Live: राहुल ने क्यों किया विदेशी महिला के नाम का जिक्र? BJP ने बता दिया

2 hours ago

Live now

Last Updated:November 05, 2025, 14:28 IST

Live Updates: राहुल गांधी के आरोपों पर बीजेपी ने कहा कि एलओपी और कांग्रेस पार्टी समय-समय में बोलते रहते हैं. आप सबको अच्छी तरह से मालूम है बिहार में दो दिन बाद पोलिंग होनी है तो उससे हटकर के हरि...और पढ़ें

 राहुल ने क्यों किया विदेशी महिला के नाम का जिक्र? BJP ने बता दिया

राहुल गांधी के आरोपों का बीजेपी ने दिया जवाब

नई दिल्ली. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के हरियाणा में वोट चोरी के आरोप पर बीजेपी ने जवाब देते हुए कहा कि संसद के पिछले सत्र में एक महिला का फोटो छपवाकर घूमते रहे और आज जब कल बिहार में चुनाव है तो हरियाणा के चुनाव के बात करते है. बीजेपी नेता किरेन रिजिजू ने कहा कि कोई अच्छा मुद्दा, कोई अच्छा प्वाइंट को लेकर के जब हम बोलते हैं तो बोलने में भी मजा आता है. लेकिन ऐसा मुद्दा है जिसमें कोई प्वाइंट ही ना हो, जिसमें कोई तर्क ना हो, फिर भी मुझे बोलना पड़ रहा है. सबसे पहले तो अभी एक घंटे पहले हमने सुना नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने फिर से कुछ ऐसे बातें जो अपना विफलता को छुपाने के लिए प्रेस को एड्रेस किया. मैं सबसे पहले तो यह कहना चाहता हूं कि पिछले पार्लियामेंट सत्र में एक महिला का तस्वीर लेकर के मिंता देवी नाम की एक महिला का तस्वीर को टीशर्ट में छपवा करके पार्लियामेंट के परिसर में घूमते रहे और उसको इतना उछाला शाम तक वह महिला ने कांग्रेस पार्टी को शाम होते-होते डांट लगाई.

मुंबई के वडाला इलाके में मंगलवार को मोनोरेल का एक ट्रेन सेट हादसे का शिकार हो गया. बताया जा रहा है कि ट्रायल रन के दौरान ट्रेन अचानक पटरी से उतरकर एक संरचना से टकरा गई, जिससे मोनोरेल का अलाइनमेंट बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे के वक्त ट्रेन में कोई यात्री मौजूद नहीं था, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया. हालांकि, मोटरमैन को चोटें आई हैं और उसे मौके से बचाकर अस्पताल ले जाया गया.

उधर जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के छतरो इलाके में बुधवार तड़के सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में सेना के जवान के घायल होने की खबर है. भारतीय सेना की व्हाइट नाइट कोर (White Knight Corps) ने बताया कि यह ऑपरेशन खुफिया इनपुट के आधार पर शुरू किया गया था. सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त अभियान में कुछ संदिग्ध आतंकी देखे गए, जिसके बाद दोनों ओर से फायरिंग हो गई.

वहीं महाराष्ट्र के पुणे जिले के जुन्नर तालुका में बीती देर रात वन विभाग की टीम ने आदमखोर तेंदुए को मार गिराया. यह वही तेंदुआ था जिसने पिछले कुछ दिनों से इलाके में आतंक फैला रखा था और कई लोगों पर हमला कर दिया था. वन विभाग ने इसे पकड़ने के कई प्रयास किए, लेकिन सफल न होने पर देखते ही गोली मारने के आदेश जारी किए गए थे.

November 5, 2025 13:40 IST

बूटा सिंह पर बोलकर बुरे फंसे पंजाब कांग्रेस चीफ वड़िंग, कपूरथला में केस दर्ज

पूर्व गृह मंत्री बूटा सिंह के बेटे सरबजोत सिंह सिद्धू की शिकायत पर पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग के खिलाफ कपूरथला जिले के साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की गई है. शिकायत में, उन्होंने आरोप लगाया कि वारिंग ने दिवंगत बूरा सिंह के खिलाफ अपमानजनक और जातिगत अपमानजनक टिप्पणी की थी.

November 5, 2025 13:18 IST

कर्नाटक : डीसी ऑफिस के बाहर खुद को आग लगाने वाले किसान ने अस्पताल में तोड़ा दम

कर्नाटक के मांड्या जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. जमीन विवाद से परेशान होकर आत्मदाह की कोशिश करने वाले किसान मांजेगौड़ा ने आखिरकार दम तोड़ दिया. इलाज के दौरान उनकी हालत लगातार बिगड़ती रही और मंगलवार देर रात बेंगलुरु स्थित विक्टोरिया अस्पताल में उनका निधन हो गया.

घटना मांड्या जिले के केआर पेटे तालुक के मूदनहल्ली गांव की है, जहां रहने वाले किसान मांजेगौड़ा पिछले कई दिनों से अपनी जमीन से जुड़े विवाद को लेकर अधिकारियों के चक्कर लगा रहे थे. शिकायत के बावजूद कोई समाधान नहीं मिलने के कारण वह बेहद निराश थे. परिवार और ग्रामीणों के अनुसार, अधिकारियों की ओर से मिल रहे अपर्याप्त और असंतोषजनक जवाब ने किसान को अंदर तक तोड़ दिया था.

