दिल्‍लीवालों छाता लेकर ही बाहर निकलें, बिहार में बहुत भारी बारिश का अलर्ट

12 hours ago

Last Updated:August 10, 2025, 06:15 IST

IMD Weather Today Live: देश की राजधानी दिल्‍ली से लेकर हरियाणा, पंजाब, उत्‍तर प्रदेश, बिहार, बंगाल और नॉर्थईस्‍ट इंडिया में मूसलाधार बारिश हो रही है. उत्‍तराखंड और हिमाचल प्रदेश जैसे पर्वतीय राज्‍यों में भारी ब...और पढ़ें

दिल्‍लीवालों छाता लेकर ही बाहर निकलें, बिहार में बहुत भारी बारिश का अलर्टदिल्‍ली-एनसीआर समेत देश के कई हिस्‍सों में पिछले कुछ दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है. (फोटो: पीटीआई)

IMD Weather Today Live: नेशनल कैपिटल दिल्‍ली समेत देश के कई प्रदेशों में इन दिनों मूसलाधार बारिश हो रही है. दिल्‍ली-एनसीआर में रविवार को भी बारिश होने का पूर्वानुमान है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बिहार, पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्‍तर भारत के अधिकांश राज्‍यों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है. देश के उत्‍तराखंड और हिमाचल प्रदेश जैस उच्‍च पवर्तीय राज्‍यों में विनाशकारी बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है. इन राज्‍यों में मूसलाधार बारिश की वजह से फ्लैश फ्लड की घटनाएं लगातार हो रही हैं. इससे व्‍यापक पैमाने पर नुकसान हुआ है. वहीं, अब बंगाल की खाड़ी में नया सिस्‍टम बनने का पूर्वानुमान है, ऐसे में मानसून की चाल में और तेजी आने की संभावना जताई गई है. बता दें कि कुछ राज्‍यों में मानसून के सुस्‍त पड़ने से बारिश की रफ्तार में कमी आई है. बंगाल की खाड़ी में हलचल बढ़ने से इन प्रदेशों में अच्‍छी बारिश हो सकती है.

IMD की ओर से देश की राजधानी दिल्‍ली के लिए अलर्ट जारी किया है. दिल्‍ली-एनसीआर में हल्‍की से मध्‍यम दर्जें की बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विज्ञानियों ने महानगर के कुछ जगहों पर भारी बारिश होने का अलर्ट भी जारी किया है. रविवार को भी दिल्‍ली और आसपास के इलाकों में बारिश होने की संभावना है. दिनभर आसमान में बादल छाए रह सकते हैं. इसके साथ ही छिटपुट बारिश होते रहने का पूर्वानुमान जताया गया है. दिल्‍ली में बारिश की वजह से इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विमानों का ऑपरेशन भी प्रभावित हुआ है. दर्जनों की संख्‍या में फ्लाइट्स अपने निर्धारित समय से देरी से टेक ऑफ कर सकीं. वहीं, रोड ट्रैफिक पर भी बुरा असर पड़ा है. दिल्‍ली-मेरठ एक्‍सप्रेसवे के साथ ही भलस्‍वा डेयरी इलाके में लोगों को ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ा. जलभराव की वजह से महानगर के अन्‍य हिस्सों में भी वाहन रेंगने को मजबूर रहे.

बिहार में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने बिहार समेत कुछ अन्‍य राज्‍यों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. IMD के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, बिहार में आने वाले सात दिनों तक कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी बार‍िश हो सकती है. बिहार के साथ ही पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में कुछ जगहों पर आने वाले सात दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में इन प्रदेशों में बाढ़ का खतरा पैदा होने की भी आशंका बढ़ गई है. पहले से ही उफनाई नदियों के और भी विकराल रूप धारण करने की आशंका है. इससे निचले इलाकों में पानी भरने और फसलों को नुकसान होने का अंदेशा है.

दैनिक मौसम परिचर्चा (09.08.2025)

— India Meteorological Department (@Indiametdept) August 9, 2025

135 mm बारिश से त्राहिमाम

हैदराबाद में भारी बारिश हुई है. इससे सिकंदराबाद, तारनाका, अमीरपेट, एर्रागड्डा, कुकटपल्ली, गाचीबोवली और माधापुर सहित कई इलाकों में जलभराव की समस्‍या गहरा गई है. खासकर पेड्डा अंबरपेट-हैदराबाद मार्ग पर यातायात जाम की खबरें आईं, क्योंकि भाग्यलता जैसी जगहों पर जलभराव के कारण वाहनों की आवाजाही धीमी हो गई. सैदाबाद की रेड्डी कॉलोनी में बारिश का पानी सड़कों पर भर गया, जिससे निवासियों को असुविधा हुई. जीएचएमसी के आंकड़ों के अनुसार, बेगम बाज़ार में सबसे ज़्यादा 117.5 मिमी बारिश हुई. उसके बाद खैरताबाद में 94.3 मिमी बारिश हुई. रंगा रेड्डी ज़िले के अब्दुल्लापुरमेट में सबसे ज़्यादा 135.5 मिमी बारिश दर्ज की गई.

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...

और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

August 10, 2025, 05:47 IST

homenation

दिल्‍लीवालों छाता लेकर ही बाहर निकलें, बिहार में बहुत भारी बारिश का अलर्ट

Read Full Article at Source