेने के बाद पुतिन को पीएम मोदी का 10 मिनट तक इंतजार करना पड़ा. दरअसल, एससीओ सम्मेलन स्थल से द्विपक्षीय बैठक होटल कुछ ही दूरी पर स्थित है. पुतिन प्रधानमंत्री मोदी के साथ यात्रा करना चाहते थे. इसलिए, उन्होंने प्रधानमंत्री का लगभग 10 मिनट तक इंतजार किया ताकि वे उनसे मिल सकें और उनके साथ ही जा सकें. इसके बाद दोनों नेता विभिन्न मुद्दों पर बातचीत करते हुए उनकी कार में साथ-साथ चले. द्विपक्षीय बैठक स्थल पर पहुँचने के बाद भी उन्होंने कार में 45 मिनट और बिताए. इसके बाद, दोनों नेताओं के बीच एक पूर्ण द्विपक्षीय बैठक हुई जो एक घंटे से ज़्यादा समय तक चली.
September 1, 2025 13:38 IST
Modi-Putin Meeting Live: चीन के सफल दौरे के बाद भारत रवाना हुए पीएम मोदी
Modi-Putin Meeting Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन में एससीओ सम्मेलन और रूस के साथ द्विपक्षीय वार्ता के सफल यात्रा को समाप्त कर भारत लौट गए हैं. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर जानकारी देते हुए कहा, ‘चीन की एक सफल यात्रा का समापन, जहां मैंने एससीओ शिखर सम्मेलन में भाग लिया और विभिन्न विश्व नेताओं से बातचीत की. साथ ही, प्रमुख वैश्विक मुद्दों पर भारत के रुख पर भी जोर दिया. इस शिखर सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए राष्ट्रपति शी जिनपिंग, चीनी सरकार और जनता का आभार.’
September 1, 2025 13:08 IST
PM Modi-Putin Meeting LIVE: भारत एक प्रभावशाली शक्ति बन गया है- पूर्व विदेश राज्यमंत्री
PM Modi-Putin Meeting LIVE: पूर्व केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री एमजे अकबर ने शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन 2025 पर बयान जारी किया है. अकबर ने कहा, ‘…भारत एक प्रभावशाली शक्ति बन गया है, जो जापान, चीन और रूस जैसे अन्य एशियाई देशों के साथ मिलकर अगुवाई करेगा. भारत एक स्टार पावर बन गया है क्योंकि उसने सिद्धांतों के आधार पर एक महाशक्ति का सामना किया है…‘ उन्होंने आगे कहा, ‘इस सप्ताहांत से दो बातें सामने आई हैं:– भारत एक प्रभावशाली शक्ति बन गया है जो जापान, चीन और रूस जैसे अन्य एशियाई देशों के साथ मिलकर, प्रधानमंत्री मोदी द्वारा एशियाई सदी कहे गए निर्माण की अगुवाई कर रहा है. यह भारत के नए सम्मान का एक परिणाम है. भारत एक स्टार पावर बन गया है, क्योंकि उसने सिद्धांतों के आधार पर एक महाशक्ति का सामना किया है… यह संदेश लोगों तक पहुंचा है. आप इसका तत्काल प्रभाव देख सकते हैं. जापान ने अमेरिका के साथ व्यापार वार्ता समाप्त कर दी है. प्रतिरोध शुरू हो गया है. कई देश विरोध में खड़े होने को तैयार हैं. दूसरी बात, खुद ‘ट्रंपेटर्स‘ के पास कहने के लिए सभी उचित बातें खत्म हो गई हैं. राष्ट्रपति ट्रंप को यह समझना होगा कि अमेरिका को कमजोर कर दिया है.‘
September 1, 2025 13:00 IST
Modi-Putin Meeting Live: एससीओ बैठक में सिंधु जल संधि पर शहबाज का रोना
Modi-Putin Meeting Live: पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने एससीओ में सिंधु जल संधि पर बात की. उन्होंने अपने भाषण में कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि एससीओ सदस्य देश सभी द्विपक्षीय संधियों का पालन करेंगे. भारत की उपस्थिति में एससीओ में अपने भाषण के दौरान प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि एससीओ सदस्यों के बीच मौजूदा संधियों के अनुसार जल के उचित हिस्से तक निर्बाध पहुंच सुनिश्चित की जाएगी.’
