टैरिफ पर तकरार खत्म! ट्रेड डील पर अमेरिका से आई खुशखबरी, ट्रंप ने किया कंफर्म

4 hours ago

Last Updated:October 30, 2025, 06:45 IST

India US Trade Deal: भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील पर बातचीत के आगे बढ़ने की घोषणा खुद डोनाल्ड ट्रंप ने की है. इससे जल्द ही इस डील पर मुहर लगने की संभावना है. अगर ऐसा होता है तो दोनों देशों के बीच टैरिफ वार जल्द खत्म हो जाएगा.

टैरिफ पर तकरार खत्म! ट्रेड डील पर अमेरिका से आई खुशखबरी, ट्रंप ने किया कंफर्मभारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील बात आगे बढ़ रही है.

India US Trade Deal: भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ और ट्रेड को लेकर जारी तकरार अब थमने की उम्मीद बढ़ गई है. खुद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसका संकेत दे दिया है. उन्होंने बुधवार को अपनी एशिया यात्रा के दौरान दक्षिण कोरिया के ग्यांगजू में आयोजित एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (एपीईसी) सीईओ समिट में भारत के साथ एक ट्रेड डील पर काम जारी होने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि अमेरिका दुनिया भर में इसी तरह के समझौतों पर काम कर रहा है, ताकि रिश्तों को पारस्परिकता के आधार पर संतुलित किया जा सके. ट्रंप ने मलेशिया, कंबोडिया और जापान के साथ कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर करने का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति अपनी गहरी इज्जत और प्यार का इजहार किया.

समिट में वैश्विक सीईओ, विशेषज्ञों और वरिष्ठ आर्थिक नेताओं की मौजूदगी में ट्रंप ने जोर देकर कहा कि मैं भारत के साथ ट्रेड डील कर रहा हूं. हालांकि उन्होंने एक बार फिर भारत-पाकिस्तान के बीच इस साल मई में हुए झड़पों को समाप्त करने में व्यापार नीतियों की भूमिका होने का दावा दोहराया. ट्रंप का यह बयान तब आया जब हाल के हफ्तों में भारत और अमेरिका के अधिकारियों के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते को लेकर फिर से बातचीत आगे बढ़ी है.

50 फीसदी टैरिफ

डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारतीय वस्तुओं पर 25 फीसदी पारस्परिक शुल्क और रूसी तेल खरीद के कारण अतिरिक्त 25 फीसदी का जुर्माना लगाने के बाद यह बातचीत रुक गई थी. सितंबर 2025 में अमेरिकी सहायक व्यापार प्रतिनिधि ब्रेंडन लिंच ने नई दिल्ली में भारतीय अधिकारियों के साथ चर्चा की, जिसके बाद ट्रंप के करीबी सहयोगी और अमेरिकी राजदूत-नामित सर्जियो गोर ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की. हाल ही में विदेश मंत्री एस जयशंकर और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल के अमेरिका दौरे के दौरान भी व्यापार चर्चाएं प्रमुख रही. इन प्रयासों से संकेत मिलता है कि दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों को मजबूत करने की दिशा में गति आ रही है.

ट्रंप ने अपने भाषण में आर्थिक सुरक्षा ही राष्ट्रीय सुरक्षा है, का नारा दोहराते हुए वैश्विक व्यापार प्रणाली को टूटा हुआ और सुधार की सख्त जरूरत वाला करार दिया. उन्होंने कहा कि दुनिया भर में हम एक के बाद एक ट्रेड डील साइन कर रहे हैं, ताकि हमारे रिश्तों को पारस्परिकता के आधार पर संतुलित किया जा सके. ट्रंप के मुताबिक ये समझौते सभी के लिए शानदार जीत होंगे, क्योंकि स्थिर साझेदारियां पुरानी समस्याओं और असंतुलनों से मुक्त होती हैं, जो सबके हित में हैं.

ट्रंप ने अपनी उपलब्धियों का जिक्र करते हुए दावा किया कि उन्होंने आठ महीनों में आठ युद्ध समाप्त कर दिए. विशेष रूप से भारत-पाकिस्तान विवाद पर उन्होंने कहा कि 250 फीसदी शुल्क की धमकी देकर उन्होंने 48 घंटों में दोनों देशों को लड़ाई रोकने पर मजबूर कर दिया. अगर शुल्क न लगाए जाते, तो दोनों देशों के साथ व्यापार असंभव हो जाता. यह कहने का एक नरम तरीका था कि हम आपके साथ कारोबार नहीं करना चाहते.

संतोष कुमार

न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...और पढ़ें

न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

October 30, 2025, 06:40 IST

homenation

टैरिफ पर तकरार खत्म! ट्रेड डील पर अमेरिका से आई खुशखबरी, ट्रंप ने किया कंफर्म

Read Full Article at Source