रिवाबा जडेजा: इंजीनियर से विधायक और अब मंत्री बनने तक का सफर

3 hours ago

Last Updated:October 17, 2025, 13:40 IST

Rivaba Jadeja: रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा मेकेनिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट हैं. भाजपा के टिकट पर जामनगर से विधायक चुनी गईं और अब उन्‍हें कैबनेट में राज्‍यमंत्री बनाया गया है.

 इंजीनियर से विधायक और अब मंत्री बनने तक का सफररविंद्र जडेजा की पत्‍नी रिवाबा जडेजा भाजपा से विधायक हैं और अब मंत्री बनी हैं. (पीटीआई/फाइल फोटो)

Rivaba Jadeja: देश के नामी क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्‍नी रिवाबा जडेजा की कहानी किसी परिकथा से कम नहीं है. मेकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वालीं रिवाबा जडेजा खुद और उनके परिवारवालों ने कभी यह नहीं सोचा होगा कि उनकी जिंदगी इस तरह से यू-टर्न लेगी. आमतौर पर इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद लोग इसी सेक्‍टर में अपने करियर को आगे बढ़ाते हैं, पर रिवाबा की कहानी पूरी तरह से अलग है. पढ़ाई-लिखाई के बाद उनकी जिदंगी ने करवट बदली और वह राजनीति में आ गईं. पॉलिटिक्‍स की पिच पर उन्‍होंने जबरदस्‍त प्रदर्शन किया. बीजेपी ने उन्‍हें अपना प्रत्‍याशी बनाया तो पहली ही बार में वे विधानसभा के लिए चुन ली गईं. अब उन्‍हें गुजरात कैबिनेट में राज्‍यमंत्री बनाया गया है.

रिवाबा जडेजा का विवाह से पहले नाम रीवा सोलंकी था. साल 2016 में भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा से शादी की थी. वे राजकोट स्थित आत्मीय इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस से मेकेनिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट हैं.उन्हें करणी सेना के महिला प्रकोष्ठ की प्रमुख नियुक्त किया गया था. यह क्षत्रिय समुदाय का एक दक्षिणपंथी संगठन है, जो 2018 में दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म ‘पद्मावत’ के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शनों के कारण चर्चा में आया था. रिवाबा जडेजा ने राजनीति में कदम इसलिए रखा, ताकि लोगों को उनके कार्यों के प्रति जवाबदेह ठहराया जा सके. मार्च 2019 में उन्होंने गुजरात में तत्कालीन राज्य कृषि मंत्री आरसी फलदू और सांसद पूनम मदाम की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.

रिवाबा जडेजा को गुजरात कैबिनेट में राज्‍यमंत्री बनाया गया है. (पीटीआई/फाइल)

रिवाबा जडेजा का राजनीतिक सफर

2025: रिवाबा जडेजा को गुजरात कैबिनेट में राज्‍यमंत्री बनाया गया. 2022: रिवाबा जडेजा गुजरात के जामनगर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से विधायक चुनी गईं. 2019: उन्होंने गुजरात में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. 2018: उन्हें करणी सेना के महिला प्रकोष्ठ की प्रमुख नियुक्त किया गया था, जो क्षत्रिय समुदाय का एक दक्षिणपंथी संगठन है.

परिवार का कांग्रेस से कनेक्‍शन, खुद भाजपा नेता

रिवाबा का जन्‍म साल 1990 में राजकोट में हुआ था. उनके पिता का नाम हरदेव सिंह सोलंकी और माता का नाम प्रफुल्‍लबा सोलंकी है. उन्‍होंने आत्‍मीय इंस्‍टीट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी एंड साइंस (राजकोट) से मेकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. रिवाबा कांग्रेस नेता हरि सिंह सोलंकी की भतीजी हैं. परिवार का कांग्रेस से कनेक्‍शन होने के बावजूद रिवाबा ने भाजपा का दामन थामा और जामनगर से विधायक चुनी गईं.

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Ahmedabad,Ahmedabad,Gujarat

First Published :

October 17, 2025, 13:25 IST

homenation

रिवाबा जडेजा: इंजीनियर से विधायक और अब मंत्री बनने तक का सफर

Read Full Article at Source