Last Updated:May 18, 2025, 11:33 IST
जासूसी के आरोप में घिरी ट्रैवल यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के साथ एक और ट्रैवल व्लॉगर का नाम सामने आया है. इसका नाम नवांकुर चौधरी है. उस पर आरोप है कि वह ज्योति संग मिलकर खुफिया जानकारी आईएसआई को देता था. हालांकि...और पढ़ें

कौन है नवांकुर चौधरी ?(इंस्टा- navankurchaudhary)
Yatri Doctor Navankur Chaudhary: ट्रैवल यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पर पाकिस्तान के लिए जासूसी का आरोप लगा है. आरोप की जांच मिलिट्री इंटेलिजेंस कर रही है. इस जांच की सूई एक और डॉक्टर कम ट्रैवल ब्लॉगर पर घूम गई है. आरोप लगा है कि ये ट्रैवलर भी ज्योति के साथ जुड़ा हुआ था, उसने भी ज्योति के साथ मिलकर भारत की खुफिया जानकारी आईएसआई को देता था. ये ट्रवैल ब्लॉगर सोशल मीडिया पर काफी yatridoctor के नाम काफी मशहूर है, नाम है नवांकुर चौधरी. हालांकि, नवांकुर ने अपने ऊपर लगे सभी आरोप से इंकार कर दिया है. सोशल मीडिया पर पोस्ट कर हुए कहा कि मैं फिलहाल आयरलैंड में हूं… चलिए जानते हैं नवांकुर
नवांकुर चौधरी, जिन्हें उनके यूट्यूब चैनल “डॉक्टर यात्री” (Yatri Doctor) के नाम से जाना जाता है. वह एक भारतीय यूट्यूबर, ट्रैवल व्लॉगर और डॉक्टर हैं. जन्म 2 मार्च 1996 को हरियाणा के रोहतक में एक जाट परिवार में हुआ है. स्कूली शिक्षा रोहतक में पूरी की. मद्रास मेडिकल कॉलेज (2015 बैच) से एमबीबीएस की डिग्री हासिल की. हालांकि, डॉक्टरी के पेशे में मन नहीं लगा, रूची ट्रैवलिंग और व्लॉगिंग की ओर बढ़ती रही. 30 सितंबर 2017 को उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल “डॉक्टर यात्री” शुरू किया, जिसके जरिए वह अपनी यात्राओं का वीडियो और अनुभव लोगों से शेयर करते हुए फेमस हो गए.
दुनिया घूमना है
नवांकुर का सपना दुनिया के हर देश की यात्रा करना है. अब तक वह 95 से अधिक देशों की यात्रा कर चुका है. कुछ खास देशों की लिस्ट- नेपाल, मलेशिया, सिंगापुर, रूस, मालदीव, श्रीलंका और जापान जैसे देश शामिल हैं. 2018 में जापान की यात्रा ने पॉपुलरिटी दिलाई है. उनके सब्सक्राइबर्स और कमाई में भारी वृद्धि हुई. नवांकुर मुंबई महाराष्ट्र में रहते हैं, फिलहाल वह आयरलैंड के यात्रा पर हैं. ट्रैवल व्लॉग्स के अलावा एक अन्य चैनल पर सवाल-जवाब वीडियो भी डालते हैं. उनके माता-पिता ने उनकी शुरुआती अंतरराष्ट्रीय यात्राओं में आर्थिक मदद की थी. यूट्यूब पर उनके 17 लाख फॉलोवर्स तो इंस्टाग्राम पर 6 लाख फॉलोवर्स हैं.
इमेज खराब की कोशिश
हालांकि, नवांकुर हाल ही में विवादों में भी आए हैं. 17 मई 2025 को X पर कुछ पोस्ट्स में उन पर ज्योति मल्होत्रा के साथ पाकिस्तान हाई कमीशन जाने और ISI के लिए जासूसी करने का आरोप लगा. हालांकि, नवांकुर ने इन आरोपों का खंडन करते हुए जांच में सहयोग करने की बात कही है. कुछ लोगों ने उनके वीडियो में भारत की आलोचना और गलत नक्शा दिखाने का भी दावा किया, लेकिन उनके समर्थकों का कहना है कि उनकी इमेज खराब करने की कोशिश की जा रही है.
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...
और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
Location :
New Delhi,Delhi