धनतेरस से ठीक पहले 3200 रुपये महंगा हुआ सोना, 7 हजार रुपये सस्‍ती हो गई चांदी

5 hours ago

Last Updated:October 18, 2025, 08:07 IST

Gold-Silver Rate on Dhanteras : आज देशभर में धनतेरस का त्‍योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है, लेकिन गहने खरीदने की इच्‍छा रखने वाले मायूस हैं. त्‍योहार से ठीक एक दिन पहले गोल्‍ड की कीमतों में 3,200 रुपये का तगड़ा उछाल आया है.

धनतेरस से ठीक पहले 3200 रुपये महंगा हुआ सोना, 7 हजार रुपये सस्‍ती हो गई चांदीधनतेरस से ठीक एक दिन पहले सोने की कीमतों में 3,200 रुपये का उछाल आया.

नई दिल्‍ली. आज देशभर में धनतेरस का त्‍योहार मनाया जा रहा है, लेकिन सोना और इसके आभूषण खरीदने वालों के चेहरों पर मायूसी है. इसकी वजह त्‍योहारों से ठीक पहले सोने की कीमतों में आया तगड़ा उछाल है. धनतेरस से पहले आभूषण विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं की मजबूत त्योहारी खरीदारी के कारण शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 3,200 रुपये बढ़कर 1,34,800 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गईं.

अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने बताया कि इस दौरान चांदी की कीमतों में 7,000 रुपये की गिरावट आई है. पिछले सत्र में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 1,31,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी. धनतेरस से ठीक पहले इसकी कीमतों में बड़ा उछाल देखा जा रहा है. 24 कैरेट सोने के साथ ही 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 3,200 रुपये उछलकर 1,34,200 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. यह गुरुवार को 1,31,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

क्‍यों आसमान छू रहीं कीमतें
कारोबारियों ने बताया कि त्योहारों के दौरान अधिक बिक्री की उम्मीद में स्टॉकिस्टों ने जमकर खरीदारी की है. धनतेरस शनिवार को मनाया जाएगा, उसके बाद सोमवार को दिवाली मनाई जाएगी. धनतेरस के दिन कीमती धातुएं खरीदने को शुभ माना जाता है. इसी उम्‍मीद में दुकानदारों ने जमकर सोना खरीदा और इसकी कीमतों में अचानक तेज उछाल दिखने लगा. मौसमी मांग के अलावा, निवेशकों और केंद्रीय बैंकों की सुरक्षित निवेश खरीदारी ने भी कीमतों को और समर्थन दिया है.

डॉलर कमजोर तो सोना हो रहा मजबूत
एलकेपी सिक्योरिटीज के वीपी शोध विशलेषक (जिंस एवं मुद्रा) जतीन त्रिवेदी ने कहा कि सोने ने मजबूत लाभ के साथ अपनी तेजी का सिलसिला जारी रखा है. अमेरिकी सरकार के वित्तपोषण की दिक्कतों के कारण कई विभागों का कामकाज ठप होने (शटडाउन) और 99 से नीचे डॉलर सूचकांक ने सर्राफा में सुरक्षित निवेश प्रवाह का समर्थन जारी रखा. यही वजह है कि निवेशक अब करेंसी के बजाय गोल्‍ड की तरफ भाग रहे हैं और इसकी कीमतें लगातार बढ़ती जा रही है.

चांदी में आई बड़ी गिरावट
एक तरफ जहां सोना आम आदमी की पहुंच से बाहर जा रहा, वहीं त्‍योहारों से ठीक पहले चांदी की कीमतों में गिरावट आई. चांदी की कीमत 7,000 रुपये टूटकर 1,77,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) पर आ गई. यह बृहस्पतिवार को 1,84,000 रुपये प्रति किलोग्राम थी. वैश्विक बाजारों में पिछले सत्र में 4,379.29 डॉलर प्रति औंस की रिकॉर्ड ऊंचाई तक पहुंचने के बाद, शुक्रवार को हाजिर सोना 22.39 डॉलर या 0.52 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,303.73 डॉलर प्रति औंस रहा. चांदी हाजिर 1.32 प्रतिशत गिरकर 53.43 डॉलर प्रति औंस रही. यह कुछ समय के लिए 54.48 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई थी.

Pramod Kumar Tiwari

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

October 18, 2025, 08:07 IST

homebusiness

धनतेरस से ठीक पहले 3200 रुपये महंगा हुआ सोना, 7 हजार रुपये सस्‍ती हो गई चांदी

Read Full Article at Source