राहुल गांधी के ‘हरियाणा चुनाव में फर्जी वोटिंग’ के आरोपों पर चुनाव आयोग (EC) ने सख्त जवाब दिया है. कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कथित वोट चोरी के मुद्दे पर कहा, ‘हमारे पास H Files हैं और यह इस बारे में है कि कैसे एक पूरे राज्य को ही चुरा लिया गया है. हमें संदेह है कि यह व्यक्तिगत निर्वाचन क्षेत्रों में नहीं, बल्कि राज्य स्तर पर और राष्ट्रीय स्तर पर हो रहा है.’
उन्होंने कहा, ‘मैं चुनाव आयोग और भारत की लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर सवाल उठा रहा हूं, और मैं ऐसा 100 प्रतिशत प्रमाण के साथ कर रहा हूं.’ अपनी H Files दिखते हुए कहा, ‘हमारे पास स्पष्ट सबूत हैं कि 25 लाख मतदाता (हरियाणा में) फर्जी हैं, या तो वे मौजूद ही नहीं हैं या वे डुप्लिकेट हैं या किसी को वोट देने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं…हरियाणा में हर 8 में से 1 मतदाता फर्जी है, जो 12.5% है…’
राहुल गांधी के आरोपों पर EC का जवाब
हालांकि चुनाव आयोग से जुड़े सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस की तरफ से लगाए गए आरोप तथ्यों पर आधारित नहीं हैं. इसके साथ उन्होंने सवाल किया वोटर लिस्ट में इन कथित गड़बड़ियों पर कांग्रेस ने एक भी औपचारिक आपत्ति या अपील दर्ज क्यों नहीं की थी.
चुनाव आयोग के सूत्रों ने कहा कि हरियाणा में मतदाता सूची संशोधन के दौरान किसी भी बूथ लेवल एजेंट (BLA) या पार्टी प्रतिनिधि ने डुप्लिकेट नामों, मृत मतदाताओं या स्थानांतरित मतदाताओं पर एक भी आपत्ति दर्ज नहीं की. उन्होंने कहा, ‘हरियाणा में मतदाता सूची पर जीरो अपील दर्ज हुई. अगर कांग्रेस को गड़बड़ी का संदेह था, तो उनके एजेंटों ने आपत्ति क्यों नहीं की?’
आयोग ने सवाल उठाया कि कांग्रेस के पोलिंग एजेंट मतदान केंद्रों पर क्या कर रहे थे? उन्होंने कहा, ‘उनका काम तो यह होता है कि अगर कोई मतदाता पहले ही वोट डाल चुका है या उसकी पहचान पर संदेह हो, तो वे तुरंत आपत्ति दर्ज करें. फिर उन्होंने ऐसा क्यों नहीं किया?’
कांग्रेस के पोलिंग एजेंट ने क्यों नहीं उठाया सवाल
राहुल गांधी ने इसके साथ ही आरोप लगाया कि एक ही वोटर का नाम लिस्ट में कई बार दर्ज है. उन्होंने एक लड़की की तस्वीर दिखाते हुए दावा किया कि यह ब्राजीली मॉडल की फोटो हैं, जिसकी तस्वीर के सहारे 22 बार वोट डाला गया. इसके साथ ही उन्होंने सवाल किया, ‘यह हरियाणा की वोटर लिस्ट है… यह दो पोलिंग बूथों की लिस्ट है. एक महिला दो मतदान केंद्रों पर 223 बार मतदान करती है. चुनाव आयोग को हमें बताना चाहिए कि इस महिला ने कितनी बार मतदान किया…’
इस पर आयोग से जुड़े सूत्र उलटे सवाल उठाते हुए कहा, ‘राहुल गांधी के आरोपों के मुताबिक, एक व्यक्ति के कई नाम और फोटो अलग-अलग बूथों पर दर्ज थे. अगर ऐसा था, तो कांग्रेस के बूथ लेवल एजेंट्स ने इस पर कोई दावा या आपत्ति क्यों नहीं दर्ज की?’
इसके साथ ही EC सूत्रों ने तंजिया लहजे में कहा, ‘कोई कह रहा है कि ये डुप्लिकेट वोट बीजेपी को गए. लेकिन राहुल गांधी को कैसे पता कि उन्होंने कांग्रेस को वोट नहीं दिया?’
‘Zero मकान नंबर पर भी दावा गलत’
ईसी से जुड़े सूत्रों ने राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखाई गई वीडियो क्लिप्स पर भी आपत्ति जताई. उन्होंने कहा, ‘हाउस नंबर जीरो का मतलब यह नहीं कि वह फर्जी है. यह उन घरों के लिए होता है जिनके लिए पंचायत या नगरपालिका ने अभी हाउस नंबर आवंटित नहीं किया है. राहुल गांधी ने CEC के वीडियो को आधा दिखाया.’
चुनाव आयोग ने राहुल गांधी से यह भी पूछा कि वे SIR प्रक्रिया के पक्ष में हैं या विरोध में? ईसी सूत्रों ने कहा, ‘क्या राहुल गांधी उस SIR प्रक्रिया का समर्थन कर रहे हैं, जो डुप्लिकेट, मृत और स्थानांतरित मतदाताओं को हटाने के साथ-साथ नागरिकता की पुष्टि भी करती है या वे इसका विरोध कर रहे हैं?’
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

2 hours ago
