ताऊ बना हैवान...छोटे भाई के 5 साल की बेटी पर डाली बुरी नजर, रेप कर मार डाला

7 hours ago

Last Updated:August 05, 2025, 13:54 IST

Dungarpur News : डूंगरपुर जिले निठाउवा थाना इलाके में एक शख्स ने अपने छोटे भाई की महज पांच साल की मासूम बेटी से रेप कर उसकी हत्या कर डाली. आरोपी ने वारदात के बाद शव को जंगल में फेंक दिया. पुलिस ने तत्परता बरतते...और पढ़ें

ताऊ बना हैवान...छोटे भाई के 5 साल की बेटी पर डाली बुरी नजर, रेप कर मार डालापुलिस ने आरोपी को ताऊ को गिरफ्तार कर लिया है.

हाइलाइट्स

पांच साल की बच्ची से रेप कर हत्याआरोपी ताऊ ने जंगल में फेंका शवपुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया

डूंगरपुर. डूंगरपुर जिले के निठाउवा थाना इलाके में 5 साल की बच्ची के साथ रेप के बाद उसकी हत्या कर दिए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. हैरानी की बात यह है कि बच्ची से रेप और मर्डर की इस वारदात को अंजाम उसके ताऊ ने दिया था. हैवान बने ताऊ ने मासूम के साथ रेप कर उसे मार डाला और बाद में उसके शव को जंगल में फेंक दिया. पुलिस ने आरोपी ताऊ को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने गुनाह कबूल कर लिया है. वारदात के समय आरोपी नशे में धुत्त था. वारदात का खुलासा होने के बाद से मृतका के परिजन सदमे में आ गए हैं.

डूंगरपुर एसपी मनीष कुमार ने बताया कि रेप के बाद मर्डर की शिकार हुई 5 वर्षीय बालिका रोजना की तरह सोमवार को मां बाड़ी के केंद्र गई थी. लेकिन वह दोपहर बाद भी जब घर नहीं पहुंची तो परिजनों को चिंता हुई. उन्होंने उसकी तलाश की. काफी तलाश के बाद शाम को उसका शव गांव से काफी दूरी पर जंगल में एनीकट के समीप नाले में औंधे मुंह पड़ा मिला. शव मिलने की सूचना पर मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई.

Rajasthan Police : बेकाबू हो रही राजस्थान पुलिस, 8 दिन में कस्टडी में दूसरी मौत, जानें कहां हुआ नया केस?

आरोपी ने कबूल किया गुनाह
बाद में बांसवाड़ा से एफएसएल की टीम को मौके बुलाया गया और वहां से साक्ष्य जुटाए गए. पुलिस ने शव को डूंगरपुर जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया. पुलिस ने हालात की गंभीरता को देखते हुए अपने खुफिया तंत्र का एक्टिव किया. फिर शक के आधार पर कुछ संदिग्धों को राउंड अप किया. उसमें बच्ची का ताऊ भी शामिल था. पुलिस ने जब उससे कड़ी पूछताछ की तो वह टूट गया और उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया. बहरहाल पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच पड़ताल में जुटी है.

Sandeep Rathore

संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से News18 से जुड़े हैं.

संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से News18 से जुड़े हैं.

Location :

Dungarpur,Dungarpur,Rajasthan

First Published :

August 05, 2025, 13:54 IST

homerajasthan

ताऊ बना हैवान...छोटे भाई के 5 साल की बेटी पर डाली बुरी नजर, रेप कर मार डाला

Read Full Article at Source