तेजस्वी ही महागठबंधन के CM फेस, प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले आई तस्वीर से सब साफ!

6 hours ago

Last Updated:October 23, 2025, 08:18 IST

Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के घटक दलों ने तेजस्‍वी यादव को नेता मान लिया है. कांग्रेस ने भी समर्थन दे दिया है. महागठबंधन की प्रेस कॉन्‍फ्रेंस से पहले एक तस्‍वीर सामने आई है, जिसे विपक्ष में नेतृत्‍व को लेकर छाया धुंध हटा गया है.

तेजस्वी ही महागठबंधन के CM फेस, प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले आई तस्वीर से सब साफ!तेजस्‍वी यादव का एक पोस्‍टर सामने आया है, जिसमें वे अकेले दिख रहे हैं. इससे इस बात के पुख्‍ता संकेत मिले हैं कि महगठबंधन की ओर से वही मुख्‍यमंत्री पद का चेहरा हैं. (फाइल फोटो/PTI)

Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी सिर चढ़कर बोल रहा है. सत्‍तारूढ़ NDA में पहले से ही किसी तरह का नेतृत्‍व संकट नहीं रहा. सीट शेयरिंग का मसला भी समय रहते सुलझा लिया गया था. विपक्षी महागठबंधन में नेतृत्‍व से लेकर सीट शेयरिंग तक को लेकर खींचतान मची रही. लेकिन एक कहावत है – अंत भला तो सब भला. अब महागठबंधन में भी सबकुछ पटरी पर आता दिख रहा है. इन सबके बीच यह भी साफ हो गया है कि महागठबंधन की तरफ से मुख्‍यमंत्री पद के चेहरे को लेकर भी संशय लगभग खत्‍म हो चुका है. दरअसल, तेजस्‍वी को खुले तौर पर गठबंधन का सीएम फेस मानने से कांग्रेस ना-नुकुर करती रही, पर पार्टी नेतृत्‍व RJD नेता को महागठबंधन का नेता मान लिया है. अब इस बात की तस्‍दीक एक तस्‍वीर भी कर रही है. महागठबंधन का आज यानी गुरुवार 23 अक्‍टूबर 2025 को महत्‍वपूर्ण प्रेस कॉन्‍फ्रेंस होने वाला है. इसको लेकर एक पोस्‍टर जारी किया गया है, जिसमें सिर्फ तेजस्‍वी यादव की ही तस्‍वीर है. इस तरह यह तय हो गया है कि महगठबंधन के नेता तेजस्‍वी यादव ही हैं.

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...

और पढ़ें

First Published :

October 23, 2025, 08:10 IST

homebihar

तेजस्वी ही महागठबंधन के CM फेस, प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले आई तस्वीर से सब साफ!

Read Full Article at Source