मेन्स वॉशरूम में रेप; फिर कॉल- पिल चाहिए क्या? बेंगलुरु कॉलेज की घटना पर बवाल

5 hours ago

Last Updated:October 17, 2025, 11:45 IST

बेंगलुरु के निजी इंजीनियरिंग कॉलेज में जीवन गौड़ा ने 21 वर्षीय छात्रा से रेप किया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा. जांच जारी है. मामला गंभीर बना हुआ है.

मेन्स वॉशरूम में रेप; फिर कॉल- पिल चाहिए क्या? बेंगलुरु कॉलेज की घटना पर बवालयुवक और छात्रा एक दूसरे को जानते थे.

Bengaluru Student Raped Inside Campus: बेंगलुरु में एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज के कैंपस में एक 21 वर्षीय छात्रा के साथ रेप की सनसनीखेज घटना सामने आई है. दक्षिण बेंगलुरु स्थित इस कॉलेज के मेन्स वॉशरूम में उसके जूनियर ने कथित तौर पर रेप किया. आरोपी की पहचान छठे सेमेस्टर के छात्र जीवन गौड़ा के रूप में हुई है. उसे पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. घटना 10 अक्टूबर को हुई, जबकि पीड़िता ने पांच दिन बाद 15 अक्टूबर को हनुमंतनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई.

एफआईआर के अनुसार मामला भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 64 (रेप की सजा) के तहत दर्ज किया गया है. एफआईआर में विस्तार से बताया गया कि पीड़िता और आरोपी एक-दूसरे को जानते थे. वे पहले सहपाठी थे, लेकिन बैकलॉग के कारण गौड़ा एक सेमेस्टर पीछे रह गया. घटना वाले दिन पीड़िता कुछ सामान लेने के लिए गौड़ा से मिली थी. लंच ब्रेक के दौरान गौड़ा ने उसे कई बार कॉल कर आर्किटेक्चर ब्लॉक की सातवीं मंजिल के पास बुलाया. वहां पहुंचने पर आरोपी ने जबरन किस करने की कोशिश की. छुटकारा पाने की कोशिश में जब पीड़िता लिफ्ट की ओर गई, तो गौड़ा छठी मंजिल तक पीछा करते हुए उसे पुरुष वॉशरूम में घसीट ले गया और दरवाजा बंद कर दिया.

घटना दोपहर डेढ़ बजे की

रिपोर्ट के मुताबिक यह घनटा दोपहर 1:30 से 1:50 बजे के बीच हुई. इस दौरान पीड़िता का फोन बजा तो आरोपी ने फोन छीन लिया. दुष्कर्म के बाद गौड़ा ने पीड़िता को कॉल कर पूछा- क्या पिल की जरूरत है? यह बात पीड़िता के दोस्तों को बताने पर सामने आई. शुरुआत में डरी हुई पीड़िता ने शिकायत करने में हिचकिचाहट दिखाई, लेकिन बाद में माता-पिता को बताया. वे उसके साथ थाने पहुंचे. पुलिस ने गुरुवार को क्राइम सीन रीक्रिएशन किया. अधिकारियों ने पुष्टि की कि घटना वाली मंजिल पर सीसीटीवी कैमरे नहीं हैं, जिससे सबूत जुटाना मुश्किल हो रहा है. हालांकि, फोरेंसिक और डिजिटल साक्ष्यों की जांच चल रही है.

इस घटना पर बवाल मचा हुआ है. विधानसभा में विपक्ष के नेता आर अशोक ने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर कहा- कर्नाटक में कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो चुका है. मात्र चार महीनों में लड़कियों पर 979 यौन हमले हुए. बेंगलुरु में ही 114 से ज्यादा मामले दर्ज हैं. महिलाएं और बच्चे डर के साये में जी रहे हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

October 17, 2025, 11:31 IST

homenation

मेन्स वॉशरूम में रेप; फिर कॉल- पिल चाहिए क्या? बेंगलुरु कॉलेज की घटना पर बवाल

Read Full Article at Source