क्या राहुल गांधी ने बिहार चुनाव में वोटिंग से पहले ही हार मान ली?क्या है मैसेज

2 hours ago

Last Updated:November 05, 2025, 15:56 IST

Bihar Chunav Rahul Gandhi News : जैसा हरियाणा में हुआ, वैसा ही बिहार में होगा... बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण से ठीक पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के बयान ने सियासी हलचल मचा दी है. हरियाणा चुनाव में 25 लाख वोट चोरी का आरोप लगाते हुए राहुल गांधी ने जब यह कहा और बिहार में भी ऐसा ही होने का दावा किया तो सवाल उठने लगा कि क्या राहुल गांधी ने बिहार चुनाव से पहले ही महागठबंधन की हार स्वीकार कर ली है?

क्या राहुल गांधी ने बिहार चुनाव में वोटिंग से पहले ही हार मान ली?क्या है मैसेजराहुल गांधी ने बिहार चुनाव से पहले वोट चोरी का आरोप लगाया

पटना. बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से ठीक पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के बयान ने सियासी हलचल बढ़ा दी है. हरियाणा चुनाव में ’25 लाख वोट चोरी’ का आरोप लगाते हुए राहुल गांधी ने जब यह कहा कि ‘जैसा हरियाणा में हुआ, वैसा ही बिहार में होगा’. बिहार चुनाव से ठीक पहले राहुल गांधी के इस बयान पर सवाल उठने लगा कि क्या उन्होंने बिहार में महागठबंधन की संभावित हार को पहले ही स्वीकार कर लिया है. बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले दिए गए इस बयान ने न सिर्फ बिहार में सियासी तापमान बढ़ा दिया है, बल्कि यह सवाल भी खड़ा कर दिया कि क्या राहुल गांधी ने महागठबंधन की हार का ठीकरा चुनाव आयोग पर फोड़ने की भूमिका तैयार कर ली है.

‘वोट चोरी’ से लेकर ‘हाइड्रोजन बम’ तक

बता दें कि बुधवार को नई दिल्ली के इंदिरा भवन में राहुल गांधी ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में हरियाणा और बिहार दोनों राज्यों में वोटिंग प्रक्रिया पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने दावा किया कि हरियाणा में करीब 25 लाख वोटों की ‘चोरी’ हुई है और मतदाता सूची में नकली नाम जोड़े गए हैं. राहुल ने इसे ‘हाइड्रोजन बम’ बताते हुए कहा कि यह केवल हरियाणा तक सीमित नहीं है, बल्कि बिहार में भी इसी तरह की गड़बड़ियों का खुलासा होगा. उन्होंने मंच से बिहार के पांच लोगों को बुलाकर दावा किया कि इन परिवारों के नाम वोटर लिस्ट से काट दिए गए हैं. राहुल के अनुसार, लाखों बिहारियों के नाम जानबूझकर वोटर लिस्ट से हटाए गए हैं. राहुल गांधी का यह बयान ऐसे समय में आया है जब 6 नवंबर को पहले चरण का मतदान होना है.

राजनीति के जानकारों का नजरिया समझिये

राहुल गांधी के इस दावे को लेकर राजनीति के जानकारों का मानना है कि राहुल गांधी का यह बयान चुनावी प्रक्रिया पर अविश्वास तो जताता है, लेकिन साथ ही यह संकेत भी देता है कि कांग्रेस और महागठबंधन शायद अपनी स्थिति को लेकर आश्वस्त नहीं है. दरअसल, बिहार में अब तक आए तीन बड़े सर्वे (आईएएनएस, पोलस्ट्रैट, चाणक्य) पहले ही एनडीए की बढ़त दिखा चुके हैं. इन परिस्थितियों में राहुल गांधी का ‘वोट चोरी’ वाला बयान विपक्षी हार का ‘सेफ नेरेटिव’ भी माना जा रहा है. मतलब साफ है कि अगर बिहार चुनाव के परिणाम प्रतिकूल आएं तो हार का ठीकरा चुनावी गड़बड़ी पर फोड़ा जा सके.

राहुल के बयान का असर और सियासी रिएक्शन

राहुल गांधी के आरोपों पर भाजपा ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस को हार की आहट पहले ही सुनाई दे गई है, इसलिए अब वह चुनाव आयोग और लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर सवाल उठा रही है. वहीं, जेडीयू नेताओं का कहना है कि बिहार में चुनाव आयोग की निगरानी में मतदान हो रहा है और इस तरह के आरोप मतदाताओं के विश्वास को कमजोर करते हैं. महागठबंधन के भीतर भी कुछ हलकों में यह सवाल उठ रहा है कि क्या राहुल गांधी का बयान चुनाव से पहले ‘गलत सिग्नल’ भेज रहा है, क्योंकि इससे विपक्षी मतदाताओं में निराशा का संदेश जा सकता है.

बिहार चुनाव में क्या पड़ेगा राजनीतिक प्रभाव?

बता दें कि बिहार में वोटर लिस्ट को लेकर राहुल गांधी के आरोपों ने उस समय माहौल गरमाया है, जब नीतीश कुमार और भाजपा अपनी जनसभाओं में स्थिर सरकार और सुशासन की बात दोहरा रहे हैं. राहुल का यह दावा कि- हमें मतदाता सूची आखिरी वक्त में दी गई, चुनावी मशीनरी पर सीधा हमला माना जा रहा है. हालांकि, अब तक कांग्रेस ने इन आरोपों के समर्थन में कोई ठोस दस्तावेज या आंकड़ा सार्वजनिक नहीं किया है. लेकिन, यह बयान इतना जरूर कर गया कि बिहार चुनाव की चर्चा अब मतदाता सूची और चुनाव आयोग की विश्वसनीयता तक पहुंच गई है.

बिहार में हार की पृष्ठभूमि या रणनीतिक तैयारी?

राहुल गांधी का ‘वोट चोरी’ वाला बयान दो तरह से पढ़ा जा सकता है. पहला यह विपक्षी रणनीति का हिस्सा हो सकता है, ताकि चुनावी माहौल में संदेह की धारणा पैदा हो. दूसरा यह कि वास्तविक चिंता है कि बिहार में भी हरियाणा जैसी स्थिति दोहराई जा सकती है. लेकिन जानकारों की नजर से जो बात साफ दिखती है वह यह कि राहुल गांधी ने इस बयान के साथ बिहार चुनाव में हार की संभावना को पहले ही शब्दों में गढ़ दिया है. अब 6 नवंबर को जब पहले चरण के वोट पड़ेंगे तो यह देखा जाएगा कि जनता राहुल के आरोपों को गंभीरता से लेती है या इसे चुनावी हार की भूमिका मान लेती है.

Vijay jha

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...

और पढ़ें

First Published :

November 05, 2025, 15:56 IST

homebihar

क्या राहुल गांधी ने बिहार चुनाव में वोटिंग से पहले ही हार मान ली?क्या है मैसेज

Read Full Article at Source