Last Updated:August 05, 2025, 14:57 IST
UPSC Success Story: आज हम आपको एक ऐसी उम्मीदवार के बारे में बताएंगे, जिन्होंने देश की सबसे कठिन परीक्षा में से एक सिविल सेवा परीक्षा को मात्र सेल्फ स्टडी के दम पर क्रैक डाला और साथ ही ऑल इंडिया 14वीं रैंक भी हा...और पढ़ें

हाइलाइट्स
तरुणी पांडे ने एमबीबीएस की पढ़ाई बीच में छोड़ दी थी.देवर की शहादत के बाद शुरू की यूपीएससी परीक्षा की तैयारी.सिर्फ 6 महीने की तैयारी में हासिल की 14वीं रैंक.नई दिल्ली (IAS Taruni Pandey).(रिपोर्ट: कुणाल झा) भारत में हर साल यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा का आयोजन किया जाता है. इसे दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है. इस परीक्षा की तैयारी के लिए हर साल लाखों उम्मीदवार कोचिंग इंस्टीट्यूट का सहारा लेते हैं. हालांकि, इसके बावजूद अधिकतर उम्मीदवार इसमें असफल हो जाते हैं. वहीं, कुछ ऐसे उम्मीदवार भी हैं जो कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प के बल पर बिना किसी कोचिंग के ही इस परीक्षा को क्रैक कर आईएएस का पद हासिल करते हैं.
आज हम आपको एक ऐसी ही उम्मीदवार के बारे में बताएंगे, जिन्होंने बिना किसी कोचिंग का सहारा लिए महज 4 महीने की तैयारी में देश की सबसे कठिन यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा क्रैक कर ली. दरअसल, हम बात कर रहे हैं यूपीएससी टॉपर आईएएस तरुणी पांडे की, जिन्होंने MBBS की पढ़ाई छोड़ IAS बनने का सपना देखा और सेल्फ स्टडी के दम पर अपना यह सपना पूरा भी किया. उन्होंने ऑल इंडिया टॉपर लिस्ट में जगह बनाकर साबित कर दिया कि कोचिंग के बिना भी सपने पूरे किए जा सकते हैं.
Who is IAS Taruni Pandey: कौन हैं आईएएस तरुणी पांडे?
पश्चिम बंगाल के चित्तरंजन की रहने वाली तरुणी पांडे एक मिडिल क्लास परिवार से ताल्लुक रखती हैं. तरुणी का जन्म भले ही पश्चिम बंगाल के चित्तरंजन में हुआ था, लेकिन उनका पालन-पोषण झारखंड के जामताड़ा में हुआ. तरुणी पांडे के घर में हमेशा से ही पढ़ाई-लिखाई का शानदार माहौल था. तरुणी पांडे के माता-पिता, दोनों ही सरकारी कर्मचारी हैं. तरुणी बचपन से ही काफी होशियार छात्रा रही हैं और वह हमेशा से डॉक्टर बनने की इच्छा रखती थीं.
IAS Taruni Pandey Education: MBBS छोड़ इस फील्ड में हासिल की डिग्री
स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद तरुणी पांडे ने एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए मेडिकल कॉलेज में दाखिला लिया था. लेकिन स्वास्थ्य समस्याओं के कारण तरुणी को सेकेंड ईयर में ही MBBS की पढ़ाई छोड़नी पड़ी और करियर के नए रास्ते तलाशने पड़े. इसके बाद तरुणी पांडे ने इग्नू से अंग्रेजी साहित्य में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की. शायद किस्मत ने उनके लिए कुछ और ही तय कर रखा था और इसीलिए उनका डॉक्टर बनने का सपना अधूरा रह गया.
Motivation to Become IAS: देवर की शहादत से मिली IAS बनने की प्रेरणा
तरुणी पांडे ने कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद शादी करने का निर्णय लिया. शादी के बाद उनके जीवन में एक ऐसा महत्वपूर्ण पल आया, जिसने उन्हें आईएएस अफसर बनने के लिए मजबूर कर दिया. दरअसल, तरुणी के देवर, जोकि CRPF में कैप्टन थे, एक युद्ध में शहीद हो गए थे. इस घटना ने उनपर गहरा प्रभाव डाला. उन्होंने IAS अधिकारियों और टॉप ब्यूरोक्रेट को अपने परिवार की मदद के लिए आगे आते देखा. यही पल उनके लिए प्रेरणा बन गया.
IAS Taruni Pandey UPSC Preparation Tips: बिना किसी कोचिंग का सहारा लिए की तैयारी
इसके बाद तरुणी ने मन बना लिया की वह तुरंत ही सेल्फ स्टडी, YouTube जैसे ऑनलाइन रिसोर्स के जरिए ही यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करेंगी. तरुणी ने अधिकांश उम्मीदवारों के विपरीत कोचिंग इंस्टीट्यूट का विकल्प नहीं चुना. उन्होंने इस परीक्षा को पास करने के लिए सेल्फ स्टडी पर भरोसा किया. तरुणी महज 4 महीने की तैयारी के बाद 2020 की सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा देने के लिए तैयार थीं. हालांकि, COVID-19 महामारी ने उनकी इस योजना पर पानी फेर दिया.
यूपीएससी टॉपर लिस्ट में आया नाम
इसके बाद वह परीक्षा को लेकर काफी चिंतित थीं. दरअसल, उन्हें अहसास हुआ कि ओपन मेरिट और जनरल कैटेगरी के उम्मीदवार के तौर पर आयु सीमा के कारण अगला प्रयास ही उनका आखिरी प्रयास होगा. हालांकि, उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और कड़ी मेहनत और लगन की बदौलत यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2021 में ऑल इंडिया 14वीं रैंक हासिल की और IAS अफसर बनने का सपना पूरा किया.
Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...और पढ़ें
Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...
और पढ़ें
First Published :
August 05, 2025, 14:57 IST