सुप्रीम कोर्ट ने डिजिटल अरेस्ट घोटालों पर संज्ञान लिया, केंद्र-CBI को नोटिस

3 hours ago

Last Updated:October 17, 2025, 14:10 IST

Supreme Court on Digital Arrest scam: सुप्रीम कोर्ट ने डिजिटल अरेस्ट घोटाले पर सुओ मोटो लिया है. इसके साथ ही केंद्र, सीबीआई, हरियाणा सरकार और अंबाला साइबर क्राइम को नोटिस जारी किए.

सुप्रीम कोर्ट ने डिजिटल अरेस्ट घोटालों पर संज्ञान लिया, केंद्र-CBI को नोटिससुप्रीम कोर्ट ने डिजिटल अरेस्ट घोटाले में स्वतः संज्ञान लिया है.

Supreme Court on Digital Arrest scam: सुप्रीम कोर्ट ने देश भर में फैले डिजिटल अरेस्ट घोटालों पर गंभीर संज्ञान लेते हुए शुक्रवार को स्वत: संज्ञान (सुओ मोटो) लिया. कोर्ट ने केंद्र सरकार, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई), हरियाणा सरकार और अंबाला के साइबर क्राइम विभाग को नोटिस जारी किए हैं. जस्टिस सूर्याकांत और जस्टिस जोयमलया बाघची की बेंच ने इसे न्याय प्रणाली में जनता के भरोसे पर सीधा प्रहार करार देते हुए कहा कि फर्जी न्यायिक आदेशों का इस्तेमाल न्यायपालिका की गरिमा पर हमला है. कोर्ट ने हरियाणा सरकार और अंबाला के एसपी साइबर क्राइम से जांच की स्थिति पर स्टेटस रिपोर्ट मांगी है.

यह कार्रवाई हरियाणा के अंबाला जिले की एक वरिष्ठ नागरिक दंपति की शिकायत पर आधारित है. 73 वर्षीय महिला ने मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई को पत्र लिखकर बताया कि धोखेबाजों ने व्हाट्सऐप और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए फर्जी सुप्रीम कोर्ट के आदेश दिखाए. उन्होंने दंपति को डिजिटल अरेस्ट में बंद कर दिया और गिरफ्तारी व संपत्ति जब्ती की धमकी देकर जीवनभर की कमाई उड़ा ली. रिपोर्ट्स के अनुसार, धोखेबाजों ने पूर्व सीजेआई संजीव खन्ना के नाम पर नकली आदेश बनाए थे. दंपति को मजबूरन कई बैंक ट्रांजेक्शनों से 1.05 करोड़ से 1.5 करोड़ रुपये हस्तांतरित करने पड़े.

पिछले हफ्ते की घटना

यह घटना पिछले हफ्ते की बताई जा रही है. कोर्ट ने मामले का शीर्षक ‘इन रे: विक्टिम्स ऑफ डिजिटल अरेस्ट रिलेटेड टू फोर्ज्ड डॉक्यूमेंट्स’ रखा है. बेंच ने अटॉर्नी जनरल से सहायता मांगी और कहा कि यह गंभीर चिंता का विषय है. धोखेबाज अक्सर पुलिस या न्यायिक अधिकारियों का भेष धारण कर फर्जी दस्तावेजों से नागरिकों, खासकर वरिष्ठ नागरिकों को निशाना बनाते हैं. कोर्ट ने पूरे देश में समन्वित जांच की जरूरत पर जोर दिया.

डिजिटल अरेस्ट घोटाले हाल के वर्षों में तेजी से बढ़े हैं. धोखेबाज वीडियो कॉल पर पीड़ित को ‘आभासी गिरफ्तारी’ में रखकर पैसे ऐंठते हैं. अंबाला साइबर सेल ने शिकायत पर केस दर्ज किया है, लेकिन कोर्ट ने सीबीआई से व्यापक जांच की मांग की. हरियाणा पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि स्टेटस रिपोर्ट जल्द दाखिल करें.

संतोष कुमार

न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...और पढ़ें

न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

October 17, 2025, 14:10 IST

homenation

सुप्रीम कोर्ट ने डिजिटल अरेस्ट घोटालों पर संज्ञान लिया, केंद्र-CBI को नोटिस

Read Full Article at Source