न्यू इंडिया के राइज का सिंबल... पीएम मोदी ने बेंगलुरु को दी 15610 की सौगात

9 hours ago

August 10, 2025 15:00 IST

न्यू इंडिया के राइज का सिंबल बना बेंगलुरु... पीएम मोदी ने IT हब को दी 15610 की सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को 15,610 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली बेंगलुरु मेट्रो फेज-3 परियोजना की आधारशिला रखी. यह परियोजना 44 किलोमीटर से अधिक लंबी होगी और इसमें 31 एलिवेटेड स्टेशन शामिल होंगे.

इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा, ‘आज मैं ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार बेंगलुरु आया हूं. ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेनाओं की सफलता, सीमापार कई किलोमीटर भीतर आतंकवादी ठिकानों को नेस्तनाबूद करने की ताकत और पाकिस्तान को कुछ ही घंटों में घुटनों पर लाने की हमारी क्षमता- पूरी दुनिया ने नए भारत के इस स्वरूप के दर्शन किए हैं.’ उन्होंने इस सफलता का श्रेय देश की तकनीकी क्षमता और ‘मेक इन इंडिया’ को दिया, जिसमें बेंगलुरु और कर्नाटक के युवाओं के योगदान को महत्वपूर्ण बताया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘कर्नाटक की धरती पर कदम रखते ही अपनापन सा महसूस होता है. यहां की संस्कृति, यहां के लोगों का प्यार और कन्नड़ भाषा की मिठास दिल को छू जाती है.’ इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बेंगलुरु को हम एक ऐसे शहर के रूप में उभरता देख रहे हैं जो न्यू इंडिया के राइज का सिंबल बन चुका है. एक ऐसा शहर… जिसकी आत्मा में तत्व ज्ञान है और जिसके एक्शन में टेक ज्ञान है. एक ऐसा शहर… जिसने ग्लोबल IT मैप पर भारत का परचम लहराया है.

August 10, 2025 13:02 IST

प्रधानमंत्री मोदी ने बेंगलुरु मेट्रो की येलो लाइन का किया उद्घाटन, CM सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार भी थे साथ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु मेट्रो की येलो लाइन का उद्घाटन किया है. बेंगलुरु मेट्रो फेज-2 प्रोजेक्ट के तहत आरवी रोड (रागीगुड्डा) से बोम्मासंद्रा तक येलो लाइन का निर्माण हुआ है, जिसकी लंबाई 19 किलोमीटर से अधिक है. येलो लाइन पर 16 स्टेशन हैं. यह लाइन खुलने से बेंगलुरु में मेट्रो का परिचालन नेटवर्क 96 किलोमीटर से अधिक हो गया है. येलो लाइन पर लगभग 7160 करोड़ रुपए की लागत आई है.

प्रधानमंत्री मोदी ने येलो लाइन के उद्घाटन के बाद मेट्रो में सफर भी किया है. उन्होंने मेट्रो में सवार छात्र-छात्राओं से मुलाकात की. उनके साथ, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के अलावा केंद्रीय मनोहर लाल भी मौजूद रहे.

August 10, 2025 11:55 IST

पीएम मोदी ने 3 वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, ट्रेन में बैठे बच्चों से बात की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु के केएसआर रेलवे स्टेशन से तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर उन्होंने बच्चों से बातचीत की और उनसे देश के विकास और ट्रेन यात्रा के अनुभव को लेकर बातचीत भी की.

ये वंदे भारत ट्रेनें बेंगलुरु से बेलगावी, अमृतसर से श्री माता वैष्णो देवी कटरा और नागपुर के अजनी से पुणे के बीच चलेंगी. इन ट्रेनों के शुरू होने से यात्रियों को तेज, आरामदायक और अत्याधुनिक सुविधाओं वाली यात्रा का अनुभव मिलेगा.

#WATCH | Karnataka: Prime Minister Narendra Modi interacts with children after flagging off 3 Vande Bharat Express trains at KSR Railway Station in Bengaluru

It includes trains from Bengaluru to Belagavi, Amritsar to Sri Mata Vaishno Devi Katra and Nagpur (Ajni) to Pune.… pic.twitter.com/o8mDPBoguw

— ANI (@ANI) August 10, 2025

August 10, 2025 11:25 IST

सनोसरा स्टेशन से पहली बार औद्योगिक नमक की खेप रवाना, रेलवे को लाखों की आमदनी

अहमदाबाद मंडल के भुज-नलिया सेक्शन के सनोसरा स्टेशन से पहली बार औद्योगिक नमक से भरी मालगाड़ी दहेज के लिए रवाना हुई है. इस खेप में 58 BOXNHL वैगन शामिल हैं, जिनमें कुल 3,851.2 टन नमक लोड किया गया है. इस लोडिंग से रेलवे को 31.69 लाख रुपये की माल भाड़ा आमदनी हुई है.

