Last Updated:August 05, 2025, 13:04 IST
Railway New Luggage Limit : भारतीय रेलवे ने ट्रेन में लगेज ले जाने की नई लिमिट तय कर दी है. अब जनरल बोगी से लेकर फर्स्ट एसी तक में सामान ले जाने की लिमिट लगा दी गई है. इससे ज्यादा वजन पर रेलवे जुर्माना लगा सक...और पढ़ें

हाइलाइट्स
भारतीय रेलवे ने सामान की नई लिमिट तय की.जनरल बोगी में 35 किलोग्राम की लिमिट.फर्स्ट एसी में 70 किलोग्राम की लिमिट.नई दिल्ली. भारतीय रेलवे ने ट्रेनों में सामान ले जाने के नियमों में बदलाव कर दिया है. रेलवे ने बताया है कि हर क्लास में सफर करने वाले यात्रियों के लिए सामान ले जाने की लिमिट भी अलग-अलग है. इसमें जनरल बोगी से लेकर एसी फर्स्ट क्लास तक में सामान ले जाने की अलग-अलग लिमिट लगाई गई है. रेलवे ने बताया है कि हर क्लास के यात्रियों के लिए जो लिमिट तय की गई है, अगर उससे ज्यादा लिमिट का सामान लेकर गए तो उन पर जुर्माना ठोका दिया है.
रेलवे ने बताया है कि जनरल बोगी से लेकर स्लीपर और एसी की बोगियों तक में सफर करने वालों के लिए अलग-अलग लिमिट लगाई गई है. हालांकि, रेलवे ने सामान ले जाने की लिमिट के ऊपर कुछ और भी छूट दे रखी है. यह अतिरिक्त छूट हर क्लास की बोगी के लिए अलग-अलग होती है. अगर कोई यात्री तय लिमिट से ज्यादा सामान लेकर जाएगा तो उस पर प्रति किलोग्राम के हिसाब से जुर्माना लगाया जाएगा.
जनरल बोगी में कितनी है लिमिट
अगर आप ट्रेन की जनरल बोगी में सफर कर रहे हैं तो इसके लिए रेलवे ने 35 किलोग्राम की लिमिट तय कर रखी है. इसका मतलब है कि एक यात्री अपने टिकट के साथ 35 किलोग्राम तक का वजन लेकर सफर सकता है. इस क्लास में रेलवे ने 10 किलोग्राम की अतिरिक्त छूट भी देती है. इस लिहाज से देखा जाए तो एक यात्री को 45 किलोग्राम तक का वजन ले जाने की छूट मिलती है. इससे ज्यादा सामान होने पर रेलवे 10 से लेकर 50 रुपये प्रति किलोग्राम तक का जुर्माना लगा सकता है.
स्लीपर और थर्ड ऐसी में कितनी है लिमिट
रेलवे ने स्लीपर और थर्ड एसी क्लास के लिए सामान ले जाने की लिमिट एकसमान बना रखी है. दोनों ही श्रेणियों में सफर करने वालों को 40 किलोग्राम तक का वजन साथ ले जाने की सुविधा मिलती है. इसके अलावा 10 किलोग्राम तक अतिरिक्त वजन ले जाने की भी छूट रेलवे देता है. इस तरह, स्लीपर और थर्ड एसी में सफर करने वाले यात्री अपने साथ 50 किलोग्राम तक का वजन लेकर जा सकते हैं. इससे ज्यादा वजन ले जाने पर जुर्माना लगाया जा सकता है.
सेकंड और फर्स्ट एसी में क्या है लिमिट
रेलवे ने सेकंड और फर्स्ट एसी क्लास के लिए भी सामान ले जाने की लिमिट तय कर दी है. सेकंड एसी में अपने साथ 50 किलोग्राम तक सामान लेकर सफर कर सकते हैं. इसके अलावा प्रति यात्री 10 किलोग्राम अतिरिक्त सामान ले जाने की भी छूट मिलती है. इस तरह, सेकंड एसी में हर यात्री करीब 60 किलोग्राम से ज्यादा का वजन लेकर जा सकता है. इसी तरह, फर्स्ट एसी में भी रेलवे ने प्रति यात्री 70 किलोग्राम का वजन तय कर रखा है. इसके अलावा प्रति यात्री 15 किलोग्राम तक का वजन और ले जाने की सुविधा मिलती है. इस तरह, प्रति यात्री 85 किलोग्राम तक का वजन ले जाया जा सकता है.
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...
और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
August 05, 2025, 13:04 IST