Last Updated:August 05, 2025, 16:58 IST
Satya Pal Malik: पूर्व गर्वनर सत्यपाल मलिक का निधन हो गया. मेरठ से पढ़ाई करके वह अपनी मेहनत से यहां तक पहुंचे थे. आइए जानते हैं उन्होंने कहां से पढ़ाई की थी?

Satya Pal Malik Village: पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का आज दिल्ली के आरएमएल अस्पताल में निधन हो गया.वह 79 साल के थे और लंबे समय से बीमार चल रहे थे.वह किडनी की गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे.आइए जानते हैं कि ये नेता कितने पढ़े-लिखे थे और कैसे उन्होंने अपने करियर में कई बड़े पद संभाले?
Satya Pal Malik Educational Qualification: कौन थे सत्यपाल मलिक और कहां से पढ़े?
सत्यपाल मलिक का जन्म 24 जुलाई 1946 को यूपी के बागपत जिले के हिसवदा गांव में हुआ था.वह एक जाट परिवार से ताल्लुक रखते थे. उनके पिता का नाम बुध सिंह और माता का नाम जगनी देवी था. बचपन में ही पिता का साया उठ गया और मां ने उनका पालन-पोषण किया. पढ़ाई की बात करें तो उन्होंने मेरठ कॉलेज से बीएससी और एलएलबी की डिग्री हासिल की.1960 के दशक में मेरठ में 5 साल पढ़ाई के बाद 1968-69 में वो छात्र संघ के प्रेसिडेंट बने और यहीं से उनकी राजनीति की शुरुआत हुई.
Satyapal Malik Political Journey: कितने बड़े पदों पर रहे?
सत्यपाल मलिक ने अपने करियर में कई राज्यों में गवर्नर की भूमिका निभाई. वह 30 सितंबर 2017 से 21 अगस्त 2018 तक बिहार के गवर्नर रहे. इसके बाद उन्हें 21 मार्च 2018 से 28 मई 2018 तक ओडिशा के गवर्नर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया. 23 अगस्त 2018 से 30 अक्टूबर 2019 तक वह जम्मू-कश्मीर के गवर्नर रहे. इसके बाद 3 नवंबर 2019 से 18 अगस्त 2020 तक वह गोवा के गवर्नर बने. 18 अगस्त 2020 से 3 अक्टूबर 2022 तक वह मेघालय के गवर्नर रहे. जब 5 अगस्त 2019 को जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया गया था उस समय वह जम्मू-कश्मीर के गवर्नर थे.
Satya Pal Malik Family: उनके परिवार में कौन-कौन हैं?
सत्यपाल मलिक पिछले कुछ समय से बीमार थे.11 मई 2025 से वह दिल्ली के आरएमएल अस्पताल में भर्ती थे जहां उनकी हालत बिगड़ती गई. किडनी की दिक्कत और दूसरी सेहत समस्याओं की वजह से उनका निधन हो गया. उनके परिवार में पत्नी इकबाल मलिक हैं जो एक पर्यावरणविद् हैं.बेटा देव कबीर एक फेमस ग्राफिक डिजाइनर हैं और बहू निविदा चंद्रा आईआईटी ग्रेजुएट हैं.
Dhiraj Raiअसिस्टेंट एडिटर
न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य...और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य...
और पढ़ें
First Published :
August 05, 2025, 16:58 IST