क्या हम आतंकी हैं? उन्हें तो पकड़ते नहीं… रेणुका चौधरी ने अब सेना पर उठाए सवाल

8 hours ago

Last Updated:August 05, 2025, 16:27 IST

क्या हम आतंकी हैं? उन्हें तो पकड़ते नहीं… रेणुका चौधरी ने अब सेना पर उठाए सवालकांग्रेस की राज्यसभा सदस्य रेणुका चौधरी

नई दिल्ली: राज्यसभा में इन दिनों माहौल बेहद गर्म है. CISF की तैनाती और विपक्षी सांसदों के साथ कथित बदसलूकी पर कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी समेत कई नेताओं ने तीखे तेवर दिखाए. लेकिन रेणुका चौधरी यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने सेना और सुरक्षा एजेंसियों पर भी सवाल खड़े कर दिए. रेणुका ने तंज कसते हुए कहा, ‘क्या हम आतंकवादी हैं या नक्सली? उनको तो पकड़ते नहीं, उनका तो कुछ कर नहीं सकते… और हमें डराने के लिए CISF ले आए?’ उन्होंने आरोप लगाया कि संसद में महिलाओं को निशाना बनाया गया, खासकर उन्हें. उन्होंने सवाल किया कि जब कश्मीर के पहलगाम हमले में आतंकी शामिल थे तो उन्हें पकड़ने में इतनी देर क्यों लगी? और आज भी यह साफ नहीं कि मारे गए लोग असली आतंकी थे या कोई और.

रेणुका चौधरी ने धमकी भरे लहजे में कहा, ‘अब खबरदार रहें, महिला जब गुस्से में आती है तो क्या होता है, ये उन्हें देखना होगा.’ उन्होंने यह भी कहा कि वे संसद के वेल में खड़ी रहेंगी, किसी की इजाजत की जरूरत नहीं. उन्होंने कहा, ‘हम सिर कटवा लेंगे, लेकिन झुकेंगे नहीं.’

#WATCH | Delhi: On deployment of CISF personnel inside Rajya Sabha, Congress MP Renuka Chowdhury says, “… They think they can use power on us and think that we will be scared. They cannot catch the actual terrorists… It took them so long to catch those in (Pahalgam attack).… pic.twitter.com/j263OVOicA

अन्य विपक्षी दल दल भी कर रहे विरोध

रेणुका के सुर में सुर मिलाते हुए शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी CISF पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि महिला सांसदों के साथ पुरुष मार्शल द्वारा दुर्व्यवहार किया गया, यह अपमानजनक है. उन्होंने कहा, ‘लोकतंत्र ऐसे नहीं चलता, यह शर्मनाक है.’ चतुर्वेदी ने राज्यसभा के सभापति से माफी की मांग की.

कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने भी CISF की मौजूदगी को लेकर आपत्ति जताई. उन्होंने कहा, ‘ऐसा पहले कभी नहीं होता था. मल्लिकार्जुन खरगे ने इस पर चिट्ठी भी लिखी है.’ उन्होंने दावा किया कि नए CISF जवानों को ऐसे व्यवहार के लिए तैयार किया गया है, जो संसदीय परंपराओं के खिलाफ है.

सपा सांसद राजीव राय ने चेतावनी दी कि सत्ता किसी की स्थायी नहीं होती. उन्होंने कहा, ‘जैसा व्यवहार आप आज दूसरों से करवा रहे हैं, वही कल आपके साथ भी हो सकता है.’

Deepak Verma

Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...और पढ़ें

Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...

और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

August 05, 2025, 16:27 IST

homenation

क्या हम आतंकी हैं? उन्हें तो पकड़ते नहीं… रेणुका चौधरी ने अब सेना पर उठाए सवाल

Read Full Article at Source