Last Updated:August 10, 2025, 14:59 IST
कभी-कभी माता-पिता की छोटी लापरवाही भारी पड़ जाती है. बच्चों की केयरिंग और पैरेंटिग में थोड़ी-सी भूल जीवन भर का दर्द दे जाती है. कुछ ऐसा ही हुआ है इस परिवार के साथ. दरअसल,17 साल के लड़के ने अपने 12 साल के भाई की...और पढ़ें

भुवनेश्वर: ओडिशा में एक 17 साल के बच्चे ने अपने 12 साल के भाई की हत्या करके घर के बगल में दफना दिया था. 45 दिन से गायब बच्चे की तलाशी की जा रही थी, मगर कुछ भी पता नहीं चल पा रहा था. माता-पिता, परिजन और पुलिस लगातार बच्चे की तलाश कर रहे थे. मगर, कुछ भी पता नहीं चल पा रहा था. हाल, ही में पुलिस और परिजनों को पता चला तो कि इसके भाई ने ही इसकी हत्या की है तो, पैरों तले जमीन खिसक गई. दरअसल, उसे लगता था कि मम्मी पापा केवल छोटे भाई से प्यार करते हैं. इसलिए गुस्से में ऐसा कदम उठाया.
पुलिस ने बताया कि शनिवार को बलांगीर जिले के टिटलागढ़ से नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी नाबालिग ने पुलिस को बताया कि उसने यह अपराध इसलिए किया क्योंकि वह लगातार खुद को उपेक्षित और उपेक्षित महसूस करता था क्योंकि उसके माता-पिता छोटे भाई पर ज़्यादा ध्यान देते थे.
45 दिन तक तलाशती रही पुलिस
करीब 45 दिनों तक यह पुलिस के लिए एक अनसुलझा मामला रहा. पूछताछ के दौरान आरोपी के माता-पिता द्वारा दिए गए एक अहम सुराग ने रहस्य से पर्दा उठा दिया. आरोपी की मां ने पुलिस को बताया कि 28 जून की शाम जब वह घर लौटी, तो उसका बड़ा बेटा (आरोपी) फर्श धो रहा था. जब पुलिस ने पूछा कि क्या वह नियमित रूप से ऐसा करता है, तो माता-पिता ने कहा कि ऐसा तो नहीं करता है. पुलिस को उसके ऊपर शक हुआ. उसके बाद उससे पूछताछ किया गया. नाबालिग ने अपना अपराध कबूल कर लिया.
चाकू मारकर की हत्या
पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी ने फर्श साफ करने की कोशिश की. उसने बताया कि भाई को चाकू मारने के बाद खून फैल गया था. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने घर में रखे एक फावड़े से दो बार गड्ढा खोदा था. एक बार हत्या के तुरंत बाद और दूसरी बार उसी दिन देर रात में. उसने राज छिपाने के लिए भरसक कोशिश की.
पहले घर में दफनाया फिर…
एसपी (उत्तरी रेंज) हिमांशु कुमार लाल ने बताया कि लड़के ने पहले शव को घर के अंदर दफनाया है. फिर देर रात उसे घर के पास ही किसी दूसरी जगह ले गया, क्योंकि उसे डर था कि अगर शव अंदर रहा तो उसके माता-पिता को शक हो जाएगा. उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, ‘जब यह पता चल गया कि बड़े भाई का इसमें हाथ है, तो अपराध की पुष्टि करना मुश्किल हो गया. इसलिए हमने शव को खोदकर निकाला.’
मजदूर हैं माता पिता
पुलिस अधीक्षक (बलांगीर) अभिलाष ने बताया कि माता-पिता, जो दोनों दिहाड़ी मजदूर हैं. 29 जून को टिटलागढ़ पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी. शुरुआत में पुलिस को संदेह था कि यह बाल तस्करी का मामला हो सकता है. एसपी ने कहा, ‘हालांकि पुलिस अधिकारियों को रणनीतिक रूप से तैनात किया गया था. सभी सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई थी, लेकिन हमें कोई नतीजा नहीं मिल रहा था. माता-पिता से बार-बार पूछताछ करने पर ही इसका पता चल पाया.’ नाबालिग आरोपी को सीआईसीएल की श्रेणी में रखा जा रहा है.
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...
और पढ़ें
First Published :
August 10, 2025, 11:11 IST