कांग्रेस है तो मुसलमानों की इज्जत है… तेलंगाना CM के बयान से गरमाई सियासत

2 hours ago

Last Updated:November 05, 2025, 16:33 IST

Revanth Reddy Controversial Statement: तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी का बयान “कांग्रेस है तो मुसलमानों की इज्जत है” सियासी बवाल का कारण बन गया है. विपक्ष ने इसे सांप्रदायिक बताते हुए घेरा है, जबकि कांग्रेस इसे अल्पसंख्यकों के हित में दिया गया बयान बता रही है. यह बयान जुबली हिल्स उपचुनाव से ठीक पहले आया है, जहां मुस्लिम वोट निर्णायक माने जा रहे हैं.

कांग्रेस है तो मुसलमानों की इज्जत है… तेलंगाना CM के बयान से गरमाई सियासततेलंगाना के CM रेवंत रेड्डी ने कहा, “कांग्रेस है तो मुसलमानों की इज्जत है.” (फोटो PTI)

हैदराबाद: तेलंगाना की राजनीति में इन दिनों मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी का एक बयान बवाल मचा रहा है. उन्होंने एक जनसभा में मुस्लिम समुदाय को संबोधित करते हुए कहा, “कांग्रेस है तो मुसलमानों की इज्जत है, कांग्रेस नहीं तो आप कुछ नहीं.” यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. इसके बाद राजनीतिक गलियारों में गर्मी बढ़ गई है.

रेवंत रेड्डी का यह बयान एक ओर जहां कांग्रेस की अल्पसंख्यक समर्थक छवि को चमकाने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है, वहीं विपक्षी दलों ने इसे “सांप्रदायिक बयान” बताते हुए घेरना शुरू कर दिया है. तेलंगाना की राजनीति में यह वक्त बेहद नाजुक है, क्योंकि कांग्रेस सरकार पहले से ही अल्पसंख्यकों की अनदेखी के आरोप झेल रही है.

क्या कहा था रेवंत रेड्डी ने?

वायरल वीडियो में रेवंत रेड्डी मुसलमान समुदाय से सीधे अपील करते नजर आते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा अल्पसंख्यकों की सुरक्षा और अधिकारों की रक्षा की है. उन्होंने कहा, “बिना कांग्रेस के मुसलमानों को इंसाफ मिलना मुश्किल है.” रेवंत रेड्डी ने बीआरएस (पूर्व TRS) सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकार में मुसलमानों की अनदेखी हुई थी, जबकि उनकी सरकार ने वक्फ बोर्ड को मजबूत करने, मदरसों के विकास और शिक्षा में आरक्षण जैसे कदम उठाए हैं. हालांकि उनका यह बयान कि “कांग्रेस है तो इज्जत है” अब उनके लिए मुसीबत बन गया है.

‘Congress hai toh Musalman hai, Congress nahi toh aap Kuch nahi’ 🚨

So the Congress CM now believes the worth & ijjat of Muslims exists only through Congress? How insulting is that!

A community’s dignity, faith & existence don’t depend on any political party. This isn’t… pic.twitter.com/l9i06qZDPP

विपक्ष का पलटवार और बढ़ता विवाद

रेवंत रेड्डी का यह बयान जुबली हिल्स विधानसभा सीट के उपचुनाव के दौरान दिया गया था, जहां करीब 1.3 लाख मुस्लिम वोटर हैं. यह सीट कांग्रेस के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई बन गई है. विपक्षी दल बीआरएस और भाजपा दोनों ने इस बयान की आलोचना करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री ने एक पूरे समुदाय को राजनीतिक रूप से “निर्भर” बताकर उसका अपमान किया है.

राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि यह बयान कांग्रेस की “माइनॉरिटी कनेक्ट” रणनीति को नुकसान पहुंचा सकता है. खासकर तब जब सरकार के दो साल बीत जाने के बावजूद कैबिनेट में कोई मुस्लिम मंत्री नहीं था, जो राज्य गठन (2014) के बाद पहली बार हुआ है.

अजहरुद्दीन को कैबिनेट में शामिल कर कांग्रेस ने दी सफाई

बढ़ते विवाद के बीच कुछ दिन पहले क्रिकेटर से नेता बने मोहम्मद अज़हरुद्दीन को मंत्री पद देकर कांग्रेस ने राजनीतिक संतुलन साधने की कोशिश की है. पार्टी चाहती है कि मुस्लिम समुदाय का भरोसा दोबारा जीता जाए, लेकिन रेवंत रेड्डी का बयान उस दिशा में चुनौती बन गया है. इस सीट पर मुकाबला अब त्रिकोणीय हो चुका है, कांग्रेस, बीआरएस और भाजपा — तीनों पार्टियां अपने-अपने अल्पसंख्यक एजेंडे के साथ मैदान में हैं.

भाजपा का तीखा पलटवार

भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता विनोद बंसल ने इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने X पर लिखा-

देखिए, तेलंगाना के मुख्यमंत्री मुसलमानों को डराने के लिए क्या कह रहे हैं? वे कहते हैं- ‘कांग्रेस है तो मुसलमान हैं, नहीं तो कुछ नहीं.’ असल में उन्हें कहना चाहिए कि अगर मुसलमान हैं तो कांग्रेस है, नहीं तो कांग्रेस भी नहीं.”

विनोद बंसल ने आगे कहा-

कांग्रेस का मुसलमानों के साथ पुराना रिश्ता वोट बैंक की मजबूरी से जुड़ा है. पार्टी ने कभी उनके लिए असली भलाई नहीं की, बल्कि उन्हें अलगाववादी सोच, पत्थर और कट्टरता की ओर धकेला. अब वही पार्टी डर दिखाकर खुद को मसीहा साबित करने में जुटी है, लेकिन मुसलमानों को अब ऐसे छल और धमकियों से सावधान रहना होगा.

Sumit Kumar

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...और पढ़ें

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

November 05, 2025, 16:33 IST

homenation

कांग्रेस है तो मुसलमानों की इज्जत है… तेलंगाना CM के बयान से गरमाई सियासत

Read Full Article at Source