November 5, 2025 11:59 IST

मुंबई में मोनोरेल हादसा: ट्रायल रन के दौरान ट्रेन पटरी से उतरी, मोटरमैन घायल

मुंबई के वडाला इलाके में मंगलवार को मोनोरेल का एक ट्रेन सेट हादसे का शिकार हो गया. बताया जा रहा है कि ट्रायल रन के दौरान ट्रेन अचानक पटरी से उतरकर एक संरचना से टकरा गई, जिससे मोनोरेल का अलाइनमेंट बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.

हादसे के वक्त ट्रेन में कोई यात्री मौजूद नहीं था, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया. हालांकि, मोटरमैन को चोटें आई हैं और उसे मौके से बचाकर अस्पताल ले जाया गया. घटना की सूचना मिलते ही MMRDA के अधिकारी और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और राहत व जांच कार्य शुरू कर दिया गया है. प्रारंभिक जांच में माना जा रहा है कि हादसा तकनीकी खराबी या ब्रेकिंग सिस्टम की विफलता के कारण हुआ हो सकता है.

मोनोरेल का यह ट्रायल रन वडाला डिपो से चलाया जा रहा था, जब यह हादसा हुआ. एमएमआरडीए ने घटना के बाद जांच के आदेश दे दिए हैं और कहा है कि हादसे के कारणों की विस्तृत रिपोर्ट जल्द तैयार की जाएगी. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मोनोरेल ट्रैक के हिस्से को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है ताकि मरम्मत और सुरक्षा जांच की जा सके.

November 5, 2025 10:50 IST

मिर्जापुर में बड़ा रेल हादसा, ट्रेन से कटकर 8 की मौत

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के चुनार रेलवे स्टेशन पर बुधवार सुबह बड़ा हादसा हो गया. गंगा स्नान के लिए जा रहे श्रद्धालु ट्रेन की चपेट में आ गए, जिसमें कम के कम 8 लोगों की मौत की खबर है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसा उस वक्त हुआ जब चोपन से वाराणसी जा रहे यात्रियों का एक जत्था गंगा स्नान के लिए चुनार स्टेशन पर उतरा और रेलवे ट्रैक पार कर रहा था. तभी अचानक कालका एक्सप्रेस वहां से गुजरी और कई लोग उसकी चपेट में आ गए.

बताया जा रहा है कि श्रद्धालु चुनार गंगा घाट की ओर जा रहे थे, जहां कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर हजारों लोग स्नान करने आते हैं. भीड़ अधिक होने के कारण कई लोग जल्दी गंगा तट पहुंचने के लिए अनधिकृत रास्तों से ट्रैक पार कर रहे थे.

November 5, 2025 10:26 IST

पुणे में आदमखोर तेंदुआ हुआ ढेर, लोगों ने ली राहत की सांस

महाराष्ट्र के पुणे जिले के जुन्नर तालुका में बीती देर रात वन विभाग की टीम ने आदमखोर तेंदुए को मार गिराया. यह वही तेंदुआ था जिसने पिछले कुछ दिनों में इलाके में कई लोगों पर हमला किया था.

वन विभाग ने इसे पकड़ने के कई प्रयास किए, लेकिन सफल न होने पर Shoot at Sight यानी देखते ही गोली मारने के आदेश जारी किए गए थे. आदेशों के बाद सोमवार देर रात विशेष टीम ने इलाके में ऑपरेशन चलाया और तेंदुए को गोली मार दी गई.

इस तेंदुए के मारे जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है, क्योंकि बीते सप्ताह इसी इलाके में एक 10 वर्षीय बच्चे पर भी इस तेंदुए ने हमला किया था.

November 5, 2025 10:06 IST

माता वैष्णो देवी भवन में झमाझम बारिश से बढ़ी ठंड, यात्रियों के लिए अलर्ट जारी

माता वैष्णो देवी भवन में बुधवार तड़के हुई बारिश के बाद मौसम बदलता दिख रहा है. तापमान में गिरावट के चलते ठंड बढ़ गई है. श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे यात्रा पर निकलने से पहले गरम कपड़े साथ लेकर ही दर्शन के लिए आएं. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि अगले कुछ घंटों में जम्मू संभाग के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी शुरू हो सकती है. कटरा से भवन तक के मार्ग पर फिसलन और ठंड के चलते अधिकारियों ने श्रद्धालुओं से सतर्क रहने का अनुरोध किया है.

November 5, 2025 09:57 IST

किश्तवाड़ में आतंकियों से मुठभेड़, सेना का जवान घायल

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के छतरो इलाके में बुधवार तड़के सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में सेना के जवान के घायल होने की खबर है. भारतीय सेना की व्हाइट नाइट कोर (White Knight Corps) ने बताया कि यह ऑपरेशन खुफिया इनपुट के आधार पर शुरू किया गया था. सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त अभियान में कुछ संदिग्ध आतंकी देखे गए, जिसके बाद दोनों ओर से फायरिंग हो गई.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

November 05, 2025, 09:41 IST

homenation

Live: राहुल ने क्यों किया विदेशी महिला के नाम का जिक्र? BJP ने बता दिया

Read Full Article at Source