समर वेकेशन में बच्चे को हॉबी कैंप भेजें या नहीं? जानें फायदे और नुकसान

2 hours ago

नई दिल्ली (Summer Vacation Activities for Students). स्कूल स्टूडेंट्स समर वेकेशन यानी गर्मी की छुट्टियों का बेसब्री से इंतजार करते हैं. मई का महीना शुरू होते ही ज्यादातर राज्यों में समर वेकेशन शुरू भी हो गई है. 30-45 दिनों की ये छुट्टियां बच्चों के लिए मजेदार लेकिन कई पेरेंट्स के लिए किसी मुसीबत से कम नहीं होती हैं. कुछ स्कूल समर वेकेशन में समर कैंप की व्यवस्था करते हैं. स्कूल के साथ ही कई प्राइवेट संस्थानों में भी समर कैंप का सेटअप उपलब्ध है.

बच्चे को समर वेकेशन में समर कैंप भेजना एक पर्सनल फैसला है. यह बच्चे की रुचि, उम्र और परिवार की प्राथमिकताओं पर निर्भर करता है (Summer Camps for Kids). अगर आप और बच्चा, दोनों ही कंफर्टेबल हैं तो रोजाना 1 या 2 घंटों के लिए उसे समर कैंप भेजा जा सकता है. बच्चे को समर कैंप में भेजने से पहले वहां का रिव्यू जरूर चेक कर लें. स्कूल के समर कैंप की फीस जमा करने से पहले भी वहां होने वाली एक्टिविटीज की जानकारी जुटा लें.

समर कैंप क्या होते हैं?
हॉबी कैंप यानी समर कैंप समर वेकेशन के दौरान आयोजित विशेष शिविर हैं, जहां बच्चे अपनी रुचि के अनुसार विभिन्न एक्टिविटीज में भाग लेते हैं. ये कैंप आमतौर पर 1-2 हफ्ते या उससे अधिक समय तक चलते हैं. समर कैंप्स क्रिएटिविटी, फिजिकल या इंटेलेक्चुअल स्किल्स विकसित करने पर फोकस्ड होते हैं. कुछ स्पेशल समर कैंप्स आर्ट, पेंटिंग, कोडिंग, रोबोटिक्सि, डांस, म्यूजिक, म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स, सिलाई-कढ़ाई या स्पोर्ट्स पर ही फोकस्ड होते हैं.

यह भी पढ़ें- मजे से बीतेगी समर वेकेशन, बिल्कुल बोर नहीं होंगे बच्चे, करवाएं ये कोर्स, मिलेगा सर्टिफिकेट

समर कैंप में क्या होता है?
हॉबी कैंप में एक्टिविटीज बच्चों की उम्र और कैंप के प्रकार पर निर्भर करती हैं.

क्रिएटिव एक्टिविटीज
आर्ट एंड क्राफ्ट: पेंटिंग, ड्रॉइंग, मिट्टी के बर्तन, पत्तों से आकृतियां बनाना.
म्यूजिक एंड ड्रामा: गायन, म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट सीखना या नाटक प्रस्तुति.
डांस: क्लासिकल, हिप-हॉप या लोक नृत्य.

स्पोर्ट्स और फिजिकल एक्टिविटीज:
स्विमिंग, शतरंज, फुटबॉल, क्रिकेट: शारीरिक फिटनेस और टीम वर्क को बढ़ावा. बच्चे अगर किसी टूर्नामेंट की तैयारी कर रहे हैं तो काफी हेल्पफुल.

साहसिक गतिविधियां: रॉक क्लाइंबिंग, ट्रेकिंग या रोप कोर्स.

इंटेलेक्चुअल और टेक्निकल एक्टिविटीज:
कोडिंग और रोबोटिक्स: प्रोग्रामिंग या रोबोट बनाना.

साइंस एक्सपेरिमेंट: केमिकल एक्सपेरिमेंट, रॉकेट मॉडल या नेचर स्टडी.
पहेलियां और खेल: रीजनिंग और प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स को बढ़ाना.

