Last Updated:October 17, 2025, 14:16 IST
Gold Buy on Dhanteras : इस साल दिवाली और धनतेरस के मौके पर रिलायंस ने सोना खरीदने वालों के लिए बड़े ऑफर की शुरुआत की है. रिलायंस जियो के ऐप से सोना खरीदने पर 2 फीसदी मुफ्त तो मिलेगा ही, 10 लाख तक इनाम जीतने का मौका भी मिलेगा.

नई दिल्ली. इस बार धनतेरस और दिवाली पर सोना खरीदने की तैयारी है तो रिलायंस की कंपनी से खरीदना दोहरे फायदे का सौदा हो सकता है. रिलायंस समूह की कंपनी जियोफाइनेंस हर खरीद पर सोने की कुल कीमत का 2% मुफ्त गोल्ड देने का ऑफर कर रही है. जियो फाइनेंस Jio Gold 24K Days ऑफर लेकर आया है. खासतौर पर धनतेरस और दिवाली को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने सीमित अवधि का यह ऑफर शुरू किया है.
ग्राहक अपने गोल्ड की खरीदारी JioFinance और MyJio ऐप से कर सकते हैं. इसके जरिये घर बैठे ही सोना मंगाया जा सकता है. यहां से सोना खरीदने पर ग्राहकों को गारंटीड रिवॉर्ड और 10 लाख तक के इनाम जीतने का मौका मिलेगा. कंपनी के मुताबिक, अब सोना खरीदने के लिए लंबी कतारों मे लगने और शुभ मुहूर्त का इंतजार करने की जरूरत नहीं है. ऐप के माध्यम से ग्राहक घर बैठे सोना खरीद सकते हैं.
2 हजार से हो जाएगी शुरुआत
रिलायंस ने यह ऑफर 18 से 23 अक्टूबर, 2025 तक के लिए दिया है. इसके तहत 2,000 रुपये या उससे अधिक मूल्य का डिजिटल सोना खरीदने वाले ग्राहकों को 2% मुफ्त सोना मिलेगा, जो 72 घंटों के भीतर सीधे उनके गोल्ड वॉलेट में जमा हो जाएगा. 20,000 रुपये या उससे अधिक मूल्य का सोना खरीदने पर ग्राहक को 2 फीसदी अतिरिक्त सोना तो मिलेगा ही, वह जियो गोल्ड मेगा प्राइज ड्रॉ का हिस्सा भी बन पाएंगे. इसमें विजेताओं को स्मार्टफोन, टीवी, सोने के सिक्के, मिक्सर ग्राइंडर और गिफ्ट वाउचर सहित कुल 10 लाख के इनाम दिए जाएंगे हैं. लकी ड्रॉ की जानकारी 27 अक्टूबर, 2025 को होगी, जिसमें भाग्यशाली विजेताओं के नामों की घोषणा होगी.
कैसे कर सकते हैं ऑनलाइन खरीदारी
धनतेरस और दिवाली पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है, जो आने वाले वर्ष के लिए समृद्धि, धन और सौभाग्य का प्रतीक समझा जाता है. इस बार दिवाली या धनतेरस पर सोना घर बैठे ही खरीदा जा सकता है. इसके लिए माई जियो ऐप या जियोफाइनेंस ऐप के जरिये आप गोल्ड का ऑर्डर दे सकते हैं. यहां से गोल्ड का ऑर्डर देने के बाद आपको कुछ ही समय में इसे डिलीवर कर दिया जाएगा. साथ ही लकी ड्रॉ में आपका नाम आता है तो गिफ्ट भी घर बैठे ही पहुंचा दिया जाएगा.
**(डिस्क्लेमर – नेटवर्क18 और टीवी18 कंपनियां चैनल/वेबसाइट का संचालन करती हैं, जिनका नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र लाभार्थी है.)
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
October 17, 2025, 14:16 IST