Last Updated:May 18, 2025, 11:40 IST देशवीडियो
जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास नौगाम सेक्टर में हाल ही में तनाव बढ़ने के कारण प्रशासन ने स्थानीय लोगों की सुरक्षा के लिए सामुदायिक बंकर बनाने का काम शुरू कर दिया है. उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में यह कदम स्थानीय लोगों की चिंताओं को देखते हुए उठाया गया है. प्रशासन ने शुरुआत में इस क्षेत्र में सात सामुदायिक बंकरों के निर्माण की शुरुआत की है. स्थानीय लोगों ने बताया कि हाल के तनाव ने उन्हें डरा दिया था, जिसके कारण उन्हें रातों की नींद नहीं आई और गहरी चिंता सताती रही. उन्होंने प्रशासन का आभार जताया कि उनकी चिंताओं को समझा गया और बंकर बनाने का काम शुरू किया गया.