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, यह उपलब्धि भारतीय रेल की प्रोएक्टिव और ग्राहक-केन्द्रित मार्केटिंग रणनीति का नतीजा है. अब तक इस सेक्शन से इस तरह का औद्योगिक लोडिंग नहीं हुआ था, लेकिन स्थानीय उद्योगों और व्यवसायियों से लगातार संवाद और सुविधाएं उपलब्ध कराने के कारण यह संभव हुआ.

इस पहल से सनोसरा और आसपास के क्षेत्रों के नमक उद्योग को नई पहचान और बाजार में बेहतर पहुंच मिलेगी. साथ ही, यह कदम रेलवे के माल ढुलाई कारोबार में वृद्धि और क्षेत्रीय आर्थिक विकास को भी गति देगा.

August 10, 2025 10:46 IST

पंजाब में सफेद जहर फैला रहा पाकिस्तान, फिरोजपुर में पकड़ी गई 655 ग्राम हेरोइन

बीएसएफ जवानों ने सीमा पर बाड़ के आगे एक खेत से 655 ग्राम हेरोइन बरामद की. पैकेट पीले रंग के चिपकने वाले टेप से लिपटा हुआ था. यह बरामदगी फिरोजपुर जिले के निहालेवाला गांव के आसपास हुई. सीमा पर बीएसएफ जवानों की त्वरित कार्रवाई और सतर्क ड्यूटी ने सीमा पार से तस्करी के नापाक मंसूबों को एक बार फिर नाकाम कर दिया.

August 10, 2025 10:26 IST

दिल्ली में बाढ़ का खतरा, यमुना का जलस्तर खतरे के निशान के करीब

दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर एक बार फिर चिंता बढ़ाने वाला हो गया है. पुराने लोहे के पुल के पास पानी का स्तर चेतावनी रेखा पार कर चुका है, जिससे प्रशासन सतर्क हो गया है. हालांकि, सरकार का दावा है कि इस बार हालात 2023 जैसे गंभीर नहीं होंगे और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है.

रविवार आज सुबह 8 बजे तक पुराने लोहे के पुल के पास यमुना का जलस्तर 204.05 मीटर और खतरनाक स्तर 205.33 मीटर के बीच दर्ज किया गया. दो दिन पहले ही यमुना का स्तर डेंजर लेवल को भी पार कर गया था. राजधानी में लगातार हो रही बारिश और पहाड़ी इलाकों में भीषण वर्षा के कारण नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. इस स्थिति को और जटिल बनाने में हथिनकुंड बैराज से छोड़े जा रहे पानी की बड़ी भूमिका है.

बैराज से लगातार पानी छोड़े जाने के चलते निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. हालांकि, राहत की बात यह है कि रविवार को यमुना के जलस्तर में मामूली गिरावट दर्ज की गई है. दिल्ली सरकार ने हालात को देखते हुए यमुना बैराज के सभी गेट खोल दिए हैं, जिससे पानी के बहाव में सुधार हुआ है. सरकार और अधिकारियों का कहना है कि जलस्तर पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और जरूरत पड़ने पर प्रभावित क्षेत्रों में राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिए जाएंगे.

August 10, 2025 09:54 IST

दिल्ली में रक्षाबंधन के दिन 25 लाख की चोरी

पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर में शनिवार सुबह 4.30 बजे एक घर से चोरों ने जूलरी समेत करीब 20 से 25 लाख की चोरी को अंजाम दिया. जानकारी के मुताबिक, जिस वक्त चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया. घर में कोई मौजूद नहीं था. रक्षाबंधन होने की वजह से फैमिली घर पर नहीं थी. वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें चोर बिल्डिंग में दाखिल होते हुए दिख रहे हैं. उन्होंने चालाकी के साथ बिल्डिंग की लाईट भी ऑफ कर दी और बिल्डिंग में रहने वाले बाकी फ्लैट्स के दरवाजे बाहर से बंद कर दिए.

