अब जंग जीतनी है तो बदलना होगा! देश के 'सबसे बड़े' आर्मी मैन ने क्यों कहा ऐसा?

4 hours ago

Last Updated:August 05, 2025, 20:42 IST

CDS Anil Chauhan: नई दिल्ली में CDS जनरल अनिल चौहान ने 'एनुअल ट्राइडेंट लेक्चर सीरीज' में कहा कि अगली जंग जीतने के लिए सोच, रणनीति और इन्फ्रास्ट्रक्चर में बदलाव जरूरी है.

अब जंग जीतनी है तो बदलना होगा! देश के 'सबसे बड़े' आर्मी मैन ने क्यों कहा ऐसा?भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान. (Photo : PTI)

हाइलाइट्स

अगली जंग जीतने के लिए सोच, रणनीति और इन्फ्रास्ट्रक्चर में बदलाव जरूरी.सीडीएस ने त्रिसेवा युद्ध नीति पर जोर दिया और सेनाओं के समन्वय की बात की.हाइब्रिड युद्ध में साइबर अटैक, ड्रोन, एआई और डेटा का उपयोग हो रहा है.

नई दिल्ली: आज की जंग पहले जैसी नहीं रही. हथियारों के साथ अब सोच, तकनीक और तालमेल की भी लड़ाई है. इसी कड़वी सच्चाई को देश के सबसे बड़े आर्मी मैन, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान ने खुलकर सामने रखा. दिल्ली कैंट स्थित मानेकशॉ सेंटर में ‘एनुअल ट्राइडेंट लेक्चर सीरीज’ के उद्घाटन सत्र में जनरल चौहान ने कहा, ‘अगर हमें अगली जंग जीतनी है तो केवल हथियारों से नहीं, बल्कि अपनी सोच, रणनीति और इन्फ्रास्ट्रक्चर में बदलाव लाना होगा.’ उन्होंने कहा कि आज के युद्ध हाइब्रिड हैं जहां साइबर अटैक, ड्रोन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, स्पेस और डेटा का इस्तेमाल हो रहा है. ऐसे में भारत को पारंपरिक सैन्य ढांचे से आगे बढ़कर संयुक्त ऑपरेशन्स और तकनीकी नवाचार की ओर बढ़ना होगा.

‘तीनों सेनाओं के बीच तगड़ा कोऑर्डिनेशन जरूरी’

सीडीएस ने सेना, वायुसेना और नौसेना के बीच गहराई से समन्वय की बात कही और ‘त्रिसेवा युद्ध नीति’ को भविष्य की आवश्यकता बताया. उन्होंने कहा कि थल, जल और नभ की सेनाएं अलग-अलग नहीं, एक साझा रणनीति के तहत काम करें. यही समय की मांग है.

इस मौके पर जनरल बिपिन रावत की स्मृति में तैयार पहला ‘जनरल बिपिन रावत पेपर’ भी जारी किया गया. इसका फोकस ‘मैंड-अनमैन्ड टीमिंग’ यानी सैनिकों और मशीनों के तालमेल पर था. साथ ही ‘सिनर्जी’ पत्रिका का अगस्त 2025 अंक भी जारी हुआ, जिसमें उभरती युद्ध तकनीकों पर विस्तार से लेख हैं.

चीफ ऑफ इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ ने ‘त्रिसेवा सुधारों में तत्परता’ विषय पर बात की और बताया कि युद्ध के नए स्वरूप को देखते हुए संस्थागत सुधार कैसे किए जा रहे हैं. वहीं, डिप्टी चीफ ने भारतीय संस्कृति से जुड़ी सैन्य परंपराओं को भविष्य की रणनीति में शामिल करने की आवश्यकता बताई.

Deepak Verma

Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...और पढ़ें

Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...

और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

August 05, 2025, 20:40 IST

homenation

अब जंग जीतनी है तो बदलना होगा! देश के 'सबसे बड़े' आर्मी मैन ने क्यों कहा ऐसा?

Read Full Article at Source