September 1, 2025 12:55 IST
PM Modi-Putin Meeting LIVE: पीएम मोदी के आतंकवाद पर डबल स्टेडर्ड वाले बयान पर एक्सपर्ट
PM Modi-Putin Meeting LIVE: शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन 2025 पर सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल दुष्यंत सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री के आतंकवाद वाले बयान पर टिप्पणी की है. चौहान ने कहा कि भारत ने हमेशा अपना स्टेंड क्लीयर रखा है, चाहे चीन में बोला हो उनके स्टैंड मे कोई बदलाव नहीं किया है. ये एक सिग्नल है- चीन के लिए भी, को-ऑपरेशन भारत की शर्तो पर होगा. पीएम मोदी ने डबल स्टेडर्ड की बात चीन के लिए कहा है क्योंकि चीन के डबल स्टेडर्ड़ होता है.
September 1, 2025 12:48 IST
PM Modi-Putin Meeting LIVE: पुतिन को भारत आने का दिया न्योता, दिसंबर में आ सकते हैं रूसी राष्ट्रपति
PM Modi-Putin Meeting LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन को भारत आने का न्योता दिया है. पीएम मोदी ने वार्ता के दौरान कहा, ‘मुझे हमेशा लगता है कि आपसे मिलना एक यादगार अनुभव रहा है. हमें कई विषयों पर जानकारी का आदान-प्रदान करने का अवसर मिलता है. हम निरंतर संपर्क में रहे हैं. दोनों पक्षों के बीच नियमित रूप से कई उच्च-स्तरीय बैठकें होती रही हैं. 140 करोड़ भारतीय इस वर्ष दिसंबर में हमारी 23वीं शिखर बैठक के लिए आपका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यह विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त साझेदारी की गहराई और विस्तार को दर्शाता है. भारत और रूस हमेशा कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे हैं. हमारा घनिष्ठ सहयोग न केवल दोनों देशों की जनता के लिए, बल्कि वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए भी महत्वपूर्ण है.‘ पीएम मोदी ने यूक्रेन संकट पर बात रखते हुए कहा,’ ‘हम यूक्रेन में चल रहे संघर्ष पर लगातार चर्चा कर रहे हैं. हम शांति के लिए हाल ही में किए गए सभी प्रयासों का स्वागत करते हैं. हमें उम्मीद है कि सभी पक्ष रचनात्मक रूप से आगे बढ़ेंगे. संघर्ष को जल्द से जल्द समाप्त करने और स्थायी शांति स्थापित करने का कोई रास्ता निकालना होगा. यह पूरी मानवता की पुकार है.’
September 1, 2025 12:37 IST
PM Modi-Putin Meeting LIVE: यूक्रेन जंग पर भी हुई बात? आखिर पुतिन से क्या बोले PM मोदी?
PM Modi-Putin Meeting LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से द्विपक्षीय वार्ता में यूक्रेन संघर्ष के बारे में बात की. उन्होंने पुतिन से कहा, ‘यूक्रेन संघर्ष के विषय मे हम लगातार चर्चा करते रहे है, हाल मे किये गये यूक्रेन मे शांति के प्रयासो का स्वागत करते हैं. हम आशा करते है, सभी पक्ष आगे बढेंगे, स्थायी सातिं स्थापित करने का रास्ता खोजना होगा. ये पूरी मानवता की पुकार है. आपका मैं ह्दय से धन्यवाद करता हूं.’
