Last Updated:October 17, 2025, 15:49 IST
NHIDCL Officer Arrested: CBI ने NHIDCL के अफसर माईनाम रीतेन कुमार सिंह के घर से ₹2.62 करोड़ कैश, 9 फ्लैट, लग्जरी कारें और करोड़ों की संपत्ति बरामद की. अफसर ₹10 लाख की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया था.

NHIDCL Officer Arrested: देश में इन दिनों सरकारी बाबू छाए हुए हैं. एक दिन पहले पंजाब पुलिस के DIG हरचरण सिंह भुल्लर को रिश्वतखोरी में पकड़ा गया. उनके पास करोड़ों का कैस मिला था. इस घटना के ठीक एक दिन बाद इस तरह का एक और मामला सामने आया है. गुवाहाटी के NHIDCL (नेशनल हाईवे एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड) के एक अफसर के घर से ऐसा खजाना निकला कि CBI अधिकारी भी दंग रह गए. रिश्वत के मामले में गिरफ्तार हुए एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और रीजनल ऑफिसर माईनाम रीतेन कुमार सिंह के घर से करोड़ों की संपत्ति बरामद हुई है. उनके साथ कारोबारी बिनोद जैन भी पकड़ा गया था. दोनों को CBI ने 14 अक्टूबर 2025 को ₹10 लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था.
गिरफ्तारी के बाद गुवाहाटी, गाजियाबाद और इम्फाल में हुई छापेमारी में CBI को 2.62 करोड़ रुपये नकद, लग्जरी गाड़ियां, महंगी घड़ियां और करोड़ों की अघोषित संपत्ति के दस्तावेज मिले. जांच एजेंसी के मुताबिक संपत्ति की वास्तविक कीमत दस्तावेजों में दिखाए गए मूल्य से कई गुना ज्यादा है.
CBI की छापेमारी में मिला करोड़ों का खजाना
CBI ने बताया कि माईनाम रीतेन कुमार सिंह और उनके परिवार के नाम पर दिल्ली-NCR में 9 लग्जरी फ्लैट, एक प्रीमियम ऑफिस स्पेस और तीन रेजिडेंशियल प्लॉट मिले हैं. इसके अलावा बेंगलुरु में एक फ्लैट और एक प्लॉट, गुवाहाटी में चार फ्लैट और दो प्लॉट, और इम्फाल वेस्ट में दो होमस्टेड प्लॉट व एक कृषि भूमि के दस्तावेज बरामद हुए.
एजेंसी को 6 लग्जरी गाड़ियां, दो राडो घड़ियां और 100 ग्राम का सिल्वर बार भी मिला है. ये सब कुछ उस अफसर के घर से निकला, जो कुछ साल पहले तक एक आम सरकारी कर्मचारी के तौर पर जाना जाता था.
कैसे खुला रिश्वत का जाल
CBI को जानकारी मिली थी कि NHIDCL का यह अधिकारी एक प्राइवेट कंपनी से सड़क निर्माण प्रोजेक्ट में मदद के बदले रिश्वत मांग रहा है. इसके बाद एजेंसी ने जाल बिछाया और 14 अक्टूबर को गुवाहाटी में ट्रैप ऑपरेशन के दौरान अफसर को ₹10 लाख लेते हुए पकड़ लिया. रिश्वत कंपनी को नेशनल हाईवे-37 (Demow से Moran Bypass तक 4-लेन सड़क) के काम की समयसीमा बढ़ाने और कंप्लीशन सर्टिफिकेट जारी करने के बदले ली जा रही थी.
CBI ने दोनों आरोपियों को गुवाहाटी की विशेष अदालत में पेश किया, जहां उन्हें तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया. अब जांच एजेंसी संपत्ति के स्रोत और बैंक खातों की जांच कर रही है.
CBI का सख्त रुख
CBI सूत्रों के अनुसार यह सिर्फ रिश्वत का मामला नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार का बड़ा नेटवर्क हो सकता है. एजेंसी ने कहा कि जब्त की गई संपत्ति के दस्तावेजों में वास्तविक मूल्य छिपाया गया है और कई निवेश परिवारजनों के नाम पर किए गए हैं. आगे की जांच में कई और खुलासे होने की उम्मीद है.
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...और पढ़ें
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
October 17, 2025, 15:47 IST