Trump के खिलाफ बगावत! USA President से छीना गया कनाडा पर 10% टैरिफ लगाने का अधिकार

2 hours ago

Donald Trump: अमेरिकी सीनेट ने बुधवार(स्थानीय समय)को President Donald Trump को कनाडा पर टैरिफ लगाने की पावर को खत्म करने के लिए 50 के मुकाबले 46 वोटों से प्रस्ताव पास पारित किया. यह कदम ट्रंप के उस हालिया फैसले के बाद आया जिसमें उन्होंने अपनी व्यापार नीतियों की आलोचना करने वाले एक TV विज्ञापन की वजह से कनाडा पर 10 प्रतिशत का अतिरिक्त टैरिफ बढ़ा दिया था. इस प्रस्ताव को रोकने के लिए 4 Republican सीनेटरों- सुसान कॉलिन्स(मेन), मिच मैककोनल(केंटकी), लिसा मुर्कोव्स्की(अलास्का)और रैंड पॉल(केंटकी)ने डेमोक्रेट्स का साथ दिया.

पहले भी पारित हुआ था प्रस्ताव
सीनेट ने 2 अप्रैल को भी यही प्रस्ताव पारित किया था लेकिन रिपब्लिकन-नियंत्रित हाउस ने इस पर विचार करने से मना कर दिया था जिससे यह रुक गया था. इस प्रस्ताव को पेश करने वाले सीनेटर टिम केन ने इसे फिर से पेश किया. उनका तर्क था कि, कनाडा पर ट्रंप के टैरिफ को अंतर्राष्ट्रीय आपातकालीन आर्थिक शक्तियां अधिनियम( Emergenc Economic Powers Act)के तहत सही नहीं ठहराया जा सकता. 

यह खबर अपडेट हो रही है...

Add Zee News as a Preferred Source

Read Full Article at Source