September 1, 2025 12:34 IST
PM Modi-Putin Meeting LIVE: आपको मिलना यादगार मीटिंग होती है- पुतिन से मोदी
PM Modi-Putin Meeting LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने द्विपक्षीय वार्ता में पुतिन का आभार जारी किया है. पीएम मोदी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि, ‘आपसे मिलना हमेशा यादगार मीटिंग होती है. हम लगातार संपर्क मे रहे हैं. दोनों पक्षों के बीच उच्चस्तरीय बैठक हुई है. 23वीं समिट के लिए 140 करोड़ भारतीय आपका इतंजार कर रहे हैं. कठिन से कठिन परिस्थिति में भारत और रूस हमेश कंधे से कंधे मिलाकर चले है. हमारा करीबी सहयोगन केवल दोनों देशो के लिए वैश्विक शांति के लिए महत्वपूर्ण है.‘
September 1, 2025 12:29 IST
Modi-Putin Meeting Live: आपसे मिलकर खुशी हो रही है- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बोले रूसी राष्ट्रपति पुतिन
Modi-Putin Meeting Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति के बीच आज एससीओ (SCO Summit 2025 China) से इतर मुलाकात हुई. ये मुलाकात दोस्ती और भरोसेमंद साथी के बीच थी. मुलाकात की शुरूआत में पुतिन ने पीएम मोदी का स्वागत करते हुए कहा कि ‘आपसे मिलकर मुझे बहुत खुशी हो रही है. एससीओ वैश्विक दक्षिण और पूर्व के देशों को एकजुट करने का एक मंच प्रदान करता है. 21 दिसंबर, 2025 को भारत-रूस संबंधों के ‘विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी’ के रूप में विकसित होने की 15वीं वर्षगांठ है. हमारे बीच बहुआयामी संबंध हैं. आज की बैठक से भारत-रूस संबंधों को महत्वपूर्ण बढ़ावा मिलने की उम्मीद है. रूस और भारत के बीच बहुत अच्छे संबंध हैं. अब इसे और भी ऊंचे स्तर तक ले जाने का अवसर मिली है.’
September 1, 2025 12:20 IST
Modi-Putin Meeting Live: मोदी-पुतिन के मुलाकात होते ही अमेरिका को आई दोस्ती की याद
Modi-Putin Meeting Live: भारत में अमेरिकी दूतावास रूसी राष्ट्रपति पुतिन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात से पहले दोस्ती का दुहाई देना शुरू कर दिया है. एक्स पर अपने पोस्ट में लिखा, ‘अमेरिका और भारत के बीच साझेदारी लगातार नई ऊंचाइयों को छू रही है, जो 21वीं सदी का एक निर्णायक रिश्ता है. इस महीने, हम उन लोगों, प्रगति और संभावनाओं पर प्रकाश डाल रहे हैं, जो हमें आगे बढ़ा रहे हैं. नवाचार और उद्यमिता से लेकर रक्षा और द्विपक्षीय संबंधों तक, यह हमारे दोनों देशों के लोगों के बीच स्थायी मित्रता ही है. ये इस यात्रा को गति प्रदान करती है. दूतावास ने हैशटैग में लिखते हुए लोगों से अपील की कि- #USIndiaFWDforOurPeople का हिस्सा बनें.
September 1, 2025 12:17 IST
Modi-Putin Meeting Live: पुतिन-मोदी के बीच वार्ता में आखिर क्या हुई बात, खुद ही देख लें आप
Modi-Putin Meeting Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई. इस दौरान दोनों देशों के रिश्तों और जारी यूक्रेन जंग की भी बात हुई.
