Last Updated:November 05, 2025, 16:33 IST
Hyderabad: 32 साल के ऑटो ड्राइवर सिंगीरेड्डी मीन रेड्डी ने पुलिस थाने के बाहर खुद को आग लगा ली. पुलिस ने उसे शराब पीकर ऑटो चलाने के आरोप में पकड़ा था और ऑटो जब्त कर लिया था. गुस्से और निराशा में उसने खुद को आग लगा ली और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
ऑटो ड्राइवर की मौत हो गई. (प्रतीकात्मक तस्वीर)हैदराबाद से एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां 32 साल के एक ऑटो ड्राइवर ने पुलिस थाने के बाहर खुद को आग लगा ली. उसकी गलती बस इतनी थी कि वह शराब पीकर ऑटो चला रहा था और पुलिस ने उसका ऑटो जब्त कर लिया था. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
क्या हुआ था उस रात
मंगलवार शाम करीब साढ़े 7 बजे कुशाईगुड़ा ट्रैफिक पुलिस ने दमाइगुड़ा इलाके के रहने वाले सिंगीरेड्डी मीन रेड्डी को रोका. रेड्डी किराए पर ऑटो चलाता था. पुलिस ने जब उसका ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट किया, तो रिपोर्ट में शराब की मात्रा 120 ml/100 mg पाई गई.
पुलिस के मुताबिक, वह नशे की हालत में था और ऑटो चलाने के लिए कोई दूसरा ड्राइवर मौजूद नहीं था. इसलिए पुलिस ने उसका ऑटो जब्त कर लिया और सुरक्षित रखने के लिए थाने में खड़ा कर दिया.
थाने के बाहर टूटा ड्राइवर का सब्र
करीब रात 9 बजे के आसपास रेड्डी कुशाईगुड़ा ट्रैफिक पुलिस स्टेशन पहुंचा. उसने देखा कि उसका किराए का ऑटो थाने के अंदर गेट के पीछे बंद है. वह परेशान था, शायद डर और गुस्से में भी. उसी वक्त उसने थाने के बाहर ही पेट्रोल डालकर खुद को आग लगा ली. वह गंभीर रूप से झुलस गया. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया.
अस्पताल में हुई मौत
रेड्डी को हैदराबाद के गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने पूरी कोशिश की, लेकिन बुधवार तड़के करीब साढ़े 5 बजे उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल इस पूरे मामले की जांच की जा रही है कि आखिर ऐसी नौबत क्यों आई कि एक आम आदमी ने पुलिस थाने के बाहर इतना बड़ा कदम उठा लिया.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
Hyderabad,Telangana
First Published :
November 05, 2025, 16:32 IST

2 hours ago
