पहलगाम हमले की जांच पूरी, NIA दाखिल करेगी चार्जशीट, इन्हें बनाया गया आरोपी!

3 hours ago

Last Updated:October 30, 2025, 07:18 IST

पहलगाम हमले की जांच पूरी, NIA दाखिल करेगी चार्जशीट, इन्हें बनाया गया आरोपी!पहलगाम हमले ने भारत की आत्मा को झकझोर दिया था.

Pahalgam Terror Attack and NIA: राष्ट्रीय जांच एजेंसी इस साल 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले की जांच लगभग पूरी करने के करीब है और जल्द ही विशेष अदालत में चार्जशीट दाखिल करने वाली है. इस दस्तावेज में पाकिस्तान से संचालित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के साथ-साथ उसके प्रॉक्सी द रेसिस्टेंस फ्रंट (TRF) और दो स्थानीय निवासियों– बशीर अहमद जोठर तथा परवेज अहमद जोठर– के नाम शामिल किए जाएंगे. ये दोनों जून में गिरफ्तार किए गए थे और हमले से एक दिन पहले तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों को हिल पार्क के मौसमी ढोक में पनाह देने के आरोप हैं. हमले में 25 पर्यटक और एक स्थानीय नागरिक की मौत हुई थी. तीनों आतंकवादी– सुलेमान शाह, हमजा अफगानी उर्फ अफगान और जिब्रान 28 जुलाई को दाचीगाम जंगल क्षेत्र में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 29 जुलाई को संसद में इसकी पुष्टि की थी कि ये आतंकवादी पाकिस्तान से थे और लश्कर से जुड़े थे. जम्मू की एक अदालत ने 18 सितंबर को NIA को जांच पूरी करने के लिए 45 दिन का अतिरिक्त समय दिया था, जो इस सप्ताह समाप्त हो रहा है. हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक एजेंसी ने अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि वह और समय मांगेगी या नहीं. हालांकि, जांच से जुड़े एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि बशीर और परवेज को 18 अक्टूबर को जम्मू की अम्फाला जेल में फिर से पूछताछ के लिए बुलाया गया. इसका उद्देश्य कुछ सबूतों की पुष्टि करना था ताकि जांच को अंतिम रूप दिया जा सके.

चार्जशीट जल्द

हिंदुस्तान टाइम्स ने लिखा है कि अधिकारी ने कहा कि चार्जशीट जल्द दाखिल की जाएगी. अभी और कुछ नहीं कहा जा सकता. दूसरी ओर, जांच से परिचित एक अन्य अधिकारी ने खुलासा किया कि बशीर और परवेज के मोबाइल फोनों से कुछ पाकिस्तानी नंबर बरामद हुए हैं, जो पूरे षड्यंत्र को उजागर करने में महत्वपूर्ण हैं.

आतंकवादियों के पास से मिली सामग्री की फॉरेंसिक जांच गांधीनगर की नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी में की गई है. NIA ने पिछले महीने अदालत को बताया था कि जांच के दौरान कुछ और संदिग्धों के नाम और अतिरिक्त सुराग सामने आए हैं, जिनकी पुष्टि जरूरी है. ओवरग्राउंड वर्कर्स की भूमिका को भी खंगाला जा रहा है. मोबाइल डेटा और फॉरेंसिक रिपोर्ट अभी आनी बाकी है. एजेंसी ने अब तक 1,000 से अधिक लोगों से पूछताछ की है, जिनमें पर्यटक, घोड़ा-खच्चर मालिक, फोटोग्राफर, दुकानदार और कर्मचारी शामिल हैं. हमले के जवाब में भारत ने सात मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था. आधी रात के बाद किए गए स्ट्राइक्स में पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर के नौ आतंकी कैंपों को निशाना बनाया गया, जिसमें कम से कम 100 आतंकवादी मारे गए. इसके बाद सीमा पर लड़ाकू विमान, मिसाइल, ड्रोन और तोपखाने की जवाबी कार्रवाइयां हुईं. 9-10 मई की रात भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान के 13 एयरबेस और सैन्य ठिकानों पर हमले किए.

संतोष कुमार

न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...और पढ़ें

न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

October 30, 2025, 07:18 IST

homenation

पहलगाम हमले की जांच पूरी, NIA दाखिल करेगी चार्जशीट, इन्हें बनाया गया आरोपी!

Read Full Article at Source