बंजर रेगिस्तान, खाने के भी लाले...गरीबी के कुएं से कैसे बाहर निकला कतर? एक रात में पलटी थी किस्मत

4 hours ago

Qatar History: हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल़् ट्रंप के कतर दौरे पर उनके और कतर के शेख तामिन बिन हमद अल थानी के बीच कुल 1.2 ट्रिलियन डॉलर की डील हुई थी. इतना ही नहीं अमीर शेख तामिन ने ट्रंप को 3400 करोड़ का एक लग्जरी जेट भी तोहफे में दिया. इससे आप कतर की अमीरी का अच्छा खासा अंदाजा लगा सकते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि रईसी में जी रहा ये देश एक समय पर महज बंजर रेगिस्तान था और फिर अचानक इसकी किस्मत बदल गई. 

कतर में खाने के भी पड़ा लाले 
कतर 1930-40 के दशक में बेहद गरीबी से जूझ रहा था. यहां के लोगों के पास खाने के भी लाले पड़े थे, लेकिन तेल और गैस के भंडार ने इस देश की पूरी किस्मत ही बदल दी. साल 1971 में ब्रिटेन से आजादी मिलने के बाद इसी साल कतर और शेल को फारस की खाड़ी के नीचे नेचुरल गैस मिली. इस इलाके में गैस भंडार का कुल 10 प्रतिशत हिस्सा था, लेकिन तकनीकी ज्ञान न होने के कारण कतर इसका फायदा नहीं उठा पाया. लंबे समय तक यह गैस ऐसे ही पड़ी रही. 

ये भी पढ़ें- ड्रोन और मिसाइल के जमाने में यहां के सैनिक आज भी चलाते हैं तीर-कमान, सेना में अलग से बनी है यूनिट

तख्तापलट ने बदली कतर की किस्मत 
साल 1995 में कतर की किस्मत पलटकर चमकने लगी. उस समय वहां खलीफा बिन हमद अल थानी का शासन था, लेकिन इसी साल उनके बेटे हमद बिन खलीफा अल थानी ने तख्तापलट कर सत्ता अपने हाथ में ले ली. नए शेख हमद बिन खलीफा अल थानी को नेचुरल गैस में काफी संभावनाएं दिखीं. उन्होंने 20 अरब डॉलर का रिस्क लेकर इसपर दांव लगाया. बड़े-बड़े एक्सपर्ट्स ने इसे बेवकूफी भरा फैसला बताया., लेकिन इस फैसले ने कतर का इतिहास बदल दिया. 

ये भी पढ़ें- दुश्मनों के काल ब्रह्मोस मिसाइल को आखिर क्यों दूसरे देशों में नहीं बेच सकता भारत? क्या है कारण

दुनियाभर में कतर की क्रांति 
कतर साल 2006 में दुनिया का सबसे बड़ा LNG एक्सपोर्टर बना. जहां साल 1990 में वहां की GDP 2755 डॉलर थी तो वहीं साल 2020 में यह 50 हजार डॉलर से भी ज्यादा हो गई. इसके बाद कतर ने कई बड़-बड़ी चीजों में इन्वेस्टमेंट किया. कतर ने साल 2005 में कतर इनवेस्टमेंट अथॉरिटी बनाया फिर उसने लंदन में खरीदारी करते हुए 2 बिलियन डॉलर में हैरोड्स खरीदा. उसके बाद कैनरी व्हार्फ में हिस्सेदारी ली. कतर ने यूरोप की सबसे बड़ी बिल्डिंग द शार्ड का भी निर्माण किया. उसने लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट का 20 प्रतिशत हिस्सा खरीदा. लंदन के अलावा कतर ने पेरिस सेंट जर्मेन को भी खरीदा और साथ ही वोक्सवैगन में 10.5 प्रतिशत की हिस्सेदारी ली. इतना ही नहीं कतर ने अरब मीडिया में भी क्रांति लाने का काम किया. साल 1996 में कतर में अल जजीरा की शुरुआत हुई, जो आज दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में से एक है. इसके अलावा कतर एयरलाइंस आज दुनिया के सबसे बड़े एयरलाइंस में से एक है.  

Read Full Article at Source