सोशल एंड लीडरशिप एक्टिविटीज:
टीम-बिल्डिंग गेम्स: सहयोग और कम्युनिकेशन स्किल्स विकसित करना.
परिचय पत्र बनाना: आत्मविश्वास और व्यक्तित्व विकास.
नेतृत्व प्रशिक्षण: बड़े बच्चों के लिए प्रोजेक्ट लीड करना या ग्रुप एक्टिविटीज आयोजित करना.

प्रकृति और पर्यावरण:
पेड़-पौधों की जानकारी, बागवानी या पर्यावरण संरक्षण पर वर्कशॉप.
आउटडोर कैंप में कैंपिंग, स्टारगेजिंग या नेचर वॉक.

समर कैंप के फायदे
हॉबी कैंप बच्चों के लिए कई तरह से लाभकारी हो सकते हैं:

सोशल स्किल्स:
नए दोस्त बनाने और सामाजिक माहौल में घुलने-मिलने का मौका.
विभिन्न उम्र के बच्चों के साथ सहयोग और संचार कौशल विकसित करना.

रचनात्मकता और आत्मविश्वास:
नई गतिविधियों (जैसे पेंटिंग, नृत्य, या कोडिंग) के जरिए क्रिएटिविटी बढ़ती है.
सफलता और तारीफ से कॉन्फिडेंस बढ़ता है.

शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य:
खेल और आउटडोर गतिविधियां शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा देती हैं.
पहेलियां, विज्ञान प्रयोग और रचनात्मक कार्य मेंटल स्टिमुलेशन प्रदान करते हैं.

स्वतंत्रता और जिम्मेदारी:
बच्चे घर से बाहर एक सुरक्षित माहौल में स्वतंत्रता सीखते हैं.
टाइम मैनेजमेंटऔर नियमों का पालन करने की आदत विकसित होती है.

नए कौशल और रुचियां:
बच्चे नई हॉबी (जैसे रोबोटिक्स, शतरंज या कला) खोज सकते हैं, जो भविष्य में उनके करियर का आधार बन सकती हैं.

तनाव में कमी:
खेल और रचनात्मक गतिविधियां तनाव कम करती हैं और खुशी बढ़ाती हैं.

जीवन भर की यादें:
कैंप में बिताए पल और दोस्ती बच्चों के लिए अविस्मरणीय अनुभव बनते हैं.

समर कैंप के नुकसान
अगर बच्चा शर्मीला है और नए माहौल में असहज महसूस करता है तो उसे समर कैंप भेजने से पहले अच्छी तरह से सोच लें. बेहतर रहेगा कि आप उसे कम समय के लिए आस-पास के समर कैंप में भेजकर उसका फीडबैक जानें. अगर बजट आपके लिए एक समस्या है तो भी आप घर में ही बच्चे को एक्टिविटीज में व्यस्त रख सकते हैं. अगर बच्चा पहले से अन्य गतिविधियों (जैसे ट्यूशन या पारिवारिक यात्रा) में व्यस्त है तो भी उसे समर कैंप न भेजें. वहां उसे ज्यादा थकान हो सकती है.

काम की बात
बच्चे की रुचि: बच्चे से पूछें कि वह किस तरह की एक्टिविटीज (खेल, कला, विज्ञान) करना चाहता है. इससे वह कैंप में ज्यादा उत्साहित रहेगा. अपनी इच्छाओं को उस पर न थोपें.

कैंप की क्वॉलिटी: कैंप के प्रशिक्षकों, सुरक्षा उपायों और समीक्षाओं की जांच करें.

अवधि और स्थान: दिन के कैंप (day camps) या रात भर रहने वाले कैंप (overnight camps) में से चुनें. छोटे बच्चों के लिए दिन के कैंप बेहतर हो सकते हैं.

फीस: हर समर कैंप की फीस अलग-अलग होती है. कुछ सामुदायिक केंद्र या स्कूल मुफ्त/किफायती कैंप आयोजित करते हैं.

सिक्योरिटी: बच्चे की सुरक्षा सबसे ऊपर होती है. इसलिए सुनिश्चित करें कि कैंप में प्रशिक्षित स्टाफ, प्राथमिक चिकित्सा और आपातकालीन योजनाएं हों.

यह भी पढ़ें- खेल-खेल में करें पढ़ाई, समर वेकेशन में पूरा होगा सिलेबस, स्कूल में नहीं होगी परेशानी

Read Full Article at Source