रांची में 'फूल बने अंगारे'...बलात्कार का बदला लेने के लिए दो का गला रेत डाला!

5 hours ago

Last Updated:May 18, 2025, 12:08 IST

Ranchi Crime News: किसी युवती या महिला के साथ बलात्कार होने के बाद वह स्वयं को शक्ति मान मजबूत बनाती है दुष्कर्मियों को दंड देती है. ऐसा प्राय: फिल्मी कहानियां में हुआ करता है. लेकिन, इसी तरह की एक वास्तविक घटन...और पढ़ें

रांची में 'फूल बने अंगारे'...बलात्कार का बदला लेने के लिए दो का गला रेत डाला!

रांची एसएसपी चंदन कुमार ने डबल मर्डर की पूरी कहानी मीडिया से साझा की.

हाइलाइट्स

डबल मर्डर केस में रांची पुलिस ने किया खुलासा, एक आरोपी अरेस्ट.युवती और उसके प्रेमी ने बदला लेने के लिए हत्या की साजिश रची थी. फिल्म जैसी है बलात्कार का बदला लेने वाली रांची मर्डर की कहानी.

रांची. फूल बने अंगारे…वर्ष 1991 में रिलीज हुई एक हिंदी फिल्म है. अभिनेत्री रेखा की इस फिल्म में महिला के साथ दुष्कर्म और उसके पति की हत्या के बाद महिला के दुष्कर्मियों और हत्यारों से बदला लेने की कहानी है. इसी फिल्मी कहानी से मिलती जुलती एक कहानी झारखंड की राजधानी रांची में सामने आई है. रांची के धुर्वा में हुए डबल मर्डर मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. इस दोहरे हत्याकांड का रांची पुलिस ने उद्भेदन करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है. गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में जानकारी मिली है कि एक युवती सहित पांच आरोपियों ने हत्या की साजिश रची थी. सबसे बड़ी बात यह कि इस घटना को अंजाम देने के लिए एक युवती सहित पांच युवकों ने साजिश रची थी. वहीं, हत्या करने की जो वजह सामने आई है वह जान कर आप हैरान रह जाएंगे. दरअसल, गिरफ्तार युवक ने खुलासा किया है कि युवती के साथ मृतक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था और इसका बदला लेने के लिए युवती ने अपने प्रेमी के साथ मिल कर हत्या की प्लानिंग की थी.

जानकारी के अनुसार, युवती के प्रेमी ने अपने दोस्तों के साथ मिल कर खुदिया मुंडा की हत्या की घटना को अंजाम दिया, वहीं साथ में मौजूद खुदिया मुंडा के चेहरे भाई को इस लिए मारा गया कि उसने हत्या करने सभी को देख लिया था. एसएसपी चंदन कुमार ने बताया कि डबल मर्डर होने के बाद रांची पुलिस ने दोनों युवकों की पहचान करवाई इसके बाद दोनों युवकों की पहचान खुदिया मुंडा और बिरसा मुंडा खूंटी के रहने वाले के रूप में हुई थी. दोनों युवकों के हत्या कांड में शामिल एक युवक सहित पांच युवकों ने मिलकर हत्याकांड को अंजाम दिया.

युवती और प्रेमी ने खुदिया मुंडा की हत्या की साजिश रची

एसएसपी ने कहा कि अब पुलिस युवती सहित पांच युवकों को तलाशा कर रही फिलहाल इस मामले में सिर्फ एक युवक को ही पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है. हालांकि, डबल मर्डर मामले में पुलिस ने खुलासा करने का दावा किया है, लेकिन सवाल उठ रहा है कि युवती के साथ अगर दुष्कर्म की घटना को खुदिया मुंडा ने अंजाम दिया था तो युवती इस घटना को लेकर पुलिस से शिकायत क्यों नहीं की? इसके बाद में प्रेमी के साथ मिलकर खुद कानून को हाथ में ले लिया. बहरहाल, अब युवती सहित पांच युवकों पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है.

authorimg

Vijay jha

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...

और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

Location :

Ranchi,Jharkhand

homejharkhand

रांची में 'फूल बने अंगारे'...बलात्कार का बदला लेने के लिए दो का गला रेत डाला!

Read Full Article at Source