Last Updated:May 18, 2025, 13:18 IST
Viral Video of Foreign Tourist: पोलैंड की टूरिस्ट कासिया ने हिमाचल प्रदेश में ट्रेकिंग के दौरान पीछा करने की घटना का वीडियो शेयर किया. अंजान शख्स ने तस्वीर लेने के बहाने पीछा किया. उन्होंने अपना अनुभव शेयर करते...और पढ़ें

विदेशी के साथ जो हुआ, नहीं होगा विश्वास
Viral Video of Foreign Tourist: इंडिया इन नॉट फर द बिगिनर्स… पोलैंड की एक महिला टूरिस्ट ने अपने ट्रैवल व्लॉग में बताया. उसने हिमाचल प्रदेश में अकेले ट्रेकिंग करते समय खुद के साथ घटी की एक घटना की चर्चा करते हुए बताया. दरअसल, जब वह पहाड़ पर ट्रेक कर रही थी, तब एक अंजान शख्स ने पीछा करते हुए डरा दिया था. महिला ने उस शख्स द्वारा पीछा किए जाने का चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसे देखने के बाद लोगों ने चिंताएं जाहिर की हैं. टूरिस्ट की पहचान कासिया के रूप में हुई है. वह ट्रेवलर और कंटेंट क्रिएटर हैं.
कासिया ने एक वीडियो शेयर किया है. इसमें दिख रहा है कि एक व्यक्ति उनके गेस्ट हाउस से पहाड़ से नीचे उतरते समय तस्वीरें लेने के लिए उनका पीछा कर रहा था. इंस्टाग्राम पर कासिया ने लिखा, ‘मैं अपने गेस्ट हाउस से पहाड़ से नीचे उतर रही थी, तभी इस व्यक्ति ने मुझसे तस्वीर लेने के लिए कहा. मुझे पूरा यकीन था कि वह मुझसे अपनी तस्वीर लेने के लिए कह रहा है, लेकिन पता चला कि वह मेरी तस्वीर लेना चाहता था.’
आगे बात करते हुए उन्होंने बताया, ‘मैंने मना कर दिया, क्योंकि मेरा बातचीत करने और तस्वीरें लेने के लिए रुकने का मन नहीं था…. मैं अपने जोन में रहना चाहता हूं. भारत में इतना समय बिताने और अजनबियों के साथ इतनी सारी सेल्फी लेने के बाद, जिसमें छोटी-छोटी बातें भी शामिल हैं, मुझे वास्तव में ऐसा नहीं लगता कि मैं अब ऐसा करना चाहती हूं…’
कासिया ने आगे बताया, हालांकि, वह व्यक्ति मेरी बात नहीं समझ पाया. हिंदी में चिल्लाते हुए मेरा पीछा करने लगा. मैं डर गई थी, मगर सावधानी बरतते हुए, मैंने अपना कैमरा निकाला और घटना को रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया. मैं तस्वीर नहीं लेना चाहती. क्या तुम मेरा पीछा करना बंद कर सकते हो? मुझे यह पसंद नहीं है…. कहते हुए वह चिल्लाने लगी.
जैसे ही मैंने कैमरा निकाला, वह डर गया और मेरा पीछा करना बंद कर दिया. उन्होंने आगे कहा, ‘इस आदमी की तरह मत बनो. मैं चिड़ियाघर में कोई जानवर नहीं हूं, जिसे देखकर तस्वीरें खींची जाएं, यह बहुत असहज है. और सबसे महत्वपूर्ण बात, जंगल में महिलाओं का पीछा मत करो. यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है. अपने पोस्ट पर कमेंट करते हुए कहा, “मैं भारत में अपने समय का आनंद लेना बंद नहीं करूंगी, सिर्फ़ इसलिए कि एक खौफनाक आदमी ने जंगल में मेरा पीछा किया.
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...
और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
Location :
Shimla,Shimla,Himachal Pradesh