Last Updated:October 17, 2025, 14:14 IST
Kuchaman Ramesh Rulania murder case : कुचामन में कारोबारी रमेश रुलाणियां को गोली मारने वाले मुख्य शूटर को पुलिस ने पश्चिम बंगाल से दबोच लिया. उसके साथ दो अन्य मुख्य आरोपी भी पकड़े गए हैं. उन्हें जल्द ही राजस्थान लाया जाएगा.

प्रकाश तंवर.
नागौर. डीडवाना कुचामन पुलिस बीते 7 अक्टूबर को कुचामन सिटी में हुई कारोबारी रमेश रुलानिया की हत्या जड़ तक पहुंच गई है. पुलिस ने रुलानिया को गोली मारने वाले मुख्य शूटर सहित 3 आरोपियों को गुरुवार रात को पश्चिम बंगाल में पकड़ लिया है. तीनों वहां से भागने की फिराक में थे. इन आरोपियों का पश्चिम बंगाल में एक बिल्डिंग से भागते हुए का CCTV वीडियो भी सामने आया है. पकड़े गए आरोपियों में गणपत गुर्जर, धर्मेंद्र गुर्जर और महेश गुर्जर शामिल हैं. इन पर एडीजी क्राइम दिनेश एमएन ने दो दिन पहले ही 1-1 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. पुलिस की टीमें जल्द ही आरोपियों को राजस्थान लेकर आएगी.
डीडवाना-कुचामन पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि पकड़े गए आरोपी गणपत और महेश मकराना के बोरावड़ रहने वाले हैं. तीसरा आरोपी धर्मेंद्र अजमेर का निवासी है. इस हत्याकांड में शामिल एक लाख का इनामी बदमाश बोरावड़ निवासी जुबेर अहमद अभी फरार है. उसे पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें लगातार उसके संभावित ठिकानों पर छापामारी कर रही है. पकड़े गए बदमाशों को राजस्थान लाने के लिए टीमें पश्चिम बंगाल रवाना कर दी गई हैं. उन्हें यहां लाकर पूछताछ करने के बाद ही इस हत्याकांड में शामिल अन्य लोगों की भूमिका की सामने आएगी.
पुलिस को जिगाना पिस्टल सहित हथियारों से भरा बैग मिला था
एसपी तोमर ने बताया कि इन बदमाशों को पकड़ने के लिए 100 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की 20 टीमें राजस्थान के अलावा मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, आन्ध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में एक सप्ताह से छापेमारी कर रही थी. हत्या के बाद बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस की टीमों को बीते दिनों जयपुर जिले में नरैना में पास एक खेत में जिगाना पिस्टल सहित हथियारों से भरा बैग मिला था. पुलिस को अंदेशा है कि ये वही हथियार हैं जिनको रुलाणिया की हत्या को अंजाम देने में काम में लिया गया था.
वारदात में शामिल 8 आरोपी पहले ही पकड़े जा चुके हैं
इस वारदात की जिम्मेदारी रोहित गोदारा गैंग के वीरेंद्र चारण ने ली थी. उसने हत्या को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली थी. कारोबारी रमेश रुलानिया की गोली मारकर हत्या करने के बाद दो दिन तक कुचामन थाने के बाहर स्थानीय लोगों ने धरना दिया था. पुलिस ने गैंगस्टर के इशारे पर शूटर्स की मदद करने वाले नाबालिग सहित 8 आरोपियों को पहले ही पकड़ लिया है. पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर शफीक के कैफे का अतिक्रमण ध्वस्त कर दिया है. वहीं जिस जिम में रुलाणिया की हत्या की गई थी उसे सील कर रखा है.
आरोपियों के पश्चिम बंगाल में होने का इनपुट मिला था
डीडवाना-कुचामन पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया की हमारी टीम को आरोपियों के पश्चिम बंगाल में होने का इनपुट मिला था. इसके बाद स्थानीय पुलिस की मदद से तीन आरोपियों को पकड़ा है. उन्हें लाने के लिए टीमें भेज दी है. आरोपियों से पूछताछ के बाद ही इस मामले की कड़िया आपस में जुड़ पाएंगी. बहरहाल पुलिस पूरे मामले की अन्य पहलुओं की पड़ताल कर रही है.
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से News18 के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर...और पढ़ें
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से News18 के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर...
और पढ़ें
Location :
Kuchaman City,Nagaur,Rajasthan
First Published :
October 17, 2025, 14:14 IST