Last Updated:August 10, 2025, 16:53 IST
ALERT IN ARABIAN SEA: ऑपरेशन शिंदूर में सीजपायर के बाद एक बार फिर से अरब सागर में हलचल तेज है. भारत और पाकिस्तीन की नेवी अपने अपने इलाके में एक ही समय पर फायरिंग ड्रिल की तैयारी कर रही है

ALERT IN ARABIAN SEA: ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है. भारतीय नौसेना ने पाकिस्तान की नेवी को उनके तटों तक ही सीमित कर दिया था, लेकिन अब पाकिस्तानी नेवी फिर से गहरे समंदर में आने की कोशिश कर रही है. अरब सागर में फिर से हलचल बढ़ रही है. भारत और पाकिस्तान की नेवी एक ही समय में फायरिंग ड्रिल की तैयारी कर रही हैं. दोनों देशों ने नेविगेशन एरिया वॉर्निंग जारी की है. पाकिस्तान की तरफ से जारी NAVAREA वॉर्निंग के मुताबिक, 11 अगस्त सुबह 4 बजे से 12 अगस्त शाम 4 बजे तक मरीन ट्रैफिक को अभ्यास के इलाके से दूर रहने की चेतावनी दी गई है. पाकिस्तान की तरफ से 1 और भारत की तरफ से 3 NAVAREA वॉर्निंग जारी की गई हैं. इनमें ओखा, पोरबंदर और मोरमुगाओ के बाहर समंदर में मरीन ट्रैफिक को चेतावनी दी गई है कि इस इलाके से दूर रहें. ओखा तट के पास जारी वॉर्निंग के तहत नेवी 11 अगस्त को 11:30 बजे से 1:30 बजे, पोरबंदर तट के पास जारी वॉर्निंग के तहत नेवी 12 अगस्त को रात 12:30 बजे से शाम 6:30 बजे और मोरमुगाओ तट के पास जारी वॉर्निंग के तहत नेवी 13 अगस्त को 1:30 बजे से शाम 6 बजे तक फायरिंग ड्रिल करेगी. सभी मरीन ट्रैफिक को इन इलाकों से दूर रहने की चेतावनी दी गई है.
क्या होता है NAVAREA WARNING?
NAVAREA WARNING का मतलब होता है नेविगेशन एरिया वॉर्निंग, यानी उस इलाके से गुजरने वाले शिप या अन्य ट्रैफिक को आगाह किया जाता है कि आगे खतरा है. इस तरह की वॉर्निंग अमूमन कुछ समय पहले दी जाती है. अभ्यास या फायरिंग ड्रिल के उस इलाके से समंदर में मौजूद मर्चेंट शिप, वेसल, ट्रैफिक या फिर उस इलाके के ऊपर से उड़ने वाले एयरक्राफ्ट दूर रहने की चेतावनी दी जाती है. पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान ने आनन-फानन में वॉर्निंग जारी की थी. इस वॉर्निंग के पीछे पाक नेवी का मकसद उसके मन का डर था. पाकिस्तान को इस बात का डर था कि कहीं भारतीय नौसेना के वॉरशिप या सबमरीन उस इलाके में ना आ जाएं. वह यह दिखाने की कोशिश में था कि उसके पास इस तरह के मिसाइल और एंटी सबमरीन वॉरफेयर के पूरे इंतजाम हैं. वह भारतीय नेवी को इस बात की चेतावनी देने की कोशिश कर रहा था कि आगे आने की कोशिश ना करें, हम मौजूद हैं. लेकिन जैसे ही भारतीय नौसेना का कैरियर बैटल ग्रुप आगे बढ़ा, तो उनके होश उड़ गए और पाकिस्तानी नेवी को उल्टे पांव वापस लौटना पड़ा.
क्या सच हो जाएगी आर्मी चीफ की बात?
जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने आईआईटी मद्रास में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एक बात ऐसी कही जिसने सबको चौंका दिया. चीफ ने कहा, “अगला युद्ध जिसकी हम कल्पना कर रहे हैं, वह जल्द ही हो सकता है. हमें उसके अनुसार तैयारी करनी होगी और इस बार हमें मिलकर यह लड़ाई लड़नी होगी.” सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी जिस तैयारी की बात कर रहे हैं, वह ऑपरेशन सिंदूर में लगातार जारी है. जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान ऑर्मड फोर्स को खुली छूट दी गई थी. सेना को फ्री हैंड दिया गया था कि जो करना है, आप तय करें. एयर चीफ मार्शल ए.पी. सिंह ने भी इस बात का एलान कर दिया कि भारत ने पाकिस्तान के 5 फाइटर जेट और एक बड़ा विमान मार गिराया. वहीं नौसेना की बात करें तो उनकी तैनाती अब भी अरब सागर में बनी हुई है. मतलब साफ है, सेना पूरी तरह से तैयार है किसी भी युद्ध के लिए.
First Published :
August 10, 2025, 16:03 IST