Last Updated:November 05, 2025, 12:34 IST
जोहरान ममदानी न्यूयॉर्क सिटी के पहले मुस्लिम और दक्षिण एशियाई मेयर बने. ममदानी की जीत पर मुंबई बीजेपी अध्यक्ष अमित साटम के पोस्ट ने राजनीतिक हलचल मचाई है. साटम ने ममदानी की धार्मिक पहचान को लेकर मुंबई में सावधानी बरतने की चेतावनी दी है.
भारतीय मूल के डेमोक्रेटिक सोशलिस्ट जोहरान ममदानी ने न्यूयॉर्क के मेयर चुनाव में जीत दर्ज की है.जोहरान ममदानी ने न्यूयॉर्क सिटी का मेयर चुनाव जीत कर इतिहास रच दिया है. एक भारतीय मां की कोख से जन्में ममदानी की इस जीत की गूंज अमेरिका के साथ-साथ मुंबई तक में सुनाई देने लगी है. न्यूयॉर्क मेयर चुनाव का रिजल्ट की धमक अब मुंबई की राजनीति तक पहुंच गई है. ममदानी की जीत को लेकर मुंबई बीजेपी अध्यक्ष अमित साटम ने एक्स पर एक पोस्ट डालकर राजनीतिक हलचल मचा दी है.
साटम ने अपने मराठी पोस्ट में लिखा, ‘जिस तरह से कुछ अंतरराष्ट्रीय शहर अपने रंग बदल रहे हैं, कुछ मेयर के नाम बदल रहे हैं और महाविकास अघाड़ी का वोट जिहाद चल रहा है, मुझे लगता है कि मुंबई से सावधान रहने की ज़रूरत है..! अगर कोई मुंबई पर ‘खान’ थोपने की कोशिश करेगा, तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा! जागो मुंबईकरों..!’
न्यूयॉर्क से मुंबई तक… एक चुनाव, दो राजनीतिक अर्थ
जोहरान ममदानी न्यूयॉर्क सिटी का मेयर बनने वाले पहले मुस्लिम और दक्षिण एशियाई शख्स बन गए हैं. उनकी जीत को जहां अमेरिका में समावेशिता, विविधता और लोकतांत्रिक जागरूकता की जीत के रूप में देखा जा रहा है, वहीं मुंबई के बीजेपी नेता ने इसे उनकी धार्मिक पहचान से जोड़ने की कोशिश की है.
बीजेपी को किस बात का डर?
बीजेपी नेता अकसर ही शिवसेना (यूबीटी), एनसीपी (एसपी) और कांग्रेस के गठबंधन महाविकास अघाड़ी पर मुस्लिम परस्त होने का आरोप लगाते रहे हैं. मुंबई में इसी साल बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) के चुनाव होने हैं और यही कारण है कि ममदानी की जीत के बाद साटम का बयान सिर्फ एक प्रतिक्रिया नहीं, बल्कि एक राजनीतिक संकेत भी माना जा रहा है.
कौन हैं जोहराम ममदानी?
जोहरान ममदानी युगांडा के विद्वान महमूद ममदानी और प्रसिद्ध भारतीय फिल्म निर्माता मीरा नायर के बेटे हैं. उनका जन्म 18 अक्टूबर 1991 को युगांडा के कंपाला में हुआ था. जोहरान का बचपन युगांडा से दक्षिण अफ्रीका और आखिर में न्यूयॉर्क शहर में बीता.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क की भारी आलोचना के बावजूद डेमोक्रेटिक उम्मीदवार को चुनाव में सफलता मिली। चुनाव से ठीक पहले राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर ममदानी को कम्युनिस्ट उम्मीदवार बताते हुए उनकी निंदा की थी और चेतावनी दी थी कि अगर वह चुने गए तो न्यूयॉर्क शहर के लिए फंडिंग कम की जा सकती है।
अपनी जीत के बाद अपनी पहली एक्स पोस्ट में ममदानी ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें सिटी हॉल में एक न्यूयॉर्क मेट्रो ट्रेन खुलती दिखाई दे रही थी और दीवार पर ‘जोहरान फॉर न्यू यॉर्क सिटी’ लिखा हुआ था. सिटी हॉल वह जगह है, जहां मेयर ऑफिस स्थित है.
An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...और पढ़ें
An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...
और पढ़ें
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
November 05, 2025, 12:30 IST
जागो मुंबईकर... न्यूयॉर्क के मेयर बने ममदानी तो BJP को सताया किस बात का डर?

2 hours ago
