Last Updated:October 23, 2025, 09:33 IST

ECI Nationwide SIR: चुनाव आयोग (EC) अक्टूबर माह के अंत तक देशभर में मतदाता सूची के समरी इंटेंसिव रिविजन (Summary Intensive Revision – SIR) की घोषणा करने जा रहा है. यह अभियान चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा, जिसकी शुरुआत उन राज्यों से होगी जो आयोग द्वारा तय तीन प्रमुख मानदंडों पर खरे उतरते हैं. सूत्रों के अनुसार, पहले चरण में पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, पुडुचेरी और केरल जैसे राज्यों को शामिल किए जाने की संभावना है. इसके अलावा कुछ अन्य राज्य भी इस सूची में जोड़े जा सकते हैं. चुनाव आयोग ने यह निर्णय राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों (CEOs) के साथ हुई बैठकों और उनसे प्राप्त रिपोर्टों की समीक्षा के बाद लिया है.
भारतीय चुनाव आयोग की ओर से निर्धारत मापदंडों पर खरे उतरने वाले राज्यों को पहले चरण में शामिल किया जाएगा. वहीं, जिन राज्यों में सर्दियों के दौरान भारी हिमपात या प्रतिकूल मौसम रहता है, उन्हें फिलहाल इस घोषणा से बाहर रखा जाएगा. चुनाव आयोग के सूत्रों ने बताया कि पहले यह योजना थी कि देशभर में एक साथ SIR अभियान चलाया जाए, लेकिन राज्यों के CEOs (मुख्य चुनाव अधिकारियों) के साथ दो चरणों की समीक्षा बैठकों और उनकी रिपोर्टों के विश्लेषण के बाद आयोग ने यह निर्णय लिया कि प्रक्रिया को चरणबद्ध तरीके से लागू करना अधिक व्यवहारिक और प्रभावी रहेगा.
चुनाव आयोग के 3 मानदंड
चुनाव आयोग ने पहले चरण में किन राज्यों को शामिल किया जाएगा, इसके लिए तीन प्रमुख मापदंड तय किए हैं -:
राज्य में आगामी चुनावों की संभावना. पुनरीक्षण अवधि के दौरान मौसम की स्थिति. मतदाता सूची की तैयारी की प्रगति, विशेष रूप से 2003 और 2025 की मतदाता सूचियों के तुलनात्मक विश्लेषण के आधार पर मतदाता रिकॉर्ड का वेरिफकेशन.बिहार मॉडल बनेगा आधार
सूत्रों के अनुसार, आयोग इस बार बिहार मॉडल को आधार बना रहा है, जिसके तहत तीन माह के भीतर पूरे राज्य में मतदाता सूची पुनरीक्षण प्रक्रिया पूरी की गई थी. अब यही मॉडल राष्ट्रीय स्तर पर लागू करने की योजना है, ताकि सभी राज्यों में मतदाता सूची को समयबद्ध और पारदर्शी ढंग से अपडेट किया जा सके. ECI का मानना है कि इस पुनरीक्षण अभियान से न केवल मतदाता सूची की प्रामाणिकता और सटीकता बढ़ेगी, बल्कि आने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनावों के लिए तैयारियों में भी मजबूती आएगी. आयोग की योजना है कि सभी राज्यों में मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन आगामी वर्ष की शुरुआत तक पूरा कर लिया जाए, ताकि निर्वाचन प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न हो सके.
चुनाव आयोग की ओर से घोषणा जल्द
सूत्रों के मुताबिक, EC अगले कुछ दिनों में इस अभियान की आधिकारिक घोषणा कर सकता है. इसके बाद सभी राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में SIR की रूपरेखा तैयार कर इसे लागू करने की प्रक्रिया शुरू करेंगे. इस तरह, चुनाव आयोग का यह निर्णय देशभर में मतदाता सूची को अपग्रेड और उसे त्रुटि रहित बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है.
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
October 23, 2025, 09:33 IST