10वीं-12वीं में शानदार अंक,पिता को देखकर शुरू की JEE तैयारी, IIT का सपना साकार

10 hours ago

Last Updated:August 10, 2025, 14:28 IST

JEE Success Story: अगर आप बड़े सपने देख रहे हैं, तो मेहनत और धैर्य सबसे जरूरी है. राजस्थान के स्पर्श सोमानी ने भी अपने पिता की मेहनत से प्रेरणा लेकर लगातार प्रयास कर जेईई में सफलता हासिल की हैं.

10वीं-12वीं में शानदार अंक,पिता को देखकर शुरू की JEE तैयारी, IIT का सपना साकारIIT JEE Story: जेईई क्रैक करके IIT Bombay से कर रहे हैं पढ़ाई.

JEE Success Story: अगर आप अपने जीवन में कुछ बड़ा हासिल करना चाहते हैं, तो याद रखिए कि मेहनत और धैर्य ही आपको आपके लक्ष्य तक पहुंचा सकते हैं. राजस्थान के स्पर्श सोमानी (Sparsh Somani) की कहानी भी कुछ ऐसी ही है. उनका जेईई में सफलता पाने का सफर अचानक शुरू नहीं हुआ. उन्होंने अपने पिता और चाचा को अपने काम के प्रति समर्पित और मेहनती देखकर अपने लिए एक लक्ष्य निर्धारित किया. यही प्रेरणा उनके आईआईटी में पढ़ने के सपने की शुरुआत बनी. कड़ी मेहनत और लगन के चलते स्पर्श ने जेईई एडवांस्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए 2874 रैंक हासिल की.

10वीं में 91% और 12वीं में 90.6% अंक

आईआईटी से पढ़ाई करने के लिए जेईई में 2874 रैंक हासिल करने वाले स्पर्श सोमानी राजस्थान के किशनगढ़ शहर से ताल्लुक रखते हैं. यह एक शांत और सुंदर जगह है. उन्होंने अजमेर के मयूर स्कूल से पढ़ाई की. वह पढ़ाई में औसत था, लेकिन गणित, साइंस, नागरिक शास्त्र और इतिहास जैसे विषय उन्हें पसंद थे. स्पर्श सोमानी ने कक्षा 10वीं में 91% और कक्षा 12वीं में 90.6% अंक प्राप्त किए हैं.

परिवार का सहयोग और खुले आसमान में उड़ने की आज़ादी

स्पर्श सोमानी के पिता एक बिजनेसमैन हैं और मां गृहिणी हैं. उन्होंने उन्हें कभी किसी चीज़ की कमी नहीं होने दी. गायन, पियानो और फुटबॉल जैसी चीज़ों में मेरी रुचि को हमेशा बढ़ावा दिया गया. यह आज़ादी और सपनों को समर्थन देने वाला माहौल ही मेरी असली ताक़त बना. जेईई की तैयारी के लिए उन्होंने कोटा से एक प्राइवेट कोचिंग ली. यह समय उनके लिए बहुत कठिन था.

जेईई में शानदार रैंक और IIT बॉम्बे में एडमिशन

सोमानी वर्ष 2024 में जेईई मेन और जेईई एडवांस्ड की परीक्षा दी. लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार जेईई मेन में उनकी रैंक AIR 3147 रही और जेईई एडवांस्ड में 2874. यह उनका पहला प्रयास था और इस रिजल्ट ने सारे संघर्ष को सही ठहरा दिया. उन्होंने कोडिंग में कभी रुचि नहीं ली, इसलिए कंप्यूटर साइंस जैसी ब्रांच को नहीं चुना. उनके पिता का बिजनेस कुछ हद तक सिविल से जुड़ा है और उन्होंने देखा कि ज़्यादातर लोग अपनी ब्रांच से अलग फील्ड में जाते हैं इसलिए उन्होंने कॉलेज को प्राथमिकता दी, न कि ब्रांच को.

Munna Kumar

पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin...और पढ़ें

पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin...

और पढ़ें

First Published :

August 10, 2025, 14:28 IST

homecareer

10वीं-12वीं में शानदार अंक,पिता को देखकर शुरू की JEE तैयारी, IIT का सपना साकार

Read Full Article at Source