कौन है नौमान इलाही जिसने देश से की गद्दारी, ISI के टच में कैसे आया?

2 hours ago

Last Updated:May 18, 2025, 11:11 IST

Pakistan Spy News: दुश्‍मन देश अक्‍सर एक-दूसरे की जासूसी कराते हैं. भारत और पाकिस्‍तान के बीच भी जासूसी के मामले अक्‍सर सामने आते रहते हैं. एक बार फिर से ऐसा ही मामला सामने आया है.

कौन है नौमान इलाही जिसने देश से की गद्दारी, ISI के टच में कैसे आया?

जासूसी के आरोप में उत्‍तर प्रदेश के नौमान इलाही का गिरफ्तार किया गया है. वह यूपी के कैराना का रहने वाला है. उसके घर में ताला लटका रहता है.

हाइलाइट्स

पाकिस्‍तानी एजेंट के लिए काम करने वाले नौमान इलाही पर बड़ा खुलासाज्‍योति मल्‍होत्रा की तरह वह भी जा चुका था पाकिस्‍तान, अब हो रही पूछताछपाकिस्‍तान में हैं नौमान के रिश्‍तेदार, ISI एजेंट के संपर्क में होने का अंदेशा

नई दिल्‍ली. पहलगाम टेरर अटैक के बाद भारतीय एजेंसियों ने पाकिस्‍तान के सपोर्टर्स पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया गया है. खासकर ISI एजेंट या उनके संपर्क में रहने वालों पर भी पैनी रखी जा रही है और उनके खिलाफ एक्‍शन भी लिया जा रहा है. पाकिस्‍तान के लिए कथित तौर पर जासूसी करने के आरोप में हरियाणा के हिसार की यूट्यूबर ज्‍योति मल्‍होत्रा को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा नौमान इलाही नाम के शख्‍स को भी गिरफ्तार किया गया है. नौमान पर भी पाकिस्‍तान के लिए जासूसी करने का आरोप है. खुफिया और सुरक्षा एजेंसियां अब इस बात का पता लगाने में जुटी हैं कि नौमान इलाही आखिरकार ISI या अन्‍य पाकिस्‍तानी एजेंटों के संपर्क में कैसे आया? बाद में पता चला कि नौमान इलाही पाकिस्‍तान भी जा चुका है.

जानकारी के अनुसार, नौमान इलाही उत्‍तर प्रदेश के शामली जिले के कैराना का रहने वाला बताया गया है. उसके रिश्‍तेदार पाकिस्‍तान में रहते हैं और वह खुद भी वहां जा चुका है. दरअसल, हरियाणा पुलिस ने एक 24 साल के युवक को संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया. इसकी पहचान नौमान इलाही के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के शामली जिले के कैराना का रहने वाला है और वर्तमान में हरियाणा के पानीपत में एक कंबल बुनाई फैक्ट्री में निजी सुरक्षा गार्ड के रूप में कार्यरत था.

पाकिस्‍तान की पोल खोल: सोफिया कुरैशी के बाद ये मुस्लिम नेता बने टीम मोदी का चेहरा, बजाएंगे भारत का डंका

पुलिस ने अभी तक क्‍या बताया

पुलिस अधीक्षक (एसपी) गंगाराम पूनिया ने बताया था कि यह गिरफ्तारी खुफिया एजेंसियों से प्राप्त इनपुट के आधार पर की गई. उन्होंने कहा, ‘हमने नौमान इलाही को मंगलवार को गिरफ्तार किया. उसके खिलाफ इंडस्ट्रियल एरिया थाने में एफआईआर दर्ज की गई है और उससे पूछताछ की जा रही है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि वह पाकिस्तान में कुछ संदिग्ध व्यक्तियों के संपर्क में था और उनके साथ संवेदनशील सूचनाएं साझा कर रहा था. मामले की जांच की जा रही है.’ पुलिस सूत्रों के अनुसार, नौमान इलाही पूर्व में पाकिस्तान जा चुका है और उसके कुछ रिश्तेदार वहां रहते हैं. इन संबंधों की आड़ में वह संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त था, ऐसी आशंका जताई जा रही है. पुलिस को शक है कि उसने औद्योगिक क्षेत्र और अन्य रणनीतिक स्थानों से जुड़ी जानकारियां पाकिस्तान तक पहुंचाई हैं.

पासपोर्ट एजेंट का कर चुका है काम

जानकारी के अनुसार, पाकिस्‍तान के लिए खुफिया एजेंट का काम करने वाले नौमान इलाही के बारे में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. नौमान इलाही लंबे समय तक कैराना में पासपोर्ट एजेंट का काम कर चुका था. वह खासकर मुस्लिम देशों में जाने वाले लोगों के लिए पासपोर्ट बनवाता था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इसी दौरान नौमान इलाही काना के संपर्क में आया था. काना का ताल्‍लुक भी कैराना से ही है. बताया जाता है कि काना 30 साल पहले भारत छोड़कर पाकिस्‍तान में बस चुका है. इस तरह नौमान इलाही का पाकिस्‍तान से कनेक्‍शन डेवलप हुआ.

एक वीडियो के मिलते थे 5 हजार रुपये

नौमान इलाही के दोस्‍त काना का नाम आर्म्‍स स्‍मगलिंग में भी आ चुका है. वह पाकिस्‍तान से भारत विरोधी एजेंडा चलाता था. वह कैराना के लोगों से संपर्क भी साधता था. इसके अलावा युवाओं को रोजगार का लालच देकर उन्‍हें अपनी जाल में फंसाता था. बताया यह भी जा रहा है कि इलाही का खुफिया जानकारी देने के एवज में पाकिस्‍तान से अच्‍छा पैसा भी मिलता था. नौमान इलाही ट्रेन से आर्मी के मूवमेंट के बारे में पाकिस्‍तानी खुफिया एजेंसियों को जानकारी देता था. वह पांच महीने पहले ही अपनी बहन के साथ पानीपत रहने के लिए पहुंचा था. वह पानीपत की एक कंबल फैक्‍ट्री में गार्ड का काम करता था. वह अक्‍सर रेलवे स्‍टेशन जाता था और ट्रेन मूवमेंट का वीडियो बनाता था. पुलिस का कहना है कि एक वीडियो के लिए उसे 4 से 5 हजार रुपये मिलते थे. परिवारवालों ने बताया कि नौमान ने 10वीं तक की पढ़ाई की है.

authorimg

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...

और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

कौन है नौमान इलाही जिसने देश से की गद्दारी, ISI के टच में कैसे आया?

Read Full Article at Source