August 10, 2025 09:13 IST

कुलगाम में 10वें दिन जारी ऑपरेशन अखल, जंगल में आतंकियों को ढूंढ रही सेना

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों के खिलाफ चल रहा ऑपरेशन अब 10वें दिन में प्रवेश कर गया है. यह जम्मू-कश्मीर में हाल के वर्षों के सबसे लंबे ऑपरेशनों में से एक बन गया है.

अब तक इस मुठभेड़ में तीन आतंकियों के मारे जाने की खबर है, हालांकि केवल एक आतंकी का शव बरामद हुआ है, बाकी दो के शव अभी तक नहीं मिले हैं और सुरक्षाबल इलाके में तलाशी अभियान जारी रखे हुए हैं.

इस ऑपरेशन के दौरान सेना को भी भारी नुकसान उठाना पड़ा है. आतंकियों की तरफ से गोलीबारी में दो जवान शहीद हो गए, जबकि 10 जवान घायल हुए हैं. घायलों का इलाज सैन्य अस्पताल में चल रहा है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

August 10, 2025 08:05 IST

किश्तवाड़ में सुबह-सुबह आतंकियों से मुठभेड़, सेना ने घेरा पूरा इलाका

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में रविवार सुबह से ही आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो रही है. सेना की व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने जानकारी दी कि यह कार्रवाई खुफिया इनपुट के आधार पर की गई. सुरक्षाबलों ने 10 अगस्त की सुबह किश्तवाड़ के दुल इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की पुष्टि के बाद ऑपरेशन शुरू किया. इसी दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. सेना ने बताया कि फिलहाल ऑपरेशन जारी है और इलाके को घेर लिया गया है ताकि किसी भी आतंकी के भागने की संभावना न रहे.

August 10, 2025 07:46 IST

पीएम मोदी का आज कर्नाटक दौरा, 3 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कर्नाटक दौरे को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि 10 अगस्त को बेंगलुरु के लोगों के बीच आने का इंतजार रहेगा. केएसआर रेलवे स्टेशन से 3 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई जाएगी, जिससे कनेक्टिविटी बेहतर होगी. बेंगलुरु के शहरी बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के लिए बेंगलुरु मेट्रो की येलो लाइन का उद्घाटन किया जाएगा. बेंगलुरु मेट्रो फेज-3 की आधारशिला रखी जाएगी. शहर में एक सार्वजनिक कार्यक्रम को भी संबोधित किया जाएगा.

प्रधानमंत्री मोदी दोपहर लगभग 1 बजे बेंगलुरु में शहरी संपर्क परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. वे बेंगलुरु मेट्रो फेज-2 परियोजना के तहत आरवी रोड (रागीगुड्डा) से बोम्मासंद्रा तक येलो लाइन का उद्घाटन करेंगे. इस लाइन की लंबाई 19 किलोमीटर से अधिक है और इसमें 16 स्टेशन हैं. इस पर लगभग 7,160 करोड़ रुपए खर्च होंगे. इस येलो लाइन के खुलने से, बेंगलुरु में मेट्रो का परिचालन नेटवर्क 96 किलोमीटर से अधिक हो जाएगा और इस क्षेत्र की बड़ी जनसंख्या को सेवा प्रदान करेगा.

साथ ही पीएम मोदी 15,610 करोड़ रुपए से अधिक की लागत की बेंगलुरु मेट्रो फेज-3 परियोजना की आधारशिला भी रखेंगे. इस परियोजना की कुल लंबाई 44 किलोमीटर से अधिक होगी और इसमें 31 एलिवेटेड स्टेशन होंगे. यह बुनियादी ढांचा परियोजना शहर की बढ़ती परिवहन आवश्यकताओं को पूरा करेगी और आवासीय, औद्योगिक, वाणिज्यिक तथा शैक्षणिक क्षेत्रों की जरूरतों को पूरा करेगी.

तीन वंदे भारत एक्सप्रेस में बेंगलुरु से बेलगावी, अमृतसर से श्री माता वैष्णो देवी कटरा और नागपुर (अजनी) से पुणे तक की ट्रेनें शामिल हैं. ये हाई-स्पीड ट्रेनें क्षेत्रीय संपर्क को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाएंगी, यात्रा के समय को कम करेंगी और यात्रियों को विश्वस्तरीय यात्रा का अनुभव प्रदान करेंगी.

Read Full Article at Source