तेजस्वी लेकर आए एक और योजना... चाचा-भतीजे की जंग में कौन मारेगा बाजी?

5 hours ago

Last Updated:August 05, 2025, 19:28 IST

बिहार चुनाव 2025 से पहले नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच सियासी शह-मात का खेल जारी है. तेजस्वी ने 'माई-बहिन मान योजना' और 'बेटी योजना' की घोषणा की, जबकि नीतीश ने कई योजनाओं को लागू कर दिया है.

तेजस्वी लेकर आए एक और योजना... चाचा-भतीजे की जंग में कौन मारेगा बाजी?बिहार चुनाव में नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच मुकाबला जारी है.

हाइलाइट्स

तेजस्वी ने 'माई-बहिन मान योजना' और 'बेटी योजना' की घोषणा की.नीतीश ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन को 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये किया.बिहार चुनाव 2025 से पहले चाचा-भतीजे की सियासी जंग तेज हो गई है.

पटना. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले चाचा-भतीजे, यानी नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच सियासी शह-मात का खेल रोमांचक मोड़ ले चुका है. तेजस्वी यादव चुनाव से पहले जनता को लुभाने के लिए एक के बाद एक कल्याणकारी योजनाओं की घोषणा कर रहे हैं. वहीं, नीतीश कुमार भतीजे को एक के बाद एक योजनाओं का काट खोजकर उनको चित कर रहे हैं. तेजस्वी ने ‘माई-बहिन मान योजना’ के बाद ‘बेटी योजना’ की बात करने लगे हैं. इस योजना के तहत बेटियों को जन्म से लेकर शिक्षा, प्रशिक्षण और रोजगार तक सराकीर मदद दी जाएगी, जिससे बेटियां बिहार का भविष्य बन सकें. तेजस्वी अपने भाषणों में नीतीश कुमार तंज कसते हुए हर योजनाओं का चुराने का आरोप लगा रहे हैं. साथ में वह जरूर कह रहे हैं चलो इससे जनता को तो फायदा हो रहा है. ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि क्या तेजस्वी बिहार चुनाव 2025 से पहले जो नैरेटिव सेट कर रहे हैं, उस पर नीतीश फॉलो कर रहे हैं?

नीतीश कुमार, जो दो दशकों से बिहार की सत्ता पर काबिज हैं तेजस्वी की योजनाओं को चुनौती देने के लिए ताबड़तोड़ कदम उठा रहे हैं. उन्होंने सामाजिक सुरक्षा पेंशन को 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये किया, जीविका योजना के तहत महिलाओं को 50 हजार से 2 लाख रुपये तक का लोन दिया और युवा आयोग गठन जैसे कदम उठाए. तेजस्वी का आरोप है कि नीतीश उनकी योजनाओं की नकल कर रहे हैं, लेकिन जानकार नीतीश का दीर्घकालिक रणनीति का हिस्सा बताते हैं. नीतीश की रणनीति का मकसद तेजस्वी के वादों को कमजोर करना और अपनी साख को बरकरार रखना है. उनकी महिला संवाद यात्रा और अन्य घोषणाएं इस बात का संकेत हैं कि वे महिलाओं और युवाओं को साधने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते.

बेटी योजना पर तेजस्वी का जोर

तेजस्वी ने ‘माई-बहिन मान योजना’ के बाद ‘बेटी योजना’ की घोषणा कर बिहार की बेटियों को सशक्त बनाने का वादा किया. उन्होंने कहा कि यह योजना बेटियों को जन्म से लेकर रोजगार तक हर कदम पर समर्थन देगी, क्योंकि “बेटियाँ ही बिहार का भविष्य हैं.” यह योजना उनकी महिला-केंद्रित रणनीति को और मजबूत करती है, जो 2025 में महिला वोटरों को आकर्षित करने की कोशिश है.

चाचा-भतीजे की जोर-आजमाइश

चाचा-भतीजे की इस सियासी जंग में बाजी कौन मारेगा, यह जनता के मूड और योजनाओं के अमल पर निर्भर करता है. तेजस्वी की योजनाएं, खासकर माई-बहिन और बेटी योजना, महिलाओं और युवाओं को लुभाने में कारगर हो सकती हैं, लेकिन नीतीश की साख और उनकी सरकार की तुरंत कार्रवाई उन्हें मजबूत बनाती है. तेजस्वी का जोर नई सोच और बदलाव पर है, जबकि नीतीश अनुभव और स्थिरता का दावा करते हैं.

तेजस्वी यादव की बिहार चुनाव 2025 को लेकर 10 बड़ी घोषणाएं और नीतीश का ऐलान

1-200 यूनिट मुफ्त बिजली प्रत्येक परिवार को देने का वादा- नीतीश ने कर दिया लागू

2-‘माई बहन मान योजना’ महिलाओं को प्रतिमाह ₹2,500 की प्रत्यक्ष सहायता (नीतीश ने कर दिया लागू

3-सामाजिक सुरक्षा पेंशन वृद्धि योजना में वृद्ध, विधवा व दिव्यांग को ₹400 से बढ़ाकर ₹1,500 प्रति माह- नीतीश ने कर दिया ऐलान

4-दिव्यांगों के लिए अलग मंत्रालय व आयोग, विशेष बीमा व अस्पतालों में विशेष सुविधा-

5- ‘बेटी योजना’- दिव्यांग महिलाओं को ₹2,500 प्रति माह (बेटी लक्ष्यित)

6- डोमिसाइल नीति 100% लागू कर रोजगार में स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता- नीतीश ने कर दिया लागू

7-मिथिलांचल विकास प्राधिकरण का गठन क्षेत्रीय विकास को गति देने हेतु- नीतीश ने कर दिया लागू

8- सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर नर्स नियुक्ति व स्वास्थ्य सुधार वादे- नीतीश ने कर दिया लागू

9-एक करोड़ सरकारी नौकरियां देने की घोषणा

10- सस्ता LPG सिलेंडर योजना ₹500 प्रति सिलेंडर का वादा

रविशंकर सिंहचीफ रिपोर्टर

भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता की पढ़ाई करने वाले रविशंकर सिंह सहारा समय न्यूज चैनल, तहलका, पी-7 और लाइव इंडिया न्यूज चैनल के अलावा फर्स्टपोस्ट हिंदी डिजिटल साइट में भी काम कर चुके हैं. राजनीतिक खबरों के अलावा...और पढ़ें

भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता की पढ़ाई करने वाले रविशंकर सिंह सहारा समय न्यूज चैनल, तहलका, पी-7 और लाइव इंडिया न्यूज चैनल के अलावा फर्स्टपोस्ट हिंदी डिजिटल साइट में भी काम कर चुके हैं. राजनीतिक खबरों के अलावा...

और पढ़ें

Location :

Patna,Patna,Bihar

First Published :

August 05, 2025, 19:28 IST

homebihar

तेजस्वी लेकर आए एक और योजना... चाचा-भतीजे की जंग में कौन मारेगा बाजी?

Read Full Article at Source