Live now
Last Updated:August 10, 2025, 07:38 IST
Today Live Updates: प्रधानमंत्री मोदी आज कर्नाटक में 3 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों और बेंगलुरु मेट्रो की येलो लाइन का उद्घाटन करेंगे. उधर ऑपरेशन सिंदूर पर भारतीय वायुसेना प्रमुख और थल सेना प्रमुख ...और पढ़ें

पीएम मोदी बेंगलुरु के केएसआर रेलवे स्टेशन पर 3 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे.
आज का दिन भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है. एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कर्नाटक में आधुनिक परिवहन और बुनियादी ढांचे की परियोजनाओं का उद्घाटन कर देश की आर्थिक प्रगति को नई ऊंचाइयां देने वाले हैं. पीएम मोदी सुबह करीब 11 बजे बेंगलुरु के केएसआर रेलवे स्टेशन पर 3 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके बाद, वह बेंगलुरु मेट्रो की येलो लाइन का उद्घाटन करेंगे और आरवी रोड (रागीगुड्डा) से इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो की सवारी करेंगे.
वहीं दूसरी ओर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर एयर चीफ मार्शल एपी सिंह और सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी के बड़े बयान सामने आए हैं, जिसे लेकर राजनीतिक बयानबाजी का दौर जारी है. वायुसेना प्रमुख सिंह ने पाकिस्तान के पांच फाइटर जेट और एक जासूसी विमान को मार गिराने की जानकारी दी. वहीं जनरनल द्विवेदी ने बताया कि पहलगाम अटैक के बाद जिस तरह से ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया गया, वह शतरंज खेलने की तरह था.
इसके साथ ही, उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश और भूस्खलन का कहर जारी है, जिससे सड़क मार्ग ठप हैं और लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
August 10, 2025, 07:38 IST