September 1, 2025 12:09 IST
Modi-Putin Meeting Live: अपने संबंधों के एक और अच्छे स्तर तक ले जाने का समय आ गया है- पीएम मोदी से बोले पुतिन
Modi-Putin Meeting Live: पीएम मोदीू और पुतिन के बीच एससीओ से इतर द्विपक्षीय वार्ता हुई. इसमें रूसी राष्ट्रपति ने भारत-रूस संबंधों को ‘सिद्धांतबद्ध और बहुआयामी’ बताया. तियानजिन में एससीओ शिखर सम्मेलन से हटकर प्रधानमंत्री मोदी के साथ अपनी द्विपक्षीय बैठक के दौरान, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने दोनों देशों के बीच संबंधों की गहराई पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि भारत-रूस साझेदारी सिद्धांतों पर आधारित है. कई क्षेत्रों में फैले एक बहुआयामी सहयोग के रूप में विकसित हुई है. पुतिन ने आगे कहा कि आज की वार्ता संबंधों को और मज़बूत और विस्तारित करने का “एक और अच्छा अवसर” प्रदान करती है.
September 1, 2025 11:54 IST
PM Modi-Putin Meeting LIVE: पीएम मोदी-पुतिन की द्विपक्षीय वार्ता शुरू.
PM Modi-Putin Meeting LIVE: कुछ घंटों की देरी के बाद फाइनली पीएम मोदी और रूसी राष्ट्रपति पुतिन के बीच द्विपक्षीय वार्ता शुरू हो गई है. दोनों नेताओं के बीच ये पहली द्विपक्षीय वार्ता अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने के बाद हो रही है.
September 1, 2025 11:52 IST
PM Modi-Putin Meeting LIVE: पुतिन-मोदी की द्विपक्षीय वार्ता स्थल की अंदर की आई तस्वीर
PM Modi-Putin Meeting LIVE: पीएम मोदी और रूसी राष्ट्रपति पुतिन के द्विपक्षीय वार्ता के लिए प्रतिनिधि मंडल का आना शुरू हो गया है. वार्ता स्थल की तस्वीरें और वीडियो सामने आई हैं. @RT_India_news ने स्थल की तस्वीर अपने एक्स पर शेयर किया है.
September 1, 2025 11:11 IST
PM Modi-Putin Meeting LIVE: एक ही कार में द्विपक्षीय वार्ता के लिए पीएम मोदी-पुतिन रवाना
PM Modi-Putin Meeting LIVE: SCO सम्मेलन (SCO Summit 2025 LIVE) के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्विपक्षीय वार्ता के लिए रवाना हो गए हैं. सबसे बड़ी बात ये है कि प्रधानमंत्री मोदी और पुतिन एक ही कार में रवाना हुए थे. इसकी पहली तस्वीर सामने आई है. जल्द ही दोनों देश के दोनों नेता द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. पीएम मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर इसकी जानकारी देते हुए कहा, ‘एससीओ शिखर सम्मेलन स्थल पर कार्यवाही के बाद, राष्ट्रपति पुतिन और मैं द्विपक्षीय बैठक स्थल पर साथ-साथ गए. उनके साथ बातचीत हमेशा ज्ञानवर्धक होती है.’
After the proceedings at the SCO Summit venue, President Putin and I travelled together to the venue of our bilateral meeting. Conversations with him are always insightful. pic.twitter.com/oYZVGDLxtc
— Narendra Modi (@narendramodi) September 1, 2025
September 1, 2025 11:00 IST
SCO Summit LIVE: आतंकवाद के हर रूप का विरोध, एससीओ के घोषणा पत्र में क्या है?
SCO Summit LIVE: एससीओ के घोषणा पत्र में आतंकवाद के सभी रूपों का आलोचना की गई है. साथ ही सदस्य देशों ने साथ मिलकर आतंकवाद से लड़ने की बात कही. इस घोषणा पत्र में कई महत्वपू्र्ण बातों पर जोर दिया गया जो इस प्रकार है-
घोषणा पत्र में संयुक्त राष्ट्र की केंद्रीय भूमिका को रेखांकित करते हुए संबंधित यूएन सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव और संयुक्त राष्ट्र की वैश्विक आतंकवाद-रोधी रणनीति को पूरी तरह लागू करने की आवश्यकता पर बल दिया. इसे अंतरराष्ट्रीय कानून और संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अनुसार सभी आतंकवादी संगठनों के खिलाफ मिलकर कार्रवाई करने लायक बनाए जाने पर जोर दिया गया. उन्होंने सर्वसम्मति से एक व्यापक अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद-विरोधी कन्वेंशन अपनाने के महत्व पर भी जोर दिया. सदस्य देशों ने 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की. वहीं, 11 मार्च को जैफ़र एक्सप्रेस और 21 मई 2025 को खुज़दार में हुए आतंकी हमलों की भी कड़ी निंदा की. एससीओ के बैठक में सदस्य देशों ने पहलगाम हमले में मारे गए मृतकों और घायलों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना और सहानुभूति व्यक्त की. साथ ही उन्होंने ऐसे हमलों के अपराधियों, आयोजकों और प्रायोजकों को न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए. सदस्य देशों ने आतंकवाद, अलगाववाद और उग्रवाद के खिलाफ अपनी दृढ़ प्रतिबद्धता को दोहराया. इसमें भाड़े के मकसद से आतंकवादी, अलगाववादी और उग्रवादी समूहों का इस्तेमाल की निंदा की. इसमें लड़ाई में संप्रभु राष्ट्रों और उनकी सक्षम अथॉरिटी की अग्रणी भूमिका को मान्यता दी. बहुपक्षीय सहयोग पर जोर देते हुए सदस्य देशों ने नवंबर 2024 में कुवैत सिटी में आयोजित उच्च स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के परिणामों का उल्लेख किया, जिसका उद्देश्य अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को मज़बूत करना, सीमा सुरक्षा के लिए लचीली व्यवस्थाएं बनाना था.September 1, 2025 10:36 IST
SCO Summit LIVE: एससीओ सम्मेलन में भारत को बड़ी जीत, सदस्यों ने की पहलगाम हमले
SCO Summit LIVE: एससीओ में भारत की सबसे बड़ी जीत मिली है. सदस्य देशों ने 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है. सदस्य देशों ने मृतकों और घायलों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की. उन्होंने आगे कहा कि ऐसे हमलों के दोषियों, आयोजकों और प्रायोजकों को न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए.
September 1, 2025 10:20 IST
SCO Summit LIVE: यूक्रेन संकट को लेकर क्या बोले पुतिन?
SCO Summit LIVE: एससीओ शिखर सम्मेलन में पुतिन ने क्या कहा, प्वाइंट में समझते हैं-
यूक्रेनी संकट पर पुतिन ने कहा कि रूस इस सिद्धांत का पालन करता है कि कोई भी देश किसी दूसरे देश की बल पर अपनी सुरक्षा नहीं कर सकता. यूक्रेन को नाटो में शामिल करने के पश्चिमी प्रयास यूक्रेनी संकट में एक महत्वपूर्ण कारण है. पुतिन इस सम्मेलन से हटकर अपने द्विपक्षीय बैठकों के दौरान अलास्का शिखर सम्मेलन के परिणामों पर अपने एससीओ समकक्षों को जानकारी देंगे. रूस यूक्रेन की स्थिति को सुलझाने में चीन, भारत और अन्य सहयोगियों के प्रयासों को अत्यधिक महत्व देता है.September 1, 2025 10:15 IST
PM Modi-Putin Meeting Live: पीएम मोदी से द्विपक्षीय मुलाकात से पहले पुतिन ने की भारत की तारीफ
PM Modi-Putin Meeting Live: एससीओ के नेताओं की बैठक बाद रूस और भारत की द्विपक्षीय बैठक होनी है. कुछ ही पलों में शुरू होने वाली बैठक से पहले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भारत की तारीफ की है. उन्होंने यूक्रेन जंग को सुलाझाने को लेकर भारत के योगदान की तारीफ की है.