नक्सली और माओवादी आतंक से जल्द ही मुक्त होगा भारत... पीएम मोदी ने दे दी गारंटी

3 hours ago

Last Updated:October 18, 2025, 09:18 IST

PM Modi on Naxal News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐलान किया कि भारत जल्द माओवादी आतंक से मुक्त होगा. उन्होंने कहा कि बस्तर में जहां 303 राइफलें होती थीं, वहीं 75 घंटों में 303 नक्सलियों ने हथियार डाल दिए हैं. पीएम मोदी ने कहा कि माओवादी आतंक से मुक्त इलाकों में इस बार दिवाली की खुशियां लौटेंगी.

नक्सली और माओवादी आतंक से जल्द ही मुक्त होगा भारत... पीएम मोदी ने दे दी गारंटीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐलान किया कि भारत जल्द ही नक्सल और माओवादी आतंक से मुक्त होगा...

‘वह दिन अब दूर नहीं जब भारत नक्सलवाद और माओवादी आतंक से पूरी तरह मुक्त होगा…’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को यह ऐलान किया. उन्होंने कहा कि दशकों तक नक्सलवाद ने देश के विकास को रोक रखा था, लेकिन अब हालात तेजी से बदल रहे हैं… उन्होंने कहा कि माओवादी आतंक से मुक्त इलाकों में इस बार दिवाली की कुछ और ही रोशनी होने जा रही है. वहां भी इस बार खुशियों के दीए जलेंगे. पीएम ने कहा, ‘ये भी मोदी की गारंटी है.’

एनडीटीवी के कार्यक्रम में बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने नक्सली हिंसा को लेकर अपनी सरकार की उपलब्धियों और संकल्प का विस्तार से जिक्र किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि नक्सली हिंसा ने वर्षों तक गरीब, आदिवासी और किसान परिवारों को तबाह किया है. उन्होंने कहा कि ‘मैं उन माताओं को जानता हूं जिन्होंने अपने लाल खोए हैं, जो या तो माओवादी आतंकियों के झूठे प्रपंचों में फंस गए या उनके शिकार बन गए. हमारी सरकार ने 2014 के बाद से ऐसे भटके हुए युवाओं को मुख्यधारा में लाने के लिए संवेदनशीलता से काम किया है.’

‘किसी का हाथ नहीं था, तो किसी की टांग चली गई’

उन्होंने बताया कि हाल ही में माओवादी हिंसा के कई पीड़ित दिल्ली आए थे… किसी का हाथ नहीं था, किसी की टांग चली गई थी, किसी की आंखें फूट गई थीं. पीएम मोदी ने कहा, ‘वे सात दिन तक हाथ जोड़कर कहते रहे कि हमारी बात देश तक पहुंचाओ, लेकिन कांग्रेस के शासनकाल में बने अर्बन नक्सल इकोसिस्टम ने इनकी आवाज को दबाकर रखा. माओवादी आतंक पर चर्चा ही नहीं होने दी गई.’

अर्बन नक्सलियों का इकोसिस्टम

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘कांग्रेस शासन के दौरान अर्बन नक्सलियों का ऐसा इकोसिस्टम तैयार किया गया, जो माओवादी आतंकवाद की घटनाओं को जनता तक पहुंचने नहीं देता था. ये लोग संविधान की बातें करते हैं, लेकिन जब बात माओवादी हिंसा की आती है तो उन्हीं आतंकियों की रक्षा के लिए सामने आ जाते हैं.’

उन्होंने बताया कि एक समय ऐसा था जब देश के कई हिस्सों में शाम ढलते ही लोग घरों से निकलने से डरते थे, स्कूल और अस्पताल नष्ट कर दिए जाते थे. उन्होंने कहा, ‘माओवादी आतंकी स्कूल बनवाने नहीं देते थे, अस्पताल उड़ा देते थे, डॉक्टरों को अंदर जाने नहीं देते थे. संविधान बाकी देश में चलता था, लेकिन लाल गलियारे में नहीं.’

‘पहले 303 राइफलें होती थीं, अब 303 सरेंडर’

पीएम मोदी ने कहा कि आज से 11 साल पहले देश के करीब 125 जिले माओवादी आतंक से प्रभावित थे, लेकिन अब यह संख्या घटकर सिर्फ 11 रह गई है, जिनमें भी केवल तीन जिले अति प्रभावित हैं. उन्होंने बताया कि बीते 75 घंटों में 303 नक्सलियों ने हथियार डाल दिए हैं. प्रधानमंत्री ने कहा, ‘एक जमाना था जब उनके हाथ में 303 राइफलें होती थीं, आज वही 303 नक्सली आत्मसमर्पण कर रहे हैं.’ उन्होंने बताया कि इनमें से कई बड़े नक्सलियों पर एक करोड़, 25 लाख और 5 लाख रुपए तक के इनाम घोषित थे.

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में भावुक होते हुए कहा कि नक्सली हिंसा के कारण वह लंबे समय से बेचैनी महसूस करते रहे हैं. ‘आज पहली बार मैं अपने मन का दर्द साझा कर रहा हूं,’ उन्होंने कहा. उन्होंने बताया कि सरकार ने न केवल सुरक्षा के स्तर पर सख्त कार्रवाई की बल्कि विकास को केंद्र में रखकर नक्सल प्रभावित इलाकों में बदलाव लाने की कोशिश की.

माओवादी आतंक से मुक्त इलाकों में मनेगी दिवाली

प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र का उदाहरण देते हुए कहा कि ‘कभी बस्तर का नाम आते ही बम धमाकों और नक्सली हमलों की खबरें आती थीं, लेकिन आज वही बस्तर अपने ओलंपिक खेलों के लिए जाना जा रहा है. लाखों आदिवासी युवा बस्तर ओलंपिक में भाग ले रहे हैं. यह नए भारत का नया चेहरा है.’

अपने भाषण के अंत में प्रधानमंत्री ने कहा कि इस बार दिवाली माओवादी आतंक से मुक्त इलाकों में भी पहले से ज्यादा रोशनी लेकर आएगी. पीएम मोदी ने कहा, ’50-55 साल बाद वहां के लोग दिवाली मनाएंगे, दीये जलाएंगे. मुझे पूरा भरोसा है कि हमारी मेहनत रंग लाएगी. यह मोदी की गारंटी है कि भारत जल्द ही माओवादी आतंक से पूरी तरह मुक्त होगा.’

Saad Omar

An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...और पढ़ें

An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

October 18, 2025, 09:18 IST

homenation

नक्सली और माओवादी आतंक से जल्द ही मुक्त होगा भारत... पीएम मोदी ने दे दी गारंटी

Read Full Article at Source