Zee News एनबीडीए //एनबीडीएसए द्वारा निर्धारित स्वतंत्र नियमन एवं मानकों का पालन करता है. अगर आपको Zee News पर दिखाई गई किसी खबर या कार्यक्रम से शिकायत है तो न्यूज़ ब्रॉडकॉस्टिंग एंड डिजिटल स्टेंडर्ड अथॉरिटी को लिखें. ज्यादा जानकारी के लिए www.nbanewdelhi.com पर लॉग ऑन करें.
Trump Tariff on Canada: अमेरिकी सीनेटरों ने राष्ट्रपति ट्रंप को बहुत बड़ा झटका दिया है. उन्होंने Canada पर भारी टैरिफ लगाने के उनके अधिकार को रद्द कर दिया है. यह प्रस्ताव डेमोक्रेट और 4 रिपब्लिकन सांसदों से पास हो गया है.
)
Donald Trump: अमेरिकी सीनेट ने बुधवार(स्थानीय समय)को President Donald Trump को कनाडा पर टैरिफ लगाने की पावर को खत्म करने के लिए 50 के मुकाबले 46 वोटों से प्रस्ताव पास पारित किया. यह कदम ट्रंप के उस हालिया फैसले के बाद आया जिसमें उन्होंने अपनी व्यापार नीतियों की आलोचना करने वाले एक TV विज्ञापन की वजह से कनाडा पर 10 प्रतिशत का अतिरिक्त टैरिफ बढ़ा दिया था. इस प्रस्ताव को रोकने के लिए 4 Republican सीनेटरों- सुसान कॉलिन्स(मेन), मिच मैककोनल(केंटकी), लिसा मुर्कोव्स्की(अलास्का)और रैंड पॉल(केंटकी)ने डेमोक्रेट्स का साथ दिया.
यह खबर अपडेट हो रही है...

